Bihar Secondary School Question Bank | Bihar Board Class 12th Physics Question Bank 2012-2023 | BSEB Class 12th Physics Notes (3)

Bihar Secondary School Question Bank | Bihar Board Class 12th Physics Question Bank 2012-2023 | BSEB Class 12th Physics Notes (3)

2020 (A)
भौतिकी (Physics)
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न- संख्या 1 से 42 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को चिन्हित करें।
1. आवेश का विमा होता है
(A) AT
(B) AT-1
(C) A-1T
(D) AT-2
उत्तर – (A) AT
2. ∈0 का मात्रक है
(A) Nm-1
(B) Fm-1
(C) CV-1
(D) F · m
उत्तर – (B) Fm-1
3. निम्नलिखित में किस राशि का मात्रक वोल्ट/मीटर होता है ?
(A) विद्युतीय फलक्स
(B) विद्युतीय विभव
(C) विद्युत धारिता
(D) विद्युतीय क्षेत्र
उत्तर – (D) विद्युतीय क्षेत्र
4. कार्बन प्रतिरोध का कलर कोड में लाल रंग का मान होता है
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
उत्तर – (C) 2
5. ऐमीटर का प्रतिरोध होता है
(A) कम
(B) बड़ा
(C) बहुत कम
(D) बहुत बड़ा
उत्तर – (C) बहुत कम
6. L-R परिपथ की प्रतिबाधा होती है
(A) R + ωL
(B) R2 + ω2L2
(C) √R + ωL
(D) √R2 + ω2L2
उत्तर – (D) √R2 + ω2L2
7. चुम्बक की ज्यामितीय लम्बाई (Lg )तथा चुम्बकीय लम्बाई (Lm) मैं संबंध होता है
(A) Lm = 5/6 Lg
(B) Lm = 6/5 Lg
(C) LmLg
(D) Lm =  2Lg
उत्तर – (A) Lm = 5/6 Lg
8. लॉरेंट्ज बल के लिये कौन-सा व्यंजक सही है
(A) F = q (F+ Vx B)
(B) F = q F+ Vx B
(C) F = q F+ Bx V
(D) F = q (F+ Bx V)
उत्तर – (A) F = q (F+ Vx B)
9. किलोवाट घंटा (kWh) मात्रक है
(A) विद्युत शक्ति का
(B) विद्युत ऊर्जा का
(C) बल-आघूर्ण का
(D) विद्युत धारा का
उत्तर – (B) विद्युत ऊर्जा का
10. आवेशित संधारित्र पर संग्राहक पट्टिका और संघनक पट्टिका के आवेशों का योग होता है 
(A) शून्य
(B) 1 μC
(C) 1C
(D) अनंत
उत्तर – (C) 1C
11. हीरा का अपवर्तनांक करीब होता है 
(A) 1
(B) 1.5
(C) 2.42
(D) 4.14
उत्तर – (C) 2.42
12. दो समान धारिता (C) वाले संधारित्र को समानान्तर क्रम में जोड़ने पर उसकी समतुल्य धारिता होती है।
(A) 2C
(B) C
(C) C/2
(D) 1/2C
उत्तर – (A) 2C
13. एक गर्म तार एम्मीटर मापता है
(A) प्रत्यावर्ती धारा का औसत मान
(B) प्रत्यावर्ती धारा का मूल माध्य-वर्ग मान
(C) प्रत्यावर्ती धारा का तात्कालिक मान
(D) प्रत्यावर्ती धारा का शिखर मान
उत्तर – (B) प्रत्यावर्ती धारा का मूल माध्य-वर्ग मान
14. निकट दृष्टिता दूर करने के लिए व्यवहार किया गया लेंस होता है
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) बेलनाकार
(D) समतल-उत्तल
उत्तर – (A) अवतल
15. यौगिक सूक्ष्मदर्शी की नली की लम्बाई बढ़ाने से आवर्धन क्षमता
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) नहीं बदलती है
(D) शून्य हो जाती है
उत्तर – (B) घटती है
16. 20cm फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता डायोप्टर में होती है 
(A) 4
(B) 5
(C) 3
(D) 2
उत्तर – (B) 5
17. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता के लिए कौन-सा संबंध सही है?
उत्तर – A
18. नमन कोण का मान उत्तरी ध्रुव से विषुवत रेखा की ओर जाने पर 
(A) स्थिर रहता है
(B) बढ़ता है
(C) घटता है
(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है
उत्तर – (C) घटता है
19. y – किरणें की तरह होता है 
(A) – किरणें
(B) B-किरणें
(C) कैथोड किरणें
(D) X-किरणें
उत्तर – (D) X-किरणें
20. कैथोड किरणें होती है
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) प्रोटीन
(D) फोटॉन
उत्तर – (A) इलेक्ट्रॉन
21. इलेक्ट्रॉन-वोल्ट इकाई होती है
(A) आवेश की
(B) विभवांतर की
(C) धारा की
(D) ऊर्जा की
उत्तर – (D) ऊर्जा की
22. प्रकाश का वेग महत्तम होता है
(A) हवा में
(B) शीशा में
(C) पानी में
(D) निर्वात में
उत्तर – (D) निर्वात में
23. प्लांक स्थिरांक की विमा है 
(A) ML2T-1
(B) ML2T-2
(C) MLT-1
(D) MLT-2
उत्तर – (A) ML2T-1
24. 1 amu बराबर होता है
(A) 1.6 x 10-27 kg
(B) 1.6 x 1027 kg
(C) 1.6 x 10-31 kg
(D) 1.6 x 10-19 kg
उत्तर – (A) 1.6 x 10-27 kg
25. रेडियोऐक्टिव परमाणु के लिए कौन-सा संबंध सही है ? 
(A) अर्द्ध-आयु = औसत आयु
(B) अर्द्ध- आयु = 2x औसत आयु
(C) अर्द्ध-आयु = 1.6931 x औसत आयु
(D) अर्द्ध-आयु = 0.6931 x औसत आयु
उत्तर – (D) अर्द्ध-आयु = 0.6931 x औसत आयु
26. दशमिक संख्या 25 का द्विआधारी होता है
(A) (1100)2
(B) (1001)2
(C) (11001)2
(D) (11101)2
उत्तर – (C) (11001)2
27. p – टाइप के अर्द्धचालक में मुख्य धारा वाहक होते हैं
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) छिद्र
(C) फोटॉन
(D) प्रोटॉन
उत्तर – (A) इलेक्ट्रॉन
28. चिन्ह किस गेट को निरुपित करता है ? 
(A) OR
(B) NOR
(C) NAND
(D) AND
उत्तर – (D) AND
29. नाभिक से α- कण उत्सर्जित होने पर परमाणु संख्या कितना से घटता है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर – (B) 2
30. तेजी से चलने वाली β-किरणें हैं
(A) फोटोन
(B) प्रोटॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन
उत्तर – (C) इलेक्ट्रॉन
31. निम्नलिखित नाभिकों में सबसे कम स्थायी है
उत्तर – A
32. नाभिक का घनत्व लगभग होता है
(A) 2.29 x 107 kg m-3
(B) 2.29 x 10-7 kg m-3
(C) 2.29 x 1017 kg m-3
(D) 2.29 x 10-17 kg m-3
उत्तर – (C) 2.29 x 1017 kg m-3
33. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम में कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में होती है ?
(A) लाइमन श्रेणी
(B) बामर श्रेणी
(C) पाश्चन श्रेणी
(D) ब्रैकेट श्रेणी
उत्तर – (B) बामर श्रेणी
34. किसी m द्रव्यमान के V वेग से गतिमान कण का तरंगदैर्ध्य होता है
(A) λ = mV/h
(B) λ = h/mV
(C) λ = h · mV
(D) λ = mV/h2
उत्तर – (B) λ = h/mV
35. व्यतिकरण फ्रिंज की चौड़ाई होती है
(A) β = Dλ/d
(B) β = d/Dλ
(C) B = dλ/D
(D) B = d · Dλ
उत्तर – (A) β = Dλ/d
36. प्रकाशिक पथ बराबर होता है 
(A) अपवर्तनांक x पथ-लम्बाई
(B) अपवर्तनांक / पथ-लम्बाई
(C) पथ-लम्बाई / अपवर्तनांक
(D) अपवर्तनांक x पथ-लम्बाई /2
उत्तर – (A) अपवर्तनांक x पथ-लम्बाई
37. विद्युत चुम्बकीय तरंगों की प्रकृति होती हैं
(A)अनुप्रस्थ आनंद हरिया
(B)अनुधैर्य
(C) अनुप्रस्थ और अनुदैर्घ्य दोनों
(D) यांत्रिक
उत्तर – (C) अनुप्रस्थ और अनुदैर्घ्य दोनों
38. निम्नलिखित में कौन विद्युत चुम्बकीय तरंग नहीं है ?
(A) प्रकाश तरंगें
(B) X-किरणें
(C) ध्वनि तरंगें
(D) अवरक्त किरणें
उत्तर – (C) ध्वनि तरंगें
39. लोहा होता है
(A) अनुचुम्बकीय
(B) प्रतिचुम्बकीय
(C) लौह चुम्बकीय
(D) अचुम्बकीय
उत्तर – (C) लौह चुम्बकीय
40. अपचायी ट्रांसफॉर्मर में कौन-सी राशि घटती है?
(A) धारा
(B) वोल्टेज
(C) शक्ति
(D) आवृत्ति
उत्तर – (A) धारा
41. यदि δ किसी जगह का नमन कोण है, तो tan δ का व्यंजन होता है 
(A) BV / BH
(B) BH / BV
(C) BV BH
(D) BV / B2H
उत्तर – (A) BV / BH
42. 1 वोल्ट बराबर होता है
(A) 1 J
(B) 1 JC-1
(C) 1 CJ-1
(D) 1 JC
उत्तर – (B) 1 JC-1
खण्ड-ब (गैर-वस्तुनिष्ठ प्रश्न) 
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. आवेश संरक्षण का सिद्धान्त क्या है ?
उत्तर – आवेश न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट किया जा सकता है बल्कि कुल आवेश संरक्षित रहता है इसे ही आवेश संरक्षण का सिद्धांत कहते हैं।
2. विद्युत क्षेत्र की तीव्रता से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर – किसी विद्युतीय क्षेत्र में कोई एकांक धनावंशित कण जितनी तेजी से विक्षेपित होती है, उसे ही विद्युत क्षेत्र की तीव्रता कहते हैं ।
3. C धारिता वाले संधारित्र को V विभव तक आवेशित किया गया है। इसकी विद्युत ऊर्जा क्या है? 
उत्तर – धारिता = C, विभव = V    ∴ विद्युत-ऊर्जा, U = 1/2 CV2
4. कार्बन प्रतिरोध के कलर कोड से आप क्या समझते हैं ? 
उत्तर – कार्बन प्रतिरोध का कवर कोड : किसी भी मात्रा का प्रतिरोध कार्बन के साथ समुचित बंधन अभिकर्ता को मिलाकर बनाया जाता है। इसका स्वरूप अभिकर्ता को मिलकार बनाया जाता है। इसका स्वरूप बेलनाकार होता है तथा दोनों सिरों पर तार लगे होते हैं जिसे विद्युत परिपथ में आसानी से जोड़ा जा सकता है। प्रतिरोध का मान चार रंगीन पट्टी द्वारा मालूम किया जाता है जो इस बेलनाकार कार्बन प्रतिरोध पर बनी होती है। इस व्यवस्था में उच्च प्रतिरोध प्राप्त करने की व्यवस्था रहती है।
5. फ्लेमिंग के बायें हाथ का नियम लिखें
उत्तर – बाएँ हाथ की तीन अँगुलियों मध्यमा, तर्जनी और अंगूठा को परस्पर लंबवत् इस प्रकार फैलाया जाए कि तर्जनी चुंबकीय क्षेत्र की दिशा और मध्यमा विद्युत धारा की दिशा को संकेत करती है तो अंगूठा कुंडली पर लगनेवाले (वेग) बल को निर्देशित करेगी। इसे ही फ्लेमिंग के बाएँ हाथ का नियम कहते हैं।
6. अन्योन्य प्रेरण से आप क्या समझते हैं ? 
उत्तर – अन्योन्य प्रेरण (Mutual induction) : AC परिपथों का वह गुण जिसके कारण वह विद्युतधारा मान में होनेवाले परिवर्तनों का विरोध करता है, अन्योन्य प्रेरण कहलाता है। इसका प्रतीक L तथा मात्रक हेनरी (H) है।
7. प्रेरणिक प्रतिघात से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर – प्रेरणिक प्रतिघात (Induction reactance) : आवेशन द्वारा उत्पादित बाधा को प्रेरणिक प्रतिघात कहा जाता है। इसे XL द्वारा दर्शाया जाता है।
8. उच्चायी ट्रांसफॉर्मर का उपयोग बतायें। 
उत्तर – उच्चायी ट्रांसफॉर्मर का उपयोग : Alternator द्वारा उत्पन्न उच्च वोल्टता को नियंत्रित करने में।
9. एक छड़ चुम्बक की अक्षीय स्थिति और निरक्षीय स्थिति को समझायें ।
उत्तर – छड़ चुंबक की अक्षीय स्थिति: जब छड़ चुंबक को स्वतंत्र रूप से छोड़ दिया जाता है तो इसका एक सिरा हमेशा उत्तर की ओर रहना चाहता है। इसे ही छड़ चुंबक की अक्षीय स्थिति कहते हैं।
छड़ चुंबक की निरक्षीय स्थिति: जब चुंबक की सिथति अक्ष के लंबवत् होती है तो इसे छड़ चुंबक की निरक्षीय स्थिति कहते हैं।
10. प्रतिचुम्बकीय पदार्थ के दो गुणों को लिखें।
उत्तर – प्रतिचुंबकीय पदार्थ के दो गुण : (i) प्रतिचुंबकीय सामग्री में चुंबकीय क्षेत्रों के लिए एक कमजोर नकारात्मक संवेदनशीलता होती है। (ii) बाहरी चुंबकीय क्षेत्र के प्रभाव में इलेक्ट्रॉन पथों के स्थिरीकरण से डायमैग्नेटिक गुण उत्पन्न होते हैं।
11. पृथ्वी के चुम्बकीय तत्वों से आप क्या समझते हैं ? 
उत्तर – पृथ्वी का चुंबकीय तत्त्व : पृथ्वी के द्वारा उत्पन्न चुंबकीय गुण ही पृथ्वी का चुंबकीय तत्व कहलाती है।
12. विद्युत चुम्बकीय तरंग क्या है? 
उत्तर – विद्युत चुंबकीय तरंगें : वे तरंगें जो त्वरित आवेश से उत्पन्न होती हैं, विद्युत चुंबकीय तरंगें कहलाती हैं। ये Electric field और Magnetic field के बीच कंपन के कारण से उत्पन्न होता है।
13. प्रकाश वर्ष क्या है ? 
उत्तर – प्रकाश वर्ष : प्रकाश द्वारा 1 वर्ष में तय दूरी प्रकाश वर्ष कहलाती है।
14. क्रांतिक कोण और अपवर्तनांक के बीच संबंध स्थापित करें। 
उत्तर – क्रांतिक कोण (Critical angle) : सघन माध्यम में बना वह आपतन कोण जिसके लिए परावर्तन कोण की माप 90° होती है, क्रांतिक कोण कहलाती है। इसे θc द्वारा सूचित किया जाता है।
15. आवर्धन एवं आवर्धन क्षमता में क्या अन्तर है?
उत्तर – आवर्धन एवं आवर्धन क्षमता में अन्तर –
आवर्धन आवर्धन क्षमता
(i) यह प्रतिबिम्ब और वस्तु के आकार का अनुपात है। (i) यह आँख के द्वारा बनाए गए कोण तथा वस्तु द्वारा आँख पर बनाए गए कोण का अनुपात है।
(ii) प्रतिबिम्ब की दूरी बढ़ाने पर इसका मान बढ़ता है। (ii) प्रतिबिम्ब की दूरी बढ़ाने पर इसका मान घटता है।
16. प्रकाश के विवर्तन से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर – प्रकाश का विवर्तन : जब प्रकाश व ध्वनि तरंगें किसी अवरोध से टकराती है तो वे किनारों पर मुड़ जाती है और अवरोधक की ज्यामितीय छाया में प्रवेश कर जाती है। तरंगों के इस प्रकार मुड़ने की घटना को विवर्तन कहते हैं।
17. बोर के स्थायी कक्षा से आप क्या समझते हैं?
उत्तर – परमाणु के चारों ओर का वह वृत्ताकार कक्षा जिसपर इलेक्ट्रॉन चक्कर लगाता है, बोर का स्थायी कक्षा कहलाता है।
18. अर्द्धचालक क्या है ?
उत्तर – अर्द्धचालक (Semiconductor): वे पदार्थ जिनका गुण चालक और अचालक के गुणों का मध्यवर्ती  होता है, अर्द्धचालक कहलाता है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
19. उत्तल सतह के लिए दिए गए सूत्र को स्थापित करें –
उत्तर –
20. तरंग सिद्धान्त के आधार पर प्रकाश के परावर्तन के नियमों को स्थापित करें।
उत्तर –  तरंग सिद्धांत के आधार पर प्रकाश के परावर्तन का सिद्धांत –
तरंग सिद्धांत ‘A‘ की त्रिज्या = Vt
V = तरंग सिद्धांत ‘B‘ का वेग
t = तरंग सिद्धांत ‘B‘ का C तक पहुँचने में लगा समय।
समतल परावर्तक सतह AC पर एक समतल तरंग सिद्धांत AB टकराता है। हाइगेंस सिद्धांत के अनुसार A और B फ्रेश द्वितीय स्रोत हो जाता है और उनका अपना द्वितीयक wavelet संचरित होता है। माना कि समय t पर B पर का विक्षोभ C पर पहुँचता है और यह दूरी Vt है अर्थात् BC = Vt.
इस समय के दौरान, A से विक्षोभ त्रिज्या (Vt) के चाप (arch) पर पहुँचता है। अब, हाइगेंस के तृतीय सिद्धांत के अनुसार, समय t के बाद नया तरंग सिद्धांत उभयनिष्ठ स्पर्शरेखा के द्वारा दिया जाता है। यह उभयनिष्ठ स्पर्श रेखा CD है। अब यह तरंग सिद्धांत समांतर रूप से आगे की ओर गमन करता है। यह समांतर तरंग सिद्धांत C’D’, AE की दिशा में गमन करता है। टकराते हुए तरंग सिद्धांत के द्वारा जो कोण बनता है, वही आपतन कोण (i) है, अर्थात ∠BAC = i I परावर्तित तरंग सिद्धांत DC परावर्तन कोण (r) बनाता है।
21. विभवमापी द्वारा दो सेलों के विद्युत वाहक बलों की तुलना के लिए व्यंजक प्राप्त करें।
उत्तर –
22. विद्युत धारा के प्रवाह के कारण चालक में उत्पन्न ऊष्मा के लिए व्यंजक प्राप्त करें। विद्युत शक्ति क्या है? 
उत्तर – किसी चालक से जब विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो चालक के प्रतिरोध के कारण विद्युत ऊर्जा, ऊष्मीय ऊर्जा (H) में परिवर्तित हो जाती है। इसे जूल के तापन नियम द्वारा दिया जाता है। इस नियम के अनुसार,
(i) ऊष्मीय ऊर्जा (H), विद्युत धारा (I) के वर्ग के अनुक्रमानुपाती होता है। अर्थात् HI2
(ii) ऊष्मीय ऊर्जा (H), चालक तार के प्रतिरोध (R) के अनुक्रमानुपाती होता है। अर्थात् HR
(iii) ऊष्मीय ऊर्जा (H) उस समय (t) के अनुक्रमानुपाती होती है जिस समय तक तार में विद्युतधारा प्रवाहित होती है। अर्थात् Ht
संयुक्त रूप से, HI2 Rt
⇒                 H = k· I2 Rt, K = स्थिरांक
जब              H = 1J, I = 1 A, R = 1Ω तथा t = 1 second
तब               k = 1        ∴   H = I2 RT
विद्युत शक्ति : विद्युत ऊर्जा के उपभुक्त होने की दर को विद्युत शक्ति कहते हैं। इसे P द्वारा सूचित किया जाता है।
P = VIP = I2 R,   P = V2/R
23. निरक्षीय स्थिति में किसी छड़ चुम्बक के कारण चुम्बकीय क्षेत्र के लिए व्यंजक प्राप्त करें। 
उत्तर – निरक्षीय स्थिति में छड़ चुंबक के कारण चुंबकीय क्षेत्र के लिए व्यंजक –
(a) जब छड़ चुंबक का उत्तर ध्रुव पृथ्वी के उत्तर ध्रुव के साथ होपृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का क्षैतिज Component और छड़ चुंबक के चुंबकीय क्षेत्र का क्षैतिज Component एक-दूसरे को उदासीन कर देता है। जिस बिन्दु पर यह उदासीन कर देता है, वह बिन्दु (Neutral point) कहलाता है। माना कि चुंबक के केन्द्र से उदासीन ‘बिन्दु की दूरी ‘r‘ है तो उदासीन बिन्दु पर चुंबक के कारण चुंबकीय क्षेत्र,
24.  p– टाइप तथा n– टाइप के अर्द्धचालक से आप क्या समझते हैं? p-n संयोग डायोड की क्रिया समझाएँ। 
उत्तर – p– टाइप अर्द्धचालक: जब Si तथा Ge अर्द्धचालक में संयोजकता 3 वाले परमाणु, अपद्रव्य के रूप में मिलाये जाते हैं तो ये अर्द्धचालक p-type अर्द्धचालक कहलाते हैं। ये संयोजकता 3 वाले तत्व, आवर्त-सारणी के 13वें समूह से लिए जाते हैं। सामान्यतः ये तत्व Ga, In, Al तथा B है।

n-टाइप अर्द्धचालक : जब Ge तथा Si क्रिस्टल में संयोजकता 5 वाले परमाणु, अपद्रव्य के रूप में मिलाये जाते हैं तो ये अर्द्धचालक n-type अर्द्धचालक कहलाते हैं। ये संयोजकता 5 वाले तत्व आवर्त-सारणी के 15वें समूह से लिए जाते हैं। जैसे P, Sb, As, Bi आदि ।

p-n संधि डायोड की क्रिया : संधि-क्षेत्र में depletion layer की स्थापना के कारण यहाँ एक विभवांतर उत्पन्न हो जाता है। यह विभवांतर इस क्षेत्र में एक विद्युतीय क्षेत्र (Ei) (n-type से p-type की ओर) पैदा करता है। कुछ क्षण बाद यह विद्युतीय क्षेत्र (Ei) इतना प्रबल हो जाता है कि स्वतंत्र आवेशों का एक-दूसरे की ओर विसरण बंद हो जाता है।
2021 (A) 
भौतिकी (Physics)
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
प्रश्न- संख्या 1 से 70 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को चिन्हित करें।
1. प्रकाश वर्ष किस भौतिक राशि का मात्रक है? 
(A) दूरी
(B) समय
(C) ऊर्जा
(D) प्रकाश की तीव्रता
उत्तर – (A) दूरी
2. एक सरल सूक्ष्मदर्शी से बना हुआ प्रतिबिंब होता है
(A) काल्पनिक और सीधा
(B) काल्पनिक और उल्ट
(C) वास्तविक और सीधा
(D) वास्तविक और उल्टा
उत्तर – (A) काल्पनिक और सीधा
3. उत्तल लेंस द्वारा निम्नलिखित में कौन-सा दृष्टि दोष दूर किया जाता है ?
(A) निकट दृष्टिता
(B) दूर-दृष्टिता
(C) जरा दूरदर्शिता
(D) अबिंदुकता
उत्तर – (B) दूर-दृष्टिता
4. वर्ण – विक्षेपण क्षमता के लिए निम्नलिखित में कौन संबंध सही है ?
उत्तर – A
5. निर्वात में प्रकाश का वेग c है। काँच (μ = 3 / 2) में इसका मान होगा
(A) 3c/2
(B) 2c/3
(C) 4c/3
(D) c/2
उत्तर – (B) 2c/3
6. सामान्य समायोजन के लिए खगोलीय दूरदर्शक की लंबाई होती है
(A) ƒo – ƒe
(B) ƒo x ƒe
(C) ƒo / ƒe
(D) ƒo + ƒe
उत्तर – (C) ƒo / ƒe
7. एक स्वस्थ व्यक्ति के आँख के लेंस की फोकस दूरी लगभग होती है
(A) 1mm
(B) 2 cm
(C) 25cm
(D) 1m
उत्तर – (C) 25cm
8. का α-क्षय निम्नलिखित में कौन निरूपित करता है ?
उत्तर – A
9. निम्नलिखित में कौन मौलिक कण नहीं है ?
(A) न्यूट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) α-कण
(D) इलेक्ट्रॉन
उत्तर – (C) α-कण
10. TV प्रसारण के लिए निम्नलिखित में कौन आवृत्ति परास है ?
(A) 30-300 Hz
(B) 30-300kHz
(C) 30-300MHz
(D) 30-300 GHz
उत्तर – (C) 30-300MHz
11. क्षीणता को मापने के लिए निम्नलिखित में कौन मात्रक सही है? 
(A) डेसीबेल
(B) ओम
(C) ऐम्पियर
(D) वोल्ट
उत्तर – (A) डेसीबेल
12. एक p– प्रकार अर्द्धचालक होता है
(A) धनावेशित
(B) ऋणावेशित
(C) अनावेशित
(D) परम शून्य ताप पर अनावेशित लेकिन उच्च तापमानों पर आवेशित
उत्तर – (A) धनावेशित
13. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन की न्यूनतम कक्षीय कोणीय संवेग होता है
(A) h
(B) h/2
(C) h/2π
(D) h
उत्तर – (C) h/2π
14. दाता अपद्रव्य परमाणु की संयोजकता होती है
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर – (A) 3
15. निम्नलिखित में किस भौतिक राशि का पुनर्वितरण प्रकाश का व्यतिकरण होता है ?
(A) आवृत्ति
(B) तीव्रता
(C) तरंगदैर्घ्य
(D) चाल
उत्तर – (B) तीव्रता
16. फोटॉन का विराम-द्रव्यमान होता है
(A) शून्य
(B) अनंत
(C) 9.1 x 10-31 kg
(D) 1.6 x 10-27 kg
उत्तर – (A) शून्य
17. बोर का आवृत्ति शर्त होता है
(A) E1E2 = 1/2 hν
(B) E1E2 = hν
(C) E1E2 = 3hν
(D) E1E2 = 3/2 hν
उत्तर – (B) E1E2 = hν
18. सौर ऊर्जा का स्रोत होता है
(A) नाभिकीय विखण्डन
(B) रासायनिक अभिक्रिया
(C) मूल कणों का विलोपन
(D) नाभिकीय संलयन
उत्तर – (D) नाभिकीय संलयन
19. विद्युत का सबसे अच्छा चालक निम्नलिखित में कौन है ?
(A) चाँदी
(B) ताँबा
(C) सोना
(D) जस्ता
उत्तर – (A) चाँदी
20. NOR- द्वारक का बूलियन व्यंजक होता है
(A) A + B = Y
(B) A¯¯·¯¯B = Y
(C) A · B = Y
(D) A¯¯+¯¯B = Y
उत्तर – (D) A¯¯+¯¯B = Y
21. द्विधारी संख्या (1001)2 की दशमिक संख्या होती है
(A) (12)10
(B) (18)10
(C) (9)10
(D) (25)10
उत्तर – (C) (9)10
22. t समय तक धारा I के प्रवाह के कारण R प्रतिरोध के चालक में उत्पन्न ऊष्मा होती है
(A) I · R · t
(B) I · R2 · t
(C) I2 · R · t
(D) I2 · R2 · t
उत्तर – (C) I2 · R · t
23. 5 tesla (टेसला) का चुंबकीय क्षेत्र बराबर होता है 
(A) 5 x वेबर/(मीटर)2
(B) 5 x 105 वेबर/(मीटर)2
(C) 5 x 102 वेबर/(मीटर)2
(D) 5 x 102 वेबर (मीटर)2
उत्तर – (A) 5 x वेबर/(मीटर)2
24. प्रत्यावर्ती धारा का rms मान (Irms) और प्रत्यावर्ती धारा का शिखर मान (I0) के बीच संबंध होता है
(A) Irms = 0.505I0
(B) Irms = 0.606I0
(C) Irms = 0.707I0
(D) Irms = 0.808I0
उत्तर – (C) Irms = 0.707I0
25. कोणीय आवृत्ति ω वाले प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में L प्रेरकत्व वाले प्रेरक द्वारा उत्पन्न प्रेरणिक प्रतिघात का मान होता है
(A) ω/L
(B) ω · L
(C) 1/ω · L
(D) L
उत्तर – (B) ω · L
26. शक्ति गुणांक के लिए निम्नलिखित में कौन संबंध सही है ?
(A) शक्ति गुणांक = यथार्थ माध्य शक्ति x आभासी माध्य शक्ति
(B) शक्ति गुणांक = आभासी माध्य शक्ति / यथार्थ माध्य शक्ति
(C) शक्ति गुणांक = यथार्थ माध्य शक्ति / आभासी माध्य शक्ति
(D) शक्ति गुणांक = 1/2 [यथार्थ माध्य शक्ति x आभासी माध्य शक्ति]
उत्तर – (C) शक्ति गुणांक = यथार्थ माध्य शक्ति / आभासी माध्य शक्ति
27. कार्बन प्रतिरोध के हरे रंग के कोड का मान है
(A) 4-
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर – (C) 5
28. चुंबकीय क्षेत्र B में V वेग से गतिशील आवेश (q) पर लगने वाले बल का व्यंजक है
(A) Fm = (Vx B)
(B) Fm = q(Bx V)
(C) Fm = (Bx V) / q
(D) Fm = (Vx B) / q
उत्तर – (A) Fm = (Vx B)
29. वोल्टामीटर मापता है
(A) प्रतिरोध
(B) विभवांतर
(C) धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) विभवांतर
30. 1/4π ∈0 का मान होता है
(A) 9 x 109 Nm2c-2
(B) 9 x 10-9 Nm2c-2
(C) 9 x 1012 Nm2c-2
(D) 9 x 10-12 Nm2c-2
उत्तर – (A) 9 x 109 Nm2c-2
31. निम्नलिखित में कौन संबंध सही है ?
(A) E = F/q
(B) E = q F→ 
(C) E = q/F→ 
(D) E = 1/4π ∈0 · q/F
उत्तर – (A) E = F/q
32. विद्युत -विभव बराबर होता है
(A) q/w
(B) w/q
(C) wq
(D) √wq
उत्तर – (A) q/w
33. विद्युतीय द्विध्रुव-आघूर्ण का S.I. मात्रक होता है
(A) cm
(B) cm2
(C) cm-1
(D) cm-2
उत्तर – (A) cm
34. एक फैराड (F) बराबर होता है
(A) 1 CV
(B) 1 CV-1
(C) 1 CV-2
(D) 1 CV2
उत्तर – (B) 1 CV-1
35. आवेशित चालक की स्थितिज ऊर्जा होती है
(A) CV2
(B) 1/2 CV2
(C) 1/3 CV2
(D) 1/4 CV2
उत्तर – (B) 1/2 CV2
36. प्रतिरोधों के समांतर क्रम में निम्नलिखित में कौन राशि समान रहती है ?
(A) विभवांतर
(B) धारा
(C) विभवांतर और धारा दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) विभवांतर
37. एक हेनरी बराबर होता है
(A) 103 mH
(B) 106 mH
(C) 10-3 mH
(D) 10-6 mH
उत्तर – (A) 103 mH
38. रेडियोऐक्टिव तत्व के लिए निम्नलिखित में कौन सही है?
(A) Ta = λ/0.6931
(B) Ta = 1/λ
(C) Ta = (0.6931)λ
(D) Ta = 1/λ2
उत्तर – (C) Ta = (0.6931)λ
39. निम्नलिखित में कौन सही है ?
(A) (1100)2 = (12)10
(B) (1001)2 = (12)10
(C) (1111)2 = (12)10
(D) (1011)2 = (12)10
उत्तर – (A) (1100)2 = (12)10
40. मूल गेट के लिए निम्नलिखित में कौन सही है ?
(A) AND, OR, NOT
(B) AND, OR
(C) NAND, NOR
(D) OR, NOT
उत्तर – (A) AND, OR, NOT
41. निम्नलिखित में कौन आवेशित नहीं है?
(A) फोटॉन
(B) α-कण
(C) β-कण
(D) इलेक्ट्रॉन
उत्तर – (A) फोटॉन
42. कार्बन प्रतिरोध का रंग-कोड में पीला रंग का मान होता है
(A) 1
(C) 3
(B) 2
(D) 4
उत्तर – (D) 4
43. ट्रांसफॉर्मर के लिए निम्नलिखित में कौन सही है ?
(A) यह A.C. को D.C. में बदलता है
(C) यह D.C. को A.C. में बदलता है
(B) यह D.C. वोल्टता को बढ़ाता या घटाता है
(D) यह A.C. वोल्टता को बढ़ाता या घटाता है
उत्तर – (D) यह A.C. वोल्टता को बढ़ाता या घटाता है
44. चुम्बकीय ध्रुव प्राबल्य का S.I. मात्रक है
(A) N
(B) N/Am
(C) Am
(D) Am/N
उत्तर – (C) Am
45. पृथ्वी के चुंबकीय ध्रुव पर नमन कोण का मान होता है
(A) 0°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 180°
उत्तर – (B) 90°
46. निर्वात की चुम्बकीय प्रवृत्ति का मान होता है
(A) 0.5 के बराबर
(B) अनन्त
(C) 1 के बराबर
(D) शून्य
उत्तर – (D) शून्य
47. चुम्बकशीलता ( μ ) के लिए निम्नलिखित में कौन संबंध सही है ?.
(A) μ = H/B
(B) μ = B/H
(C) μ = B · H
(D) μ = (B+H)
उत्तर – (B) μ = B/H
48. चुंबकीय याम्योत्तर में पार्थिव चुंबकीय क्षेत्र B, नमन कोण δ, B का क्षैतिज घटक BH और B का उदग्र घटक BV हो तो निम्नलिखित में कौन सही है?
(A) BHcos δ
(B) BVcos δ
(C) BHB sin δ
(D) BVBH sin δ
उत्तर – (A) BHcos δ
49. विद्युत चुंबकीय तरंग के संचरण की दिशा होती है
(A) E के समानान्तर
(B) B के समानान्तर
(C) B x E→ के समानान्तर
(D) E x B→ के समानान्तर
उत्तर – (D) E x B→ के समानान्तर
50. पदार्थ की प्रतिरोधकता के लिए निम्नलिखित में कौन सही है?
(A) ρ = RA/L
(B) ρ = L/RA
(C) ρ = RL/A
(D) ρ = R · L · A
उत्तर – (A) ρ = RA/L
51. विभव-प्रवणता बराबर होती है 
(A) dx/dV
(B) dx · dV
(C) dV/dx
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) dV/dx
52. विद्युत फ्लक्स का S.I. मात्रक है
(A) ओम-मीटर
(B) एम्पीयर-मीटर
(C) वोल्ट-मीटर
(D) (वोल्ट) (मीटर)-1
उत्तर – (C) वोल्ट-मीटर
53. संबंध Q = ne में निम्नलिखित में कौन n का मान संभव नहीं है ?
(A) 4
(B) 8
(C) 4.2
(D) 100
उत्तर – (C) 4.2
54. एक समांतर पट्टिका संधारित्र की धारिता के लिए निम्नलिखित में कौन सही है?
(A) ε0A/d
(B) ε0d/A
(C) d0A
(D) A0d
उत्तर – (A) ε0A/d
55. विद्युत-परिपथ की शक्ति होती है
(A) V · R
(B) V2 · R
(C) V2 / R
(D) V2 · R · I
उत्तर – (C) V2 / R
56. धारितीय प्रतिघात होता है
(A) w/c
(B) c/w
(C) w · c
(D) 1/wc
उत्तर – (D) 1/wc
57. किसी माध्यम की आपेक्षिक परावैद्युतता (∈r) होती है
(A) ∈/∈0
(B) ∈ x ∈0
(C) ∈ + ∈0
(D) ∈ – ∈0
उत्तर – (A) ∈/∈0
58. एक बिंदु आवेश q से r दूरी पर विद्युत विभव का मान होता है.
(A) 1/4π ∈0 · q/r
(B) 1/4π ∈0 · q/r2
(C) q · r/4π ∈0
(D) 1/4π ∈0 · q2/r
उत्तर – (A) 1/4π ∈0 · q/r
59. आवेश का पृष्ठ- घनत्व बराबर होता है
(A) कुल आवेश x कुल क्षेत्रफल
(B) कुल आवेश / कुल क्षेत्रफल
(C) कुल आवेश / कुल आयतन
(D) कुल आवेश x कुल आयतन
उत्तर – (B) कुल आवेश / कुल क्षेत्रफल
60. पानी का परावैद्युत स्थिरांक होता है
(A) 80
(B) 60
(C) 1
(D) 42.5
उत्तर – (A) 80
61. R त्रिज्या की पृथ्वी की विद्युत-धारिता होती है
(A) R/4π ∈0
(B) 4π ∉0 R
(C) 4π ∉0 /R
(D) 4π ∈0 · R2
उत्तर – (B) 4π ∉0 R
62. एक ऐम्पियर बराबर होता है
(A) 1 कूलोम / 1 सेकेण्ड
(B) 1 कूलोम x 1 सेकेण्ड
(C) 1 वोल्ट x 1 ओम
(D) 1 ओम / 1 वोल्ट
उत्तर – (A) 1 कूलोम / 1 सेकेण्ड
63. विद्युत वाहक बल की इकाई है
(A) न्यूटन
(B) जूल
(C) वोल्ट
(D) न्यूटन प्रति ऐम्पीयर
उत्तर – (C) वोल्ट
64. औसत रंग (पीला रंग) के अपवर्तनांक के लिए निम्नलिखित में कौन सही है ?
(A) μ = μr + μν /2
(B) μ = μr – μν /2
(C) μ = μr /2
(D) μ = μν /2
उत्तर – (A) μ = μr + μν /2
65. समांतर सतह वाली काँच की पट्टी की शक्ति होती है
(A) अनंत
(B) शून्य
(C) 100cm
(D) 10cm
उत्तर – (B) शून्य
66. कोणीय वर्ण – विक्षेपण बराबर होता है
(A) (μν – μr)A
(B) (μν – μr)
(C) (μν + μr)
(D) (μν + μr)A
उत्तर – (A) (μν – μr)A
67. खगोलीय दूरदर्शी के लिए निम्नलिखित में कौन सही है ?
(A) ƒo = ƒe
(B) ƒo > ƒe
(C) ƒo < ƒe
(D) ƒo << ƒe
उत्तर – (B) ƒo > ƒe
68. हवा में εr का मान होता है
(A) शून्य
(B) अनंत
(C) 1
(D) 9 × 109
उत्तर – (C) 1
69. विद्युत क्षेत्र में एक आवेशित कण पर लगने वाला बल का मान होता है
(A) qE
(B) q/E
(C) E/q
(D) √qE
उत्तर – (A) qE
70. चित्र में A और B के बीच समतुल्य धारिता है
(A) C
(B) C/2
(C) 2C
(D) 2/C
उत्तर – (A) C
खण्ड-ब (गैर-वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. चालक की धारिता से आप क्या समझते हैं?
उत्तर – किसी चालक की धारिता उसके आवेश एवं उसके विभव का अनुपात है।
धारिता =आवेश/ विभव
2. आवेश के आयतन घनत्व की परिभाषा दें। इसके S.I. मात्रक को लिखें।
उत्तर – जब आवेश का वितरण वस्तु के आयतन में होता है तो प्रति एकांक आयतन आवेश की मात्रा को आवेश का आयतन घनत्व कहते हैं।
इसका S.I. मात्रक (P) = कुलॉम/मीटर3 (cm-1) होता है।
3. ट्रांसफार्मर के ताम्र-क्षय को समझाएँ ।
उत्तर – ट्रांसफार्मर की कुंडलियों में जब धारा प्रवाहित की जाती है तो ओमीय प्रतिरोध के कारण ट्राँसफार्मर में उष्मा उत्पन्न होती है और इस उष्मा के रूप में इसमें ऊर्जा का क्षय होता है, इस प्रकार की हानि को ताम्र-क्षय कहते हैं ।
4. सौर सेल को समझाएँ ।
उत्तर – सौर सेल वह अर्द्धचालक युक्ति है, जो सूर्य प्रकाश ऊर्जा को विद्युत उर्जा में बदलता है। यह युक्ति फोटोवोल्टिक प्रभाव पर आधालि है। इस सन्धि में p व n क्षेत्र बहुत पतली परत के रूप में होता है,
जिससे कि आपतित प्रकाश ऊर्जा का अल्प भाग सन्धि पर पहुँचने के पूर्व अवशोषित होता है।
5. संपोषी व्यतिकरण की दो आवश्यक शर्तों को लिखें।
उत्तर – संपोषी व्यत्तिकरण की दो आवश्यक शर्तें निम्नलिखित है
(i) व्यतिकरण उत्पन्न करने वाली तरंगों का तरंगदैर्घ्य और उनकी आवृति संख्या समान होनी चाहिए।
(ii) दो तरंगों की कलाओं का अंतर किसी निश्चित बिंदु पर समय के साथ कभी भी बदलना नहीं चाहिए।
6. नेत्र की समंजन क्षमता से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर – अभिनेत्र लेंस की वह क्षमता जिसके कारण वह अपनी फोकस दूरी को समायोजित करके निकट तथा दूरस्थ वस्तुओं को रेटिना पर फोकसित कर लेता है, नेत्र की समंजन क्षमता कहलाती है।
7. बायो- सावर्त नियम को लिखें।
उत्तर – सन् 1820 ई० में बायो तथा सावर्त ने एक धारावाहिक चालक के समीप किसी बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात करने के लिए एक नियम का प्रतिपादन किया जिसे बायो-सावर्त नियम कहते हैं।
8. विद्युत – अनुनाद को समझाएँ ।
उत्तर – भौतिकी में बहुत से तंत्रों (सिस्टमस्) की ऐसी प्रवृति होती है कि वे कुछ आवृतियों पर बहुत अधिक आयाम के साथ दोलन करते हैं। इस स्थिति को अनुनाद कहते हैं।
सभी प्रकार के कम्पनों या तरंगों के साथ अनुनाद की घटना जुड़ी हुई है। अर्थात् यांत्रिक, ध्वनि, विद्युत चुम्बकीय अथवा क्वांटम तरंग फलनों के साथ अनुनाद हो सकती है।
9. NAND- द्वारक को समझाएँ ।
उत्तर – यह मूल लॉजिक Gate NOT Gate तथा AND Gate का संयोग है। इसमें AND Gate के निर्गम को NOT Gate का निवेश बना दिया जाता है। इसका बुलियन व्यंजक y = A‾‾·‾‾B होता है।
10. आवृत्ति मॉडुलन को समझाएँ ।
उत्तर – जब वाहक की तरंग आवृति मूल सिग्नल या मॉडुलक सिग्नल के अनुसार परिवर्तित होता है लेकिन वाहक तरंग का आयाम और कला अपरिवर्तित रहती है तो ऐसे मॉडुलन को आवृति मॉडुलन कहते हैं ।
11. किसी स्थान पर के आभासी नमन कोण से आप क्या समझते हैं?
उत्तर – संस्तर तल तथा उसे काटने वाले काल्पनिक क्षैतिज तल के मध्य का वह कोण जो नमन की वास्तविक दिशा के अतिरिक्त किसी अन्य दिशा में निर्मित होता है, उसे आभासी नमन कोण कहते हैं। यह वास्तविक नमन से सदैव कम होता है।
12. ब्रूस्टर का नियम लिखें।
उत्तर – ब्रूस्टर के नियम के अनुसार एक कोण ऐसा होता है जिस पर परावर्तित प्रकाश पूर्णतया समतल ध्रुवित होता , एक विशेष कोण पर प्रकाश के कंपन आपतन तल के लम्बवत् होते हैं। इसे ध्रुवण कोण कहते हैं। ध्रुवण कोण को बुस्टर कोण भी कहते हैं।
अतः ब्रुस्टर के नियम के अनुसार, μ = tan (i)
यहाँ μ = पारदर्शी माध्यम का अपवर्तनांक, i= ध्रुवण कोण ।
13. अर्द्धचालक से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर – ऐसे पदार्थ जो ना ही तो अच्छे चालक होते हैं और न ही अच्छे कुचालक, मतलब जिनका प्रतिरोध चालक से ज्यादा होता है और कुचालक से कम होता है, ऐसे पदार्थों को अर्द्धचालक कहा जाता है। कुछ धातु जिनका प्रतिरोध बहुत ज्यादा होता है जैसे कि कार्बन सिलिकॉन और जर्मेनियम इनमें कुछ दूसरे पदार्थों की मात्रा मिला दी जाती है जिससे कि यह अर्द्धचालक के रूप में काम करने लगते हैं और इन्हें अर्द्धचालक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
14. द्वितीयक इन्द्रधनुष को समझाएँ ।
उत्तर – मूल रूप से एक इन्द्रधनुष तब बनता है जब अपवर्तन होता है। किरण का फैलाव होता है क्योंकि पानी की छोटी बूँदों द्वारा दो आन्तरिक परावर्तन और दो प्रकाश के अपवर्तन के कारण द्वितीयक इन्द्रधनुष का निर्माण होता है ।
15. बीटा (β) किरणों के दो गुणों को लिखें।
उत्तर – (i) β- किरणों की भेदन क्षमता किरणों से अधिक होती है।
(ii) ये विद्युत और चुम्बकीय क्षेत्रों में विक्षेपित हो जाते हैं।
16. n– प्रकार के अर्द्धचालक को समझाएँ ।
उत्तर – आंततरिक अर्द्धचालक में पंच संयोजी अशुद्धि मिलाने पर वह n – प्रकार के अर्द्धचालक में परिवर्तित हो जाता है। n-प्रकार के अर्द्धचालक में इलेक्ट्रॉन अधिक पाए जाते हैं मतलब इसमें इलेक्ट्रॉन की मात्रा होल से अधिक होती है।
17. किसी सतह पर विद्युत फ्लक्स की परिभाषा दें।
उत्तर – किसी विद्युत क्षेत्र में स्थित किसी पृष्ठ के लम्बवत् गुजरनेवाली वैद्युत बल रेखाओं की संख्या को उस पृष्ठ से सम्बद्ध विद्युत फलक्स कहते हैं। विद्युत फलक्स को ) से प्रदर्शित किया जाता है। यह एक अदिश राशि है अर्थात् इसको व्यक्त करने के लिए सिर्फ परिणाम की आवश्यकता होती है दिशा की नहीं ।
18. चुंबकीय विभव की परिभाषा दें।
उत्तर – चुम्बकीय विभव : इसको विद्युत विभव की तरह परिभाषित कर सकते हैं।
19. प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन के लिए आवश्यक शर्तों को लिखें।
उत्तर –(i) पूर्ण आंतरिक परावर्तन होने के लिए प्रकाश की किरण का सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाना चाहिए क्योंकि सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाने पर ही किरण अभिलंब से दूर हटती है।
(ii) पूर्ण आंतरिक परावर्तन की दूसरी शर्तें हैं सघन माध्यम से विरल माध्यम में जाती हुई प्रकाश की किरण के आपतन कोण का मान क्रांतिक कोण से अधिक होना चाहिए ।
20. पाश्चन श्रेणी से आप क्या समझते हैं?
उत्तर – पाश्चन श्रेणी : इस श्रेणी में निम्न कक्षा का मान 3 होता है। अतः उच्च श्रेणी 4, 5, 6… होगा, इस प्रकार उत्सर्जित तरंग का दरंगदैर्ध्य λ निम्न प्रकार से दिया जा सकता, यानि
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
21. पतले लेंस के लिए नीचे दिया हुआ सूत्र स्थापित करें –

उत्तर – माना कि ABCD एक पतला लेंस है जिसका अपवर्तनांक μ2 तथा मुटाई i  है एवं ऐसा माध्यम में रखा गया है जिसका अपवर्तनांक μ1 है। माना कि इस लेंस के प्रधान अक्ष पर एक बिंदु P है जिससे निकलने वाली एक किरण लेंस के दोनों सतहों पर लंबवत् पड़ती है। यह किरण बिना विचलित हुए आगे चली जाती है। एक दूसरी किरण PM सतह ABC पर आपतित होकर MI’ की ओर अपवर्तित हो जाती है। I‘ सतह ABC के कारण P का प्रतिबिंब है। यह सतह ADC के लिए आभासी वस्तु का कार्य करता है जिसके कारण इसका अंतिम प्रतिबिंब I पर बनता है।

22. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता के लिए व्यंजक प्राप्त करें। 

उत्तर – बनावट-यह दो समाक्षीय उत्तल लेंसों को एक नली में भलीभाँति समायोजित कर बनाया जाता है। जिस लेंस को बिंब (वस्तु) की ओर रखा जाता है, उसकी फोकस दूरी तथा अभिमुख छोटे होते हैं और जिस लेंस को आँख की ओर रखा जाता है, उसकी भी फोकस दूरी छोटी होती है; किंतु अभिमुख चौड़ा होता है। बिंब के निकटवाले लेंस को अभिदृश्यक O तथा आँख के निकटवाले लेंस को नेत्रिका E कहा जाता है। नेत्रिका को नली के भीतर खिसकाकर लेंसों की दूरी बदली जा सकती है तथा पूरी नली को खिसकाकर अभिदृश्यक को वस्तु की ओर या उससे दूर हटाया जा सकता है।

क्रिया – अभिदृश्यक की फोकस दूरी के – मात्र बाहर एक छोटा बिंब AB है। AB का अभिदृश्यक द्वारा बना वास्तविक आवर्धित प्रतिबिंब CD है। CD नेत्रिका के लिए बिंब है। नेत्रिका को इस प्रकार समायोजित किया जाता है कि CD नेत्रिका के फोकस के अंदर बने। तब CD का आवर्धित प्रतिबिंब GF पर बनता है जो आँख से स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी D पर है।
आवर्धन क्षमता – परिभाषा से आवर्धन क्षमता
आवर्धन क्षमता का उच्च मान प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि (i) अभिदृश्यक की फोकस दूरी (fo) कम हो, (ii) नेत्रिका की फोकस दूरी (fe) कम हो तथा (iii) नली की लंबाई (L) अधिक हो।
23. छोटे विद्युतीय – द्विध्रुव के कारण एक बिंदु पर विद्युत विभव के व्यंजक स्थापित करें। 

उत्तर – विद्युत द्विध्रुव ( Electric dipole) : दो समान परिमाण और विपरीत आवेशों की वह व्यवस्था जिसमें दोनों आवेश एक उचित दूरी (2a) पर अवस्थित होती हैं, विद्युत द्विध्रुव कहलाती है।

व्यंजक (Expression) : (i) अक्षीय रेखा पर विद्युत विभव – माना कि द्विध्रुव AB है जिनके बीच की दूरी 2a है। स्पष्टतः द्विध्रुव का आघूर्ण
24. प्रत्यावर्ती धास के वर्ग-माध्य-मूल के लिए व्यंजक ज्ञात करें। 

उत्तर –

प्रत्यावर्ती धारा वह विद्युत धारा जो समय के साथ परिमाण एवं दिशा में बदलता रहता है, प्रत्यावर्ती धारा (ac) कहलाता है। इस धारा का किसी क्षण पर तात्कालिक मान को इस प्रकार निरूपित किया जाता है. 1 = lo sin wt, जहाँ 70 धारा का शिखर मान (peak value) कहलाता है।
प्रत्यावर्ती धारा का औसत मान : प्रत्यावर्तन के आधे आवर्तकाल में उत्पन्न प्रत्यावर्ती धारा के मान के औसत को प्रत्यावर्ती धारा का औसत मान कहते हैं।
यदि धारा का आवर्तकाल T हो तो T = 2π/ω
यदि किसी क्षण तात्क्षणिक धारा I = I0 sin ωt हो तो प्रत्यावर्ती धारा का औसत मान
प्रत्यावर्ती धारा का मूल औसत वर्ग या आभासी मान : प्रत्यावर्ती धारा के पूरे एक चक्र के लिए धारा के वर्ग के औसत के वर्गमूल को धारा का वर्ग माध्य मूल मान कहते हैं। इसे Irmsसे प्रदर्शित करते हैं। धाराओं का ऊष्मीय प्रभाव की दिशा पर निर्भर नहीं करता है। इसी का उपयोग कर प्रत्यावर्ती धारा मापी जाती है। माना कि किसी क्षण तात्क्षणिक धारा I है।
∴ I = I0 sin ωt
अत: एक पूर्ण चक्र में धारा का मूल औसत वर्ग मान Irms का वर्ग होगा l
25. प्रतिचुंबकीय, अनुचुंबकीय और लौहचुंबकीय पदार्थों के गुणों को लिखें। 

उत्तर – प्रतिघुम्बकीय पदार्थ के गुण –

(i) ये पदार्थ शक्तिशाली चुम्बक द्वारा हल्का-सा प्रतिकर्षित होते हैं ।
(ii) इन पदार्थों को शक्तिशाली चुम्बक के ध्रुवों के मध्य लटकाने पर इनकी लम्बाई क्षेत्र के लम्बवत् हो जाती है।
(iii) ये पदार्थ अधिक तीव्रता वाले क्षेत्र से कम तीव्रता वाले क्षेत्र की ओर जाते हैं।
(iv) इन पदार्थों के भी स्थायी चुम्बक नहीं बनाये जा सकते।
(v) इन पदार्थों की चुम्बकशीलता का मान 1 से कम होता है।
(vi) इन पदार्थों की चुम्बकीय प्रवृत्ति ऋणात्मक होती है।
(vii) उदाहरण – बिस्मय, फॉस्फोरस, एण्टिमनी पारा, वायु आदि ।
अनुचुम्बकीय पदार्थों के गुण-
(i) ये पदार्थ शक्तिशाली चुम्बक द्वारा हल्का-सा आकर्षित होते हैं।
(ii) इन पदार्थों को शक्तिशाली चुम्बक के ध्रुवों के मध्य लटकाने पर इनकी लम्बाई क्षेत्र के समान्तर हो जाती है।
(iii) ये पदार्थ कम तीव्रता वाले क्षेत्र से अधिक तीव्रता वाले क्षेत्र की ओर जाते हैं।
(iv) इन पदार्थों के स्थायी चुम्बक नहीं बनाये जा सकते ।
(v) इन पदार्थों की चुम्बकीय प्रवृति धनात्मकं किन्तु कम होती है।
(vi) उदाहरण— मैंगनीज, प्लेटिनम, सोडियम, ऐल्युमिनियम आदि।
लौह- चुम्बकीय पदार्थ के गुण-
(i) ये पदार्थ कम शक्तिशाली चुम्बक द्वारा भी आकर्षित होते हैं।
(ii) इन पदार्थों को किसी भी चुम्बक के ध्रुवों के मध्य लटकाने पर इनकी लम्बाई क्षेत्र के समानान्तर हो जाती है।
(iii) इसका व्यवहार अनुचुम्बकीय के समान होती है।
(iv) इन पदार्थों की आपेक्षिक चुम्बकशीलता का मान बहुत अधिक होता है।
(v) इन पदार्थों के स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं।
(vi) इन पदार्थों की चुम्बकीय प्रवृत्ति धनात्मक एवं अधिकतम होती है।
(vii) उदाहरण – लोहा – इस्पात, निकेल, कोबाल्ट आदि। –
26. रेडियोऐक्टिव पदार्थ की अर्द्ध-आयु और औसत आयु से आप क्या समझते हैं? रेडियोऐक्टिव पदार्थ के लिए विघटन सूत्र (N = N0eλt) स्थापित करें।
उत्तर – रेडियोऐक्टिव पदार्थ की अर्द्ध-आयु- किसी रेडियो सक्रिय पदार्थ की अर्द्ध आयु वह समय है . जिसमें रेडियोसक्रिय पदार्थ के आधा भाग क्षरण हो जाता है।
2022 (A)
भौतिकी (Physics)
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न- संख्या 1 से 70 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को चिन्हित करें।
1. निर्वात का परावैद्युतांक होता है
(A) 8.85 x 10-12 F/m
(B) 8.85 x 10-11 F/m
(C) 8.85 x 1012 F/m
(D) 8.85 x 1011 F/m
उत्तर – (A) 8.85 x 10-12 F/m
2. वैद्युत-द्विध्रुव का S.I. मात्रक होता है
(A) CN
(B) Cm
(C) C
(D) C/m
उत्तर – (B) Cm
3. कूलॉम नियम का सदिश रूप होता है
उत्तर – A
4. किसी चालक की धारिता होती है
(A) C = q · ν
(B) C = ν · q
(C) C = 1/2 q · ν
(D) C = q / ν
उत्तर – (D) C = q / ν
5. आवेशित चालक की ऊर्जा होती है
(A) E = 1/2 CV
(B) B = 1/2 CV2
(C) E = 1/2 C2V
(D) E = C · V
उत्तर – (B) B = 1/2 CV2
6. यदि समान धारिता C1 के n संधारित्र समान्तर क्रम में जोड़े जायें तो तुल्य धारिता होगी
(A) C = n / C1
(B) C = C1 / n
(C) C = nC1
(D) C = n2C1
उत्तर – (C) C = nC1
7. वायु के लिए परावैद्युत सामर्थ्य होता है
(A) 3 x 106 Vm-1
(B) 4 x 106 Vm-1
(C) 5 x 106 Vm-1
(D) 106 Vm-1
उत्तर – (A) 3 x 106 Vm-1
8. किसी बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता होती है
(A) E = Eq
(B) E = F / q
(C) E = 1/2 Fq
(D) E = q / F
उत्तर – (B) E = F / q
9. आवेश का पृष्ठ घनत्व होता है
(A) σ = Q/A
(B) σ = Q/l
(C) σ = Q/V
(D) σ = Q · A
उत्तर – (A) σ = Q/A
10. गोलीय संधारित्र की धारिता होती है
उत्तर – A
11. 1μ2 के बराबर होता है
(A) μ21
(B) μ12
(C) μ2 · μ1
(D) 1/μ1μ2
उत्तर – (A) μ21
12. रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब होता है
(A) वास्तविक एवं सीधा
(B) वास्तविक एवं उलटा
(C) काल्पनिक एवं सीधा
(D) काल्पनिक एवं उलटा
उत्तर – (B) वास्तविक एवं उलटा
13. खगोलीय दूरबीन की आवर्धन क्षमता होती है
(A) ƒo / ƒe
(B) – ƒo / ƒe
(C) – ƒe < ƒo
(D) ƒe / ƒo
उत्तर – (B) – ƒo / ƒe
14. निम्नलिखित में कौन इंद्रधनुष के निर्माण का कारण होता है ?
(A) प्रकीर्णन
(B) विवर्तन
(C) वर्ण-विक्षेपण
(D) अपवर्तन
उत्तर – (C) वर्ण-विक्षेपण
15. सरल सूक्ष्मदर्शी की आवर्धन क्षमता होती है
(A) M = 1 – D
(B) M = 1 + D
(C) M = 1 – ƒ/D
(D) M = 1 + ƒ/D
उत्तर – (B) M = 1 + D
16. संपर्कित दो लेंसों की शक्ति होती है
(A) P = P1 + P2
(B) P = P1 x P2
(C) P = P1 / P2
(D) P = P1 (P2 + P1)
उत्तर – (A) P = P1 + P2
17. यदि μg = 3/2 और μw = 4/3 तब wμg होता है 
(A) 2
(B) 1/2
(C) 9/8
(D) 8/9
उत्तर – (C) 9/8
18. काँच के लिए क्रांतिक कोण होता है
(A) 20°
(B) 30°
(C) 48°
(D) 42° (लगभग)
उत्तर – (D) 42° (लगभग)
19. विद्युत- चुंबकीय तरंगों की प्रकृति होती है
(A) अनुप्रस्थ
(B) अनुदैर्ध्य
(C) (A) और (B) दोनों
(D) विद्युतीय
उत्तर – (A) अनुप्रस्थ
20. त्रिपार्श्व के पदार्थ का अपवर्तनांक होता है
उत्तर – C
21. प्रकाशीय पथ के बराबर होता है
(A) अपवर्तनांक x पथ की लंबाई
(B) अपवर्तनांक / पथ की लंबाई
(C) पथ की लंबाई
(D) पथ की लंबाई / अपवर्तनांक
उत्तर – (A) अपवर्तनांक x पथ की लंबाई
22. 4 डायोप्टर क्षमता वाले लेंस की फोकस दूरी होती है
(A) 0.25m
(B) 0.25cm
(C) 0.35m
(D) 0.35 cm
उत्तर – (A) 0.25m
23. निम्नलिखित में कौन वर्ण-विक्षेपण क्षमता के लिए सही है ?
(A) w = μν – μr / μy – 1
(B) w = μr – μν / μy – 1
(C) w = μy – 1 / μν – μr
(D) w = μy – 1 / μr – μν
उत्तर – (A) w = μν – μr / μy – 1
24. यदि काँच के एक लेंस (μ = 3/2) की हवा में फोकस दूरी ƒa हो और पानी (μ = 4/3) में ƒw हो तो 
(A) ƒw = ƒa
(B) ƒw = 2 ƒa
(C) ƒw = 3 ƒa
(D) ƒw = 4 ƒa
उत्तर –
25. निम्नलिखित में कौन संबंध प्रकीणिर्त प्रकाश की तीव्रता (I) और प्रकाश के तरंगदैर्घ्य  (λ) के लिए सही है ? 
(A) I = 1/λ
(B) I ∝ 1/λ2
(C) I ∝ 1/λ3
(D) I ∝ 1/λ4
उत्तर – (D) I ∝ 1/λ4
26. निम्नलिखित में कौन इलेक्ट्रॉन पर आवेश के लिए सही है ?
(A) e = 1.602 x 10-16 C
(B) e = 1.602 x 10-17 C
(C) e = 1.602 x 10-18 C
(D) e = 1.602 x 10-19 C
उत्तर – (D) e = 1.602 x 10-19 C
27. निम्नलिखित में कौन सोडियम का कार्य फलन होता है ?
(A) Φ0 = 2.55 eV
(B) Φ0 = 2.65 eV
(C) Φ0 = 2.75 eV
(D) Φ0 = 2.85 eV
उत्तर – (B) Φ0 = 2.65 eV
28. नाभिक में न्यूट्रॉनों की संख्या होती है
(A) A + Z
(B) AZ
(C) Z = A/2
(D) Z
उत्तर – (B) AZ
29. निम्नलिखित में कौन संबंध द्रव्यमान और ऊर्जा के लिए सही है ?
(A) m = E
(B) m2 = E
(C) mc2 = E
(D) m = √E/2
उत्तर – (C) mc2 = E
30. दशमिक संख्या (8)10 की द्विआधारी संख्या होती है
(A) (1000)2
(B) (1001)2
(C) (111)2
(D) (110)2
उत्तर – (A) (1000)2
31. NAND गेट का संकेत होता है
उत्तर – D
32. अर्द्धआयु काल T1/2 एवं क्षय नियतांक में संबंध होता है
(A) T1/2 = 0.693/λ
(B) T1/2 = λ/0.693
(C) T1/2 = 0.693λ
(D) T1/2 = 0.693λ2
उत्तर – (A) T1/2 = 0.693/λ
33. निम्नलिखित में कौन α-कण के लिए सही है ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) विद्युत-चुंबकीय विकिरण
(C) हीलियम नाभिक
(D) हाइड्रोजन नाभिक
उत्तर – (C) हीलियम नाभिक
34. निम्नलिखित में कौन समीकरण सही है ?
उत्तर – C
35. निम्नलिखित में कौन बायो-सावर्ट नियम के सदिश समीकरण का सही रूप है ?
उत्तर – C
36. विद्युत तीव्रता का SI मात्रक है ?
(A) NC
(B) N/C
(C) NC2
(D) N/C2
उत्तर – (B) N/C
37. निम्नलिखित में धारा-घनत्व के लिए कौन सही है ?
(A) J = I · A
(B) J = I/A
(C) J = A/I
(D) J = I2A
उत्तर – (B) J = I/A
38. निम्नलिखित में गतिशीलता के लिए कौन सही है ?
(A) μ = Vd/E
(B) μ = E/Vd
(C) μ = Vd · E
(D) μ = E2· Vd
उत्तर – (A) μ = Vd/E
39. निम्नलिखित में कौन सही है ?
(A) 1 watt = 1 Js-1
(B) 1 watt = 1 Vs-1
(C) 1 watt = 1 sV-1
(D) 1 watt = 1 Fs-1
उत्तर – (A) 1 watt = 1 Js-1
40. नीला रंग के लिए कार्बन प्रतिरोध का कलर कोड होता है
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर – (D) 6
41. एम्पियर घंटा मात्रक होता है
(A) शक्ति का
(B) आवेश का
(C) ऊर्जा का
(D) विभवांतर का
उत्तर – (B) आवेश का
42. निम्नलिखित में लॉरेंट्ज बल के लिए कौन सही है ?
उत्तर – A
43. पृथ्वी के पृष्ठ पर B का मान होता है
(A) 10-1 टेसला
(B) 10-2 टेसला
(C) 10-3 टेसला
(D) 10-5 टेसला
उत्तर – (C) 10-3 टेसला
44. धारावाही कुंडली का विद्युत चुंबकीय आघूर्ण होता है
उत्तर – C
45. निम्नलिखित में कौन गैलवेनोमीटर नियतांक के लिए सही है ?
(A) C/NAB
(B) C(B)/NA
(C) C(A/NB)
(D) C(N/AB)
उत्तर – (A) C/NAB
46. आदर्श ऐमीटर का प्रतिरोध होता है
(A) अनन्त
(B) शून्य
(C) 100 ओम
(D) विभवान्तर का
उत्तर – (B) शून्य
47. चुंबकीय फ्लक्स का S.I. मात्रक होता है
(A) वेबर
(B) वॉट
(C) टेसला
(D) 50 ओम
उत्तर – (A) वेबर
48. लेंज का नियम किसके संरक्षण के सिद्धांत का परिणाम है ?
(A) धारा
(B) संवेग
(C) ऊर्जा
(D) आवेश
उत्तर – (C) ऊर्जा
49. प्रेरणिक प्रतिघात होता है
(A) XL = 2πƒL
(B) XL = 2πƒ2L
(C) XL = 2πƒL2
(D) XL = 2πƒ2L2
उत्तर – (A) XL = 2πƒL
50. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में यथार्थ माध्य शक्ति का व्यंजक होता है
(A) Pav = Frms cos Φ
(B) Pav = Irms cos Φ
(C) Pav = Erms Irms sin Φ
(D) Pav = Erms Irms cos Φ
उत्तर – (D) Pav = Erms Irms cos Φ
51. शक्ति गुणांक के बराबर होता है
(A) R/Z
(B) Z/R
(C) R · Z
(D) W · L
उत्तर – (A) R/Z
52. (L-R) परिपथ में कलांतर होता है
उत्तर – C
53. ट्रांसफॉर्मर में परिणमन अनुपात होता है
(A) VS/VP
(B) VP/VS
(C) 1/VS · VP
(D) 1/ IS · IP
उत्तर – (A) VS/VP
54. R.C. का विमीय सूत्र होता है
(A) M L0T-1
(B) M0L0T-2
(C) M0L0T0
(D) M0L0T
उत्तर – (D) M0L0T
55. ध्रुव प्राबल्य का S.I. मात्रक होता है
(A) Am-1
(B) Am-2
(C) Am
(D) Fm
उत्तर – (A) Am-1
56. एकसमान चुंबकीय क्षेत्र में चुंबक के विक्षेपण में किया गया कार्य होता है
(A) W = MB (1-sin θ)
(B) W = MB sin θ
(C) W = MB (1-cos θ)
(D) W = MB cos θ
उत्तर – (C) W = MB (1-cos θ)
57. निम्नलिखित में छोटे चुंबक के लिए कौन सही है ?
(A) (B)अक्षीय = (B)निरक्षीय
(B) (B)अक्षीय = 2(B)निरक्षीय
(C) (B)निरक्षीय= 2(B)अक्षीय
(D) (B)अक्षीय = 3(B)निरक्षीय
उत्तर – (B) (B)अक्षीय = 2(B)निरक्षीय
58. एकसमान चुंबकीय क्षेत्र में दोलनशील चुंबक के आवर्तकाल का व्यंजक होता है
उत्तर – B
59. निम्नलिखित में कौन संबंध पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र (BH) और चुंबकीय सूई की आवृत्ति (n) के लिए सही है?
(A) n2BH
(B) nBH
(C) n ∝ B2H
(D) n2 ∝ 1/BH
उत्तर – (A) n2BH
60. निम्नलिखित में कौन टैंजेंट नियम के लिए सही है ?
(A) B = BH tan θ
(B) B = B2H tan θ
(C) B = √BH tan θ
(D) B = BH tan2 θ
उत्तर – (A) B = BH tan θ
61. आपेक्षिक चुंबकशीलता बराबर होता है
(A) μ/μ0 = μr के 
(B) μ0/μ = μr के
(C) μr = μ · μ0 के
(D) √μ0μ = μr के
उत्तर – (A) μ/μ0 = μr के 
62. निम्नलिखित में कौन संबंध सही है?
उत्तर – A
63. निम्नलिखित में कौन निर्वात में विद्युत चुंबकीय तरंग की चाल के लिए सही है?
उत्तर – C
64. निम्नलिखित में कौन विद्युत चुंबकीय तरंग नहीं है ?
(A) प्रकाश तरंगें
(B) X-किरणें
(C) ध्वनि तरंगें
(D) अवरक्त किरणें
उत्तर – (C) ध्वनि तरंगें
65. पारदर्शी माध्यम हीरा के लिए क्रांतिक कोण होता है
(A) 48.75°
(B) 41.14°
(C) 37.31°
(D) 24.41°
उत्तर – (D) 24.41°
66. फोटॉन की ऊर्जा बराबर होता है
(A) hν
(B) h
(C) √hν
(D) √h
उत्तर – (A) hν
67. चुंबकन क्षेत्र की तीव्रता (H) के बराबर होता है
(A) B00
(B) μ0/B0
(C) B0μ0
(D) √B0μ0
उत्तर – (A) B00
68. निम्नलिखित में कौन उच्चायी ट्रांसफॉर्मर के लिए सही है ?
(A) Vs < Vp
(B) Vs > Vp
(C) Vs = Vp
(D) Vs << Vp
उत्तर – (B) Vs > Vp
69. दिष्ट धारा के लिए प्रेरणिक प्रतिघात होता है
(A) शून्य
(B) अनन्त
(C) ωL
(D) 1/ωL
उत्तर – (A) शून्य
70. धारावाही कुंडली का विद्युत चुंबकीय आघूर्ण होता है
उत्तर – A
खण्ड-ब (गैर-वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. माध्यम के अपवर्तनांक से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर – प्रकाश का मुक्त अंतरिक्ष में वेंग और दूसरे माध्यम में प्रकाश के वेग का अनुपात उस माध्यम का अपवर्तनांक कहलाता है। सूत्र के रूप में,
 n = c
जहाँ, c = प्रकाश की निर्वात में चाल
ν = प्रकाश की माध्यम में चाल
2. तरंगाग्र की परिभाषा लिखें।
उत्तर – तरंगाग्र – किसी क्षण की वह सतह जिस पर स्थित सभी कण समान कला में कंपन करते हैं, तरंगाग्र कहलाती है।
3. प्रकाश के वर्ण-विक्षेपण को समझाएँ ।
उत्तर – श्वेत प्रकाश का अपने अवयवी रंगों के क्रम में वियोजित होने की घटना को प्रकाश का वर्ण विक्षेपण कहते हैं।
4. प्रकाश के विवर्तन से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर – जब प्रकाश के मार्ग में कोई अवरोधक रख दी जाए तो प्रकाश उसके किनारों से टकराकर मुड़ जाती है, उसे प्रकाश का विवर्तन कहते हैं।
5. विद्युत चुंबकीय तरंग क्या है?
उत्तर – वे तरंगे जिन्हें संचरित होने के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है, उन्हें विद्युत चुम्बकीय तरंग कहते हैं ।
6. लॉरेंट्ज बल क्या है ?
उत्तर – जब कोई आवेशित कण चुंबकीय क्षेत्र में गति करता है, तो आवेशित कण पर एक बल कार्य करता है, इस बल को ही लॉरेंट्ज बल कहते हैं।
7. चुंबकीय आघूर्ण को समझाएँ ।
उत्तर – किसी चुंबक के ध्रुव सामर्थ्य तथा उसके प्रभावी लंबाई के गुणनफल को उस चुंबक की चुम्बकीय आघूर्ण कहते हैं।
τ =m × 2l
8. नमन कोण की परिभाषा लिखें।
उत्तर – पृथ्वी के किसी बिंदु पर चुंबकीय क्षेत्र क्षैतिज के साथ जो कोण बनाता है, उसे ही नमन कोण कहते हैं।
9. चुंबक की अक्षीय स्थिति से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर – जब किसी बिंदु जिस पर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात करनी हो, वह चुंबकीय अक्ष पर ही स्थित हो तो इस स्थिति को अक्षीय स्थिति कहते हैं।
10. विद्युतीय विभव की परिभाषा लिखें।
उत्तर – किसी विद्युत क्षेत्र में किसी एकांक धनावेश को अनंत से किसी बिंदु तक लाने में किया गया कार्य विद्युतीय विभव कहलाता है।
11. चुंबकीय फ्लक्स की परिभाषा एवं S.I. मात्रक लिखें।
उत्तर – किसी चुंबकीय क्षेत्र में स्थित किसी क्षेत्रफल से लंबवत गुजरने वाले कुल बल रेखाओं की संख्या को चुंबकीय फ्लक्स कहते हैं ।
सूत्र है, dΦ = BdA
S.I. मात्रक = Wb (वेबर)
12. NOT तथा OR गेट की सत्यता सारणी तथा बूलियन व्यंजक लिखें।
उत्तर –
13. आवेश संरक्षण का सिद्धांत क्या है ?
उत्तर – आवेश संरक्षण का सिद्धांत –  आवेश संरक्षण एक भौतिक नियम है जिसके अनुसार एक निश्चित आयतन में विद्युत आवेश में कुल अंतर उत्साह में प्रवेश करने वाले आवेश और उस आयतन के निर्गत आदेश के अंतर के बराबर होता है ।
14. आभासी नमन से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर –
15. धारितीय प्रतिघात को समझाएँ ।
उत्तर – संधारित्र का वह प्रतिरोध जो परिपथ में बह रही धारा का विरोध करे, उसे धारितीय प्रतिघात कहते हैं।
Xc = 1/Wc
16. नारंगी और पीला रंगों के लिए कार्बन प्रतिरोध का कलर कोड लिखें।
उत्तर – नारंगी का कार्बन प्रतिरोध का कलर कोड = 3
पीला रंग का कार्बन प्रतिरोध का कलर कोड = 4
17. विभवमापी के दो उपयोगों को लिखें।
उत्तर – विभवमापी के दो उपयोग है –
(i) इसका उपयोग विद्युत वाहक बल (emf) ज्ञात करने के लिए
(ii) आंतरिक प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए विभवमापी का प्रयोग किया जाता है।
18. प्रतिरोधकों के समांतर क्रम के संयोजन को समझाएँ ।
उत्तर – जब दो या दो से अधिक प्रतिरोधों को इस प्रकार से संयोजित किया जाए की प्रत्येक प्रतिरोध के सरों पर विभवांतर का मान समान हो, प्रतिरोधों के इस प्रकार के संयोजन को समांतर क्रम संयोजन कहते हैं।
19. एल्फा (α) किरणों के दो गुणों को लिखें।
उत्तर – एल्फा (α) किरणों के दो गुण हैं –
(i) a विकिरण चाल = c/10
(ii) ये विद्युत तथा चुम्बकीय दोनों क्षेत्रों से विक्षेपित होती है।
20. द्विआधारी अंक पद्धति को समझाएँ ।
उत्तर – द्विआधारी अंकन पद्धति में केवल 2 ही संख्याएँ होती हैं 0 और 1 और यह स्थानीय मान पद्धति पर काम करती है, जिसमें 0 का मतलब low या off है और 1 का मतलब High या ON होता है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
21. संपर्क में रखे दो लेंसों की समतुल्य फोकस दूरी का व्यंजक प्राप्त करें ।
उत्तर –
22. व्यतिकरण फ्रिंज की चौड़ाई का व्यंजक स्थापित करें।
उत्तर – प्रकाश का व्यतिकरण: एक ही दिशा में संचरित दो कला संबद्ध प्रकाश तरंगें जब एक-दूसरे पर अध्यारोपित होती हैं तो परिणामी प्रदीप्ति घनत्व का मान प्रत्येक बिंदुओं पर भिन्न-भिन्न होता है । इस घटना को प्रकाश का व्यतिकरण कहते हैं। जिस बिंदु पर प्रदीप्ति घनत्व का मान अधिकतम होता है उस स्थान पर के व्यतिकरण को संपोषी व्यतिकरण एवं जिस बिंदु पर प्रदीप्ति घनत्व का मान न्यूनतम होता है उस बिंदु पर के व्यतिकरण को विनाशी व्यतिकरण कहते हैं।
इस प्रकार यह स्पष्ट हो जाता है कि fringe width का मान प्रत्येक स्थिति में नियत रहता है।
23. ट्रांसफॉर्मर की बनावट, क्रिया और उपयोगों को समझाएँ ।
उत्तर – ट्रांसफॉर्मर (Transformer) : वह युक्ति जो प्रत्यावर्ती धारा (A.C.) के विभव ( potential) को परिवर्तित करने में प्रयुक्त होता है, ट्रांसफॉर्मर कहलाता है।
सिद्धांत : ट्रांसफार्मर अन्योनय प्रेरण (Mutual indication)  के सिद्धांत पर कार्य करता है यह उच्च
विभववाली कम (low) प्रत्यावर्ती धारा को निम्न विभववाली उच्च धारा में या निम्न विभव वाले उच्च (high) प्रत्यावर्ती धारा को उच्च विभव वाले निम्न (low) धारा में परिवर्तित करने का कार्य करता है ।
बनावट ( Consruction) : ट्रांसफॉर्मर में दो कुंडली होती है जो एक ही लोहा- सिलिकॉन क्रोड पर विसंपाहित रूप से लिपटी रहती है। ये तार आपस में तथा क्रोड से पृथक्कृत (isolated) रहते हैं। जिस कुंडली (coil) से धारा प्रवेश करती है या जिस कुंडली की स्रोत से जोड़ा जाता है उसे प्राथमिक कुंडली कहते हैं। जिस कुंडली से बाह्य परिपथ को ऊर्जा दी जाती है उसे द्वितीयक कुंडली कहते हैं।
बनावट के अनुसार ट्रांसफॉर्मर के दो प्रकार होते हैं—
(i) क्रोड प्रकार (Core type) : इस प्रकार के ट्रांसफॉर्मर में लोहे के क्रोड के अधिकांश भाग को कुंडलियाँ घेरे रहती हैं। भंवर धाराओं (eddy currents) को कम करने के लिए लोहे के क्रोड को पटलीय (laminated) बनाया जाता है। इन्हें एक के ऊपर एक इस प्रकार से रखी जाती है कि वे एक-दूसरे से पृथक्कृत (isolated) रहे। इससे भंवर धाराओं में कमी होती है तथा ऊर्जा का ह्रास कम होता है।
(ii) कोश प्रकार (Shell type) : इस प्रकार के ट्रांसफॉर्मर में कुंडलियाँ लोहे के क्रोड का अधिकांश भाग घेरती है। इसमें दो प्रकार का चुंबकीय परिपथ बनता है जो एक-दूसरे के समांतर होते हैं।
क्रियाविधि (Working) : प्राथमिक कुंडली जब परिवर्तित वोल्टेज स्रोत से जोड़ी जाती है तो इससे प्रवाहित परिवर्तित धारा कुंडली में परिवर्तित चुंबकीय फ्लक्स उत्पन्न करता है। ये परिवर्तित चुंबकीय फ्लक्स द्वितीयक कुंडली में ग्रंथित (linkage) होकर उसमें प्रेरित विद्युत वाहक बल उत्पन्न करते हैं ।
24. धारा के प्रवाह के कारण चालक में उत्पन्न ऊष्मा के लिए व्यंजक स्थापित करें। विद्युत शक्ति और विद्युत ऊर्जा से आप क्या समझते हैं?
उत्तर –
25. निरक्षीय स्थिति में किसी चुंबक का चुंबकीय क्षेत्र के लिए व्यंजक स्थापित करें |
उत्तर –
26. गॉस के प्रमेय को लिखें और इसे प्रमाणित करें।
उत्तर –  गॉस प्रमेय विद्युत क्षेत्र में किसी बंद तल से होकर गुजरने वाला कुल विद्युत फ्लक्स तल के भीतर उपस्थित आवेश का 1/∈0 गुणा होता है, जहाँ ∈0 = निर्वात की परावैद्युतता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *