Bihar Secondary School Question Bank | Bihar Board Class 12th Chemistry Question Bank 2012-2023 | BSEB Class 12th Chemistry Notes (2)

Bihar Secondary School Question Bank | Bihar Board Class 12th Chemistry Question Bank 2012-2023 | BSEB Class 12th Chemistry Notes (2)

2017 (A)
रसायनशास्त्र (Chemistry ) 
खण्ड-I (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
निम्नलिखित प्रश्न- संख्या 1 से 28 तक के प्रत्येक प्रश्न के लिए एक ही विकल्प सही हैप्रत्येक प्रश्न से सही उत्तर, उत्तर पत्र में चिह्नित करें। 
1. निम्नलिखित में कौन ऑक्साइड धातु की तरह विद्युतीय गुण दर्शाता है ? 
(A) SiO2
(B) MgO
(C) SO2 (S)
(D) CrO2
उत्तर – (D) CrO2
2. निम्नलिखित में कौन बेरवादार ठोस है ?
(A) Graphite (C)
(B) Quartz Glass (SiO2)
(C) Chrome Alum
(D) Silicon Carbide (SiC)
उत्तर – (B) Quartz Glass (SiO2
3. निम्नलिखित जलीय घोल में किसका क्वथनांक अधिकतम होगा ? 
(A) 1.0 M NaOH
(B) 1.0 M Na2SO4
(C) 1.0 M NH4NO3
(D) 1.0 M KNO3
उत्तर – (B) 1.0 M Na2SO4
4. एक घोल जिसका परासरण दाब 300 K पर 0.0821 वायुमंडल है। इस घोल का सान्द्रण क्या होगा ?
(A) 0.66 M
(B) 0.32 M
(C) 0.066 M
(D) 0.033 M
उत्तर – (D) 0.033 M
5. HCI एवं H2O के स्थिरक्वाथी मिश्रण में होगा
(A) 48% HCl
(B) 22.2% HCl
(C) 36% HCl
(D) 20.2% HCI
उत्तर – (D) 20.2% HCI
6. एक फराडे विद्युत धारा प्रवाहित करने पर प्राप्त मात्रा बराबर होगी 
(A) एक ग्राम समतुल्य
(B) एक ग्राम मोल
(C) विद्युत् रासायनिक तुल्यांक
(D) आधा ग्राम समतुल्यांक
उत्तर – (A) एक ग्राम समतुल्य
7. किसी वस्तु के प्रतिक्रिया करने का दर निर्भर करता है
(A) परमाणु भार
(B) समतुल्य भार
(C) अणु भार
(D) सक्रिय भार
उत्तर – (D) सक्रिय भार
8. शून्य कोटि अभिक्रिया के लिए
(A) t1/2a
(B) t1/2 ∝ 1/a
(C) t1/2a2
(D) t1/2 ∝ 1/a2
उत्तर – (A) t1/2a
9. उत्प्रेरक एक वस्तु है जो
(A) उत्पाद के साम्यावस्था सान्द्रण को बढ़ा देता है।
(B) प्रतिक्रिया के साम्यावस्था स्थिरांक को परिवर्तित कर देता है ।
(C) साम्यावस्था प्राप्त करने के समय को कम कर देता है।
(D) प्रतिक्रिया में ऊर्जा प्रदान करता है।
उत्तर – (C) साम्यावस्था प्राप्त करने के समय को कम कर देता है।
10. सल्फाइड अयस्कों को सामान्यतः से संकेन्द्रित करते हैं।
(A) फेन उत्प्लावन विधि
(B) जारण
(C) गुरुत्वाकर्षण
(D) कार्बन के द्वारा अवकरण
उत्तर – (A) फेन उत्प्लावन विधि
11. निम्नलिखित में त्रि-भस्मीय कौन है ?
(A) H3PO2
(B) H3PO3
(C) H4P2O7
(D) H3PO4
उत्तर – (D) H3PO4
12. व्हाइट फास्फोरस (P4) अणु में इनमें से क्या सही नहीं है ?

(A) 6P – P सिंगल बॉन्ड होता है।

(B) 4P – P सिंगल बॉन्ड होता है।
(C) 4 लोन पेयर इलेक्ट्रॉन होता है।
(D)
बॉन्ड कोण 60° होता है।
उत्तर – (B) 4P – P सिंगल बॉन्ड होता है।
13. संक्रमण तत्त्वों का सामान्य इलेक्ट्रॉन विन्यास होता है
(A) (n-1) d5
(B) (n-1) d(1-10) ns0,1 or 2
(C) (n-1) d(1-10) ns1
(D) उपर्युक्त कोई भी नहीं
उत्तर – (B) (n-1) d(1-10) ns0,1 or 2
14. निम्नलिखित संक्रमण धातु आयन, जिसका चुम्बकीय आघूर्ण अधिकतम होगा, उसके बाह्यतम कक्षा का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास होगा 
(A) 3d5
(B) 3d2
(C) 3d7
(D) 3d9
उत्तर – (A) 3d5
15. [K3Cr(Ox)3] में Cr की उप सहसंयोजक संख्या क्या होगी?
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3
उत्तर – (D) 3
16. कोबाल्ट की प्रभावी प्रमाणु संख्या [Co (en)2 Cl2] काम्पलेक्स आयन में क्या होगी?
(A) 27
(B) 36
(C) 33
(D) 35
उत्तर – (C) 33
17. ग्रिगनार्ड प्रतिकारक बनाने के लिए ईथर में Mg डालकर किसके साथ प्रतिक्रिया कराते हैं ? 
(A) C2H5OH
(B) C2H6
(C) C2H5Cl
(D) C2H5CN
उत्तर – (C) C2H5Cl
18. 1°, 2°, 3° अल्कोहल में अन्तर (जाँच) ज्ञात करते हैं
(A) ऑक्सीकरण विधि
(B) लुकास प्रतिकारक जाँच
(C) विक्टर मेयर परीक्षा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी
19. इथाइल एसिटेट एवं CH3MgBr प्रतिक्रिया कर बनाता है 
(A) 2° अल्कोहल
(B) 3° अल्कोहल
(C) 1° अल्कोहल एवं अम्ल
(D) कार्बोक्सिलिक अम्ल
उत्तर – (B) 3° अल्कोहल
20. कार्बोनिल ग्रुप में कार्बन परमाणु होता है 
(A) sp-हाइब्रीडाइज्ड
(B) sp2 – हाइब्रीडाइज्ड
(C) sp3 – हाइब्रीडाइज्ड
(D) dsp2 -हाइब्रीडाइज्ड
उत्तर – (B) sp2 – हाइब्रीडाइज्ड
21. प्रतिक्रिया को क्या कहा जाता है ?
(A) कैनिजारो प्रतिक्रिया
(B) रोजेनमुन्ड प्रतिक्रिया
(C) हैलोफॉर्म प्रतिक्रिया
(D) क्लेमेन्सन्स प्रतिक्रिया
उत्तर – (B) रोजेनमुन्ड प्रतिक्रिया
22. निम्नांकित में कौन कैनिजारो प्रतिक्रिया से होकर गुजरता है ?
(A) CH2CHO
(B) CH2CH2CHO
(C) (CH3)2 CHCHO
(D) HCHO
उत्तर – (D) HCHO
23. भस्मीयता का घटता हुआ क्रम कौन है ?
(A) NH3 > C2H5NH2 > (C2H5)2NH > (C2H5)3N
(B) (C2H5)3N > (C2H5)2NH > C2H5NH2 >NH3
(C) (C2H5)2NH > C2H5NH2 > (C2H5)3N >NH3
(D) (C2H5)2NH > (C2H5)NH2 > NH3 > (C2H5)3N
उत्तर – (B) (C2H5)3N > (C2H5)2NH > C2H5NH2 >NH3
24. ऐनिलीन एवं ऐसिटैलडीहाइड प्रतिक्रिया कर बनाते हैं
(A) कार्बाइल ऐमीन
(B) नाइट्रोबेन्जीन
(C) इमीन
(D) स्किफ्स बेस
उत्तर – (D) स्किफ्स बेस
25. निम्नांकित सुगर में से सबसे मीठा कौन है ? 
(A) ग्लुकोज
(B) लैक्टोज
(C) सुक्रोज
(D) फ्रक्टोज
उत्तर – (D) फ्रक्टोज
26. इन्जाइम क्या है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) लिपिड
(C) प्रोटीन
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (C) प्रोटीन
27. नैचरल रबर निम्नलिखित का बहुलक है
(A) स्टाइरीन
(B) आइसोप्रीन
(C) क्लोरोप्रीन
(D) ब्युटाडाईन
उत्तर – (B) आइसोप्रीन
28. टाइफाइड में प्रयुक्त होने वाला प्रतिजैविक कौन है ? 
(A) पेनिसिलिन
(B) क्लोरमफेनिकॉल
(C) टेरामाइसिन
(D) सल्फाडाइजीन
उत्तर – (B) क्लोरमफेनिकॉल
खण्ड-II (गैर-वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. लिथियम bcc रवा बनाता है। अगर लिथियम के इकाई सेल के एक तरफ की लम्बाई 351 pm है, तब उसके त्रिज्या की गणना करें। 
उत्तर – r = √3/4 x a = 1.732×351/4 = 151.98 pm.
2. फराडे के विद्युत् विच्छेदन के दूसरे ( 2nd) नियम को लिखें एवं वर्णन करें।

उत्तर – फराडे के विद्युत विच्छेदन के द्वितीयक नियम (Faraday’s second law) : श्रेणीक्रम में जुड़े दो या अधिक इलेक्ट्रोड घोल से विद्युत धारा की समान मात्रा प्रवाहित करने पर इलेक्ट्रोड पर जमा हुए आयनों की मात्राएँ पदार्थों के समतुल्यभार के समानुपाती होती है।

मान लिया समान विद्युत धारा प्रवाहित करने पर जमा हुए आयनों की मात्राएँ क्रमशः W1 और W2 ग्राम और उनके समतुल्य भार E1 और E2 हैं।
फैराडे के द्वितीय नियम से, W1E1, W2E2
या,  W1/W2 = E1/E2
3. विशिष्ट चालकता एवं मोलर चालकता क्या है ?
उत्तर –  विशिष्ट चालकता : किसी सुचालक के प्रतिरोधकता के व्युत्क्रम को उसकी चालकता कहा जाता है। इसे k (kappa) द्वारा सूचित किया जाता है।
अर्थात् k = 1/ρ   यानी    चालकता = 1/प्रतिरोधकता
मोलर चालकता : भिन्न-भिन्न Electrolytes के विद्युत चालकता की स्पष्ट व्याख्या करने के लिए मोलर चालकता पद प्रस्तुत किया गया । इसे Λmद्वारा सूचित किया जाता है।
किसी विद्युत अपघटन के एक मोल द्वारा विलयन के द्वारा आयनों की चालकता को उसकी मोलर चालकता कहते हैं ।
4. द्रवरागी (लायोफिलिक) एवं द्रवविरागी (लायोफोबिक) कोलॉइड में अन्तर बतायें ।
उत्तर – लायोफिलिक कोलॉइड और लायोफोबिक कोलॉइड में अन्तर –
गुण लायोफिलिक कोलॉइड लायोफोबिक कोलॉइड
(i) प्रकृति ये मैक्रो अणु होते हैं। ये परमाणु या अणुओं के समूह होते हैं।
(ii) विलायक से स्नेह ये विलायक स्नेही होते हैं । ये विलायक विरागी होते हैं।
(iii) रंग ये साधारणतः रंगहीन होते हैं। ये साधारणतः रंगीन होते हैं।
(iv) स्थायित्व यह एक स्थायी पद्धति है। यह एक अस्थायी पद्धति है।
(v) उत्क्रमणीयता ये उत्क्रमणीय होते हैं ये अनुत्क्रमणीय होते हैं।
5. एल्युमीनियम एवं ताँबा के मुख्य अयस्क एवं उनकी रासायनिक संरचना बतायें।
उत्तर – एल्युमीनियम अयस्क का नाम –
(a) क्रायोलाइट – Na3AlF6
(b) बॉक्साइट – A12O32H2O
ताँबा अयस्क का नाम –
(a) कॉपर पाइराइट्स – CuFe S2

(b) क्यूप्राइट – Cu2O

6. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें –
उत्तर –
7.   पूर्ण प्रतिक्रिया लिखें – 
उत्तर – 
8. चार समावयवी एमीन का नाम एवं संरचना लिखें जिसका अणुसूत्र C3H9N है। 
उत्तर –
9. दो विटामिन का नाम लिखें एवं उनकी कमी के कारण उत्पन्न रोगों का नाम बतायें। 
उत्तर – विटामिन C – स्कर्वी रोग
विटामिन D – बच्चों में रिकेट्स
10. किन्हीं दो निम्नांकित बहुलक की एकलक एवं संरचना लिखें –
(a) पी०वी。सी。(b) नायलॉन-6, 6    (c) पॉलिथीन    (d) पॉलिएस्टर
उत्तर –
11. निम्नलिखित औषधियों में से किसी दो का नाम लिखें –
(a) पीड़ाहारी      (b) विसंक्रमियाँ         (c) प्रतिजैविक         (d) प्रतिहिस्टमीन
उत्तर – (a) पीड़ाहारी – पैरासिटामॉल (Paracetamol)
(b) विसंक्रमियाँ – डेटॉल (Dettol)
(c) प्रतिजैविक – पेनीसिलीन (Penicillin)
(d) प्रतिहिस्टमीन – टेरफेनाडीन (Tesfenadiene)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
12. (a) हिमांक के अवनमन से आप क्या समझते हैं ?
(b) हिमांक के अवनमन सम्बन्धी राउल्ट के नियम लिखें। इस नियम से किसी भी अवाष्पशील एवं नॉन-इलेक्ट्रोलाइट विलेय का अणु-भार कैसे ज्ञात करेंगे ?
अथवा,
(a) वाष्प दाब के सापेक्ष अवनमन से आप क्या समझते हैं ?
(b) ऐनलीन के ईथर में 1% घोल का सापेक्ष अवनमन 0.007 पाया गया । ऐनलीन का अणु-भार ज्ञात करें।

उत्तर – (a) हिमांक के अवनमन : किसी द्रव विलायक में अवाष्पशील solute घुलाने पर solvent के वाष्प दाब का अवनमन होता है जिसके परिणामतः हिमांक में कमी होती है जिसे हिमांक का अवनमन कहा जाता है।

हिमांक का अवनमन = solvent का हिमांक – solution का हिमांक
अथवा,
(a) किसी द्रव में अवाष्पशील घुल्य डाल देने पर उसके वाष्पदाब में कमी आ जाती है जिसे वाष्पदाब का अवनमन कहा जाता है !
मान लिया, शुद्ध घोलक का वाष्पदाब = Po, घोल का वाष्पदाब = Ps
वाष्पदाब में अवनमन = PoPs 
“वाष्पदाब में अवनमन और शुद्ध घोलक के वाष्पदाब के अनुपात को वाष्पदाब का आपेक्षिक अवनमन कहा जाता है।”
अतः वाष्पदाब का आपेक्षिक अवनमन = Po Ps  / Po
13. (a) कान्टेक्ट विधि द्वारा व्यापारिक विधि से गंधकाम्ल बनाने में सिर्फ सिद्धांत को लिखें।
(b) निम्नलिखित समीकरणों को पूर्ण करें
(i) KBr + Cl2 → ……….. + ……….
(ii) I2 + H2O + Cl2 → ……. + ………
(iii) NaOH + Cl2 → ……… +………+……..

उत्तर – (a) संपर्क विधि द्वारा H2SO4 का उत्पादन : SO2 और O2 के मिश्रण को Pt उत्प्रेरक की उपस्थिति में गर्म करने पर SO3 प्राप्त होता है, जिसे जल में घोलने पर H2SO4 प्राप्त होता है। प्रतिक्रिया को निम्न प्रकार से दर्शाया जा सकता है –

2SO2(g) + O2(g) ⇔ 2SO3(g) + Q k cal
SO3 + H2O ⇔ H2SO4
उपरोक्त प्रतिक्रिया उत्क्रमणीय और ऊष्माक्षेपी है, अतः लाशैतेलीय सिद्धान्त के अनुसार H2SO4 के उत्पादन के लिए निम्न अनुकूल परिस्थितियाँ होंगी –
♦ कम तापक्रम (450°C-550°C)
♦अधिक दबाव (200atm )
♦Pt उत्प्रेरक
प्राप्त SO3 गैस को जल में घोलने पर तनु H2SO4 प्राप्त होता है ।
(b) (i) 2KBr + Cl2 → 2KCl + Br2
(ii) I2 + 6H2O + 5Cl2 → 2H2O3 + 10HCI
(iii) 2NaOH + Cl2 → NaCl + NaClO + H2O
14. निम्नलिखित उप सहसंयोजक यौगिकों का नाम लिखें –
(i) K4[Fe(CN)6]    (ii) Ni(CO)4    (iii) K2 [Pt (CI)6]     (iv) CO(NH3)3    (v) Fe4 [ Fe (CN)6]3
अथवा,
(a) वर्नर के उप सहसंयोजक सिद्धांत लिखें।
(b) लीगैन्ड क्या है? उदाहरण के साथ उनका वर्गीकरण करें।
उत्तर – (i) पोटाशियम हेक्सा सायनोफेरेट (II)
(ii) टेट्रा कार्बोनाईल निकेल (O)
(iii) पोटाशियम हेक्सा क्लोरो प्लैटिनेट (IV)
(iv) आयरन हेक्सा सायनोफेरेट (II)
अथवा,
(a) वर्नर के उप सहसंयोजक सिद्धांत : (i) धातु के पास दो प्रकार का होता है जिसे Primary एवं Secondary संयोजकता कहते हैं। प्रत्येक धातु Primary एवं Secondary दोनों संयोजकता को संतुष्ट करता है।
(ii) प्राइमरी संयोजकता आयनीकृत होता है। ये ऋणात्मक आयन को संतुष्ट करता है।
(iii) सेकेण्डरी संयोजकता आयनीकृत नहीं होता है। ये ऋणात्मक आयन एवं उदासीन अणु को संतुष्ट करता है। जिसे co-ordination numbers के नाम से जानते हैं।
(iv) किसी धातु का सेकेण्डरी संयोजक़ता हमेशा निश्चित रहता है।
(b) लीगैण्ड : वे आयन अथवा उदासीन अणु जो सेन्ट्रल धातु आयन से संयोग कर जटिल यौगिक का निर्माण करता है लीगण्ड कहलाता है।
लीगैण्ड का वर्गीकरण :
(a) आवेश के आधार पर –
(i) उदासीन लीगैण्ड – H2O, NO, CO, C6H5N etc.
(ii) धनात्मक लीगण्ड  – NO+, NH+3
(iii) ऋणात्मक लीगैण्ड – CI, NO2, CN, OH
15. क्या होता है जब –
(a) इथीन को सान्द्र गंधकाम्ल में प्रवाहित करते हैं एवं उत्पाद को जल के साथ उबालते हैं ? 
(b) इथाइल इथेनोएट को जलीय KOH घोल के साथ उबाला जाता है?
(c) मिथाइल मैग्नीशियम आयोडाइड एवं मेथनॉल को गर्म करते हैं? 
(d) एसीटैल्डिहाइड को टॉलिनस प्रतिकारक के साथ गर्म करते हैं ?
(e) फीनॉल के भस्मीय घोल को CO2 के साथ उच्च दाब पर गर्म कर, उत्पाद को अम्लीय जल के साथ गर्म करते हैं ?
अथवा,
क्या होता है जब –
(a) प्रोपीन को सान्द्र गंधकाम्ल से प्रवाहित कर, उत्पाद को जल के साथ उबालते हैं? 
(b) मिथॉक्सी ईथेन एवं HI को गर्म करते हैं?
(c) इथेनॉल को फेनटॉन्स प्रतिकारक के साथ गर्म करते हैं? 
(d) टाल्युईन को क्रोमाइल क्लोराइड एवं CS2 के साथ गर्म कर, उत्पाद को जल के साथ गर्म करते हैं?
(e) क्रोटोनलडिहाइड को LiAlH4 / शुष्क ईथर में प्रतिक्रिया कराते हैं, एवं उत्पाद को अम्लीय जल के साथ पुनः प्रतिक्रिया कराते हैं ?
उत्तर – 
2018 (A)
रसायनशास्त्र (Chemistry)
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न- संख्या 1 से 35 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को चिन्हित करें।
1. सोडियम फ्लोराइड के जलीय घोल का विद्युत विच्छेदन कराने पर धनोद एवं ऋणोद प्राप्त प्रतिफल है
(A) F2, Na
(B) F2, H2
(C) O2, Na
(D) O2, H2
उत्तर – (D) O2, H2
2. C2 अणु में σ और π बन्धन की संख्या है 
(A) 1σ और 1π
(B) 1σ और 2π
(C) सिर्फ 2π
(D) 1σ और 3π
उत्तर – (C) सिर्फ 2π
3. अम्लीय जलांशन के दर का क्रम होगा
(A) I < II < III
(B) III < II < I
(C) I < III < II
(D) II < I < III
उत्तर – (A) I < II < III
4. किस अणु का द्विध्रुव आघूर्ण शून्य है ?
(A) NF3
(B) BF3
(C) ClO2
(D) CH2Cl2
उत्तर – (B) BF3
5. LiCl, NaCl और KCI के विलयन का अनन्त तनुता पर समतुल्यांक सूचालकता का सही क्रम है।
(A) LiCl > NaCl > KCl
(B) KCl > NaCl > LiCl
(C) NaCl > KCl > LiCl
(D) LiCl > KCl > NaCl
उत्तर – (B) KCl > NaCl > LiCl
6. R – OH + CH2N2 → इस प्रतिक्रिया में निकलने वाला समूह है
(A) CH3
(B) R
(C) N2
(D) CH2
उत्तर – (C) N2
7. सिलिका और हाइड्रोजन फ्लोराइड के प्रतिक्रिया से प्राप्त प्रतिफल है
(A) SiF4
(B) H2 SiF6
(C) H2 SiF4
(D) H2 SiF3
उत्तर – (A) SiF4
8. 0.1 M Ba(NO2)2 घोल का वान्ट हॉफ गुणक 2.74 है। तो विघटन स्तर है
(A) 91.3%
(B) 87%
(C) 100%
(D) 74%
उत्तर – (B) 87%
9. किसका +2 ऑक्सीकरण अवस्था सबसे स्थिर है ?
(A) Sn
(B) Ag
(C) Fe
(D) Pb
उत्तर – (D) Pb
10. किस यौगिक या यौगिकों की चतुष्फलक आकृति है ? 
(A) [NiCl4]2-
(B) [Ni(CN)4]2-
(C) [PdCl4]2-
(D) [NiCl4]2- और [PdCl4]2- दोनों
उत्तर – (A) [NiCl4]2-
11. केनिजारो प्रतिक्रिया नहीं दिखलाता है
(A) फॉरमेल्डिहाइड
(B) एसिटेल्डिहाइड
(C) बेन्जेल्डिहाइड
(D) फरफ्यूरल
उत्तर – (B) एसिटेल्डिहाइड
12. कौन शून्य कोटि प्रतिक्रिया को दिखलाता है ?
उत्तर – C
13. किस गैस का अवशोषण चारकोल के द्वारा सबसे अधिक होता है ? 
(A) CO
(B) NH3
(C) NCl3
(D) H2
उत्तर – (C) NCl3
14. यदि dx/dt = k[H+]n और जब pH2 से 1 करने पर प्रतिक्रिया का दर 100 गुणा हो जाता है, तो प्रतिक्रिया की कोटि है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 0
उत्तर – (B) 2
15. बेरियम सल्फेट के संतृप्त घोल का समतुल्य सुचालकता 400 ohm-1 cm-2 eqvt-1 और विशिष्ट सुचालकता 8 x 10-5 ohm-1 cm-1 है BaSO4 का Ksp है 
(A) 4 x 10-8 M2
(B) 10-8 M2
(C) 2 x 10-4 M2
(D) 10-4 M2
उत्तर – (B) 10-8 M2
16. एक कार्बनिक यौगिक आयोडोफॉर्म जाँच दिखलाता है और टॉलेन्स अभिकारक के साथ भी धनात्मक जाँच देता है। तो यौगिक है
उत्तर – A
17. H2 [PtCl6] का IUPAC नाम है
(A) हाइड्रोजन हेक्सा क्लोरो प्लेटिनेट (IV)
(B) हाइड्रोजन हेक्सा क्लोरो प्लेटिनेट
(C) हाइड्रोजन हेक्सा क्लोराइडो Pt (IV)
(D) हाइड्रोजन हेक्सा क्लोराइडो Pt (II)
उत्तर – (A) हाइड्रोजन हेक्सा क्लोरो प्लेटिनेट (IV)
18. मरक्यूरिक क्लोराइड अमोनिया गैस से प्रतिक्रिया कर उजला अवक्षेप बनाता है। उजले अवक्षेप का अणुसूत्र है
(A) HgCl2 · 2NH3
(B) Hg(NH3)2 Cl2
(C) Hg(NH2) Cl2
(D) Hg(NH2) Cl
उत्तर – (B) Hg(NH3)2 Cl2
19. कौन एल्काइलहेलाइड सिर्फ SN2 जलाशय क्रियाविधि का अनुशरण करता है ?
उत्तर – A
20.
इस प्रतिक्रिया का अर्ध आयुकाल प्रतिकारक को सान्द्रता से स्वतंत्र है। N2 गैस का आयतन 10 मिनट के बाद 10 लीटर एवं प्रतिक्रिया की सम्पूर्णता पर 100 लीटर हो जाता है। तो प्रतिक्रिया का दर प्रति मिनट इकाई में है
(A) 2.303/10
(B) 2.303/10 log 5.0
(C) 2.303/10 log 2.0
(D) 2.303/10 log 4.0
उत्तर – (A) 2.303/10
21. जब Fe(OH)3 सॉल में NaCl का घोल मिलाया जाता है तो 
(A) [Fe(OH3)] Fe3+ प्राप्त होता है l
(B) [Fe(OH3)] Cl प्राप्त होता है l
(C) [Fe(OH3)] Na+ प्राप्त होता है l
(D) Fe(OH)3 अवक्षेपित हो जाता है l
उत्तर – (D) Fe(OH)3 अवक्षेपित हो जाता है l
22. निम्नलिखित जटिल यौगिकों में किसका अणुचुम्बकीय आघूर्ण सबसे अधिक है
(A) [Cr(H2O)6]3+
(B) [Fe(H2O)6]Cl2
(C) [Fe(CN)6]4-
(D) [Ni(CO)4]
उत्तर – (B) [Fe(H2O)6]Cl2
23. निम्नलिखित में कौन नेसलर अभिकारक के साथ पीला या भूरा अवक्षेप देता है ?
(A) CO2
(B) NH3
(C) NaCl
(D) K
उत्तर – (B) NH3
24. केनसुगर (अणुभार= 342) के 5% एक घोल पदार्थ X के 1% घोल के आइसोटोनिक है। X का अणुभार है –
(A) 68.4
(B) 34.2
(C) 171.2
(D) 136.2
उत्तर – (A) 68.4
25.
(A) 1.36 V
(B) 1.30 V
(C) 1.42 V
(D) 1.20 V
उत्तर – (A) 1.36 V
26. एक कार्बनिक यौगिक बेन्जीन सल्फोनायल क्लोराइड से प्रतिक्रिया करता है तथा प्राप्त प्रतिकूल जलीय NaOH में घुल जाता है। तो यौगिक है –
उत्तर – A
27. एक यौगिक जलाशन के पश्चात् 1° एमीन देता है। यौगिक है
(A) एनिलाइड
(B) एमाइड
(C) सायनाइड
(D) कोई नहीं
उत्तर – (A) एनिलाइड
28. यह प्रतिक्रिया कहलाती है
(A) स्टीफेन प्रतिक्रिया
(B) कैनिजारो प्रतिक्रिया
(C) रोजेनमण्ड प्रतिक्रिया
(D) हिंसवर्ग प्रतिक्रिया
उत्तर – (C) रोजेनमण्ड प्रतिक्रिया
29. bcc इकाई सेल में मुक्त खाली जगह का प्रतिशत है
(A) 32%
(B) 34%
(C) 28%
(D) 30%
उत्तर – (A) 32%
30. एक धातु का रवाकरण हेक्सागोनल क्लोज पैक (hcp) संरचना में होता है, तो धातु की कॉर्डिनेशन संख्या है
(A) 12
(B) 8
(C) 4
(D) I2
उत्तर – (A) 12
31. निम्नलिखित में कौन यौगिक केन्द्रस्नेही योगशील प्रतिक्रिया के प्रति सबसे ज्यादा प्रतिक्रियाशील है
उत्तर – B
32. कॉपर सल्फेट के घोल में अधिक KI डालने पर उजला अवक्षेप प्राप्त होता है। यह उजला अवक्षेप है
(A) CuI2
(B) Cu2I2
(C) Cu2SO4
(D) I2
उत्तर – (B) Cu2I2
33. बिस्मथ की सबसे स्थायी ऑक्सीकरण अवस्था है
(A) +3
(B) + 5
(C) + 3 और + 5 दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर – (A) +3
34. कौन-सी धातु का नाइट्रेट की उष्णीय विघटन होने पर रंगहीन गैस मुक्त करता है ?
(A) NaNO2
(B) Cu(NO3)2
(C) Ba(NO3)2
(D) Hg(NO3)2
उत्तर – (A) NaNO2
35. निम्नलिखित में कौन-से जोड़े में क्रमश: चतुष्फलकीय वॉयड और अष्टफलकीय वॉयड होता है ?
(A) bcc और fcc
(B) hcp और सिम्पल क्यूबिक
(C) hcp और ccp
(D) bcc और hcp
उत्तर – (C) hcp और ccp

खण्ड-ब (गैर-वस्तुनिष्ठ प्रश्न) 

लघु उत्तरीय प्रश्न

1. इलेक्ट्रोड और इलेक्ट्रोड विभव को परिभाषित करें। 

उत्तर – इलेक्ट्रोड : छड़, प्लेट या शीट (Foils) जिससे विद्युत धारा वैद्युत अपघटनी सेल या माध्यम में प्रवेश करती है या बाहर निकलती है इलेक्ट्रोड कहलाता है। कैथोड बैट्री के ऋणात्मक सिरे से तथा एनोड बैट्री के धनात्मक सिरे से जुड़ा रहता है।

इलेक्ट्रोड विभव : धातु इलेक्ट्रोड और विलयन में उपस्थित उसके आयन के मध्य विभवांतर, इलेक्ट्रोड विभव कहलाता है। या, किसी इलेक्ट्रोड के इलेक्ट्रॉन त्यागने या प्राप्त करने की प्रवृत्ति इलेक्ट्रोड विभव कहलाती है।
2. नाइट्रोजन सिर्फ NCI3 का निर्माण करता है जबकि फॉस्फोरस PCI3 और PCl5 दोनों बनाता है। व्याख्या करें । 
उत्तर – नाइट्रोजन सिर्फ NCl3 बनाता है जबकि फॉस्फोरस PCl3 और PCi5 दोनों बनाता है क्योंकि नाइट्रोजन के संयोजी शेल में रिक्त d-ऑर्बिटल नहीं होता है जबकि फॉस्फोरस के संयोजी शेल में रिक्त d-ऑर्बिटल होता है।
3. क्यों किसी तरल में अउड़नशील ठोस घुल्य डालने पर उसके वाष्प दाब में कमी आती है ? 
उत्तर – किसी तरल (द्रव) में अवाष्पशील ठोस घुल्य डालने पर घुल्य के अणु द्रव के सतह पर कुछ स्थान घेरते हैं जिससे द्रव के वाष्पन की दर घटती परिणामस्वरूप वाष्प प्रवस्था में द्रव (विलायक) का मोल अंश घटता है। चूँकि वाष्पदाब मोल अंश के समानुपाती होता है। अतः वाष्प दाब भी घटेगा।
4. नाइट्रोजन की इलेक्ट्रॉन बन्धुता कार्बन से कम होती है। क्यों?
उत्तर – नाइट्रोजन तथा कार्बन के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के अनुसार नाइट्रोजन का p-उपकक्षा अर्धपूर्ण होता है, कार्बन के अपेक्षा । चूँकि अर्धपूर्ण p-उपकक्षा अधिक स्थायी होता है जिससे इलेक्ट्रॉन के प्रति नाइट्रोजन का आकर्षण कार्बन से कम होता है। अतः नाइट्रोजन की इलेक्ट्रॉन बंधुता कार्बन से कम होती है।
5. P- नाइट्रोफिनॉल, P-मिथाईल फिनॉल से अधिक आम्लीय होता है। क्यों?
उत्तर –  P-नाइट्रोफिनॉल में नाइट्रो समूह इलेक्ट्रॉन आकर्षित समूह है जबकि P-मिथाइल फिनॉन में मिथाइल इलेक्ट्रॉन युक्त करने वाला समूह है। इलेक्टॉन आकर्षित समूह की पारा-स्थान पर उपस्थिति बेंजीन वलय के इलेक्ट्रॉन घनत्व को कम करता है जिससे फिनेट आयन का स्थायित्व बढ़ जाता है जबकि पारा स्थान पर उपस्थित मिथाईल समूह फिनेट आयन का स्थायित्व कम कर देता है। अतः P-नाइट्रोफिनॉल, P-मिथाइलफिनॉल से अधिक अम्लीय होता है।
6.
[A] और [B] का नाम और संरचना लिखें l
उत्तर –
7. फ्रिडल- क्राफ्ल की एल्काइलेशन और एसायलेशन प्रतिक्रियाओं को लिखें।

उत्तर – फ्रिडल- क्राफ्ल एल्काइलेशन अभिक्रिया : इस अभिक्रिया का उपयोग लुइस उत्प्रेरक के उपस्थित में एल्काइल द्वारा बेंजीन वलय से हाइड्रोजन परमाणु के स्थान परिवर्तन के लिए किया जाता है।

फ्रिडल-क्राफ्ट एसायलेशन अभिक्रिया : इस अभिक्रिया में एनासायल समूह लुइस उत्प्रेरक की उपस्थिति में बेंजीन वलय से हाइड्रोजन परमाणु को विस्थपित करता है।
8. विशिष्ट एवं समतुल्यांक चालकता को परिभाषित करें।
उत्तर – विशिष्ट चालकता : विशिष्ट प्रतिरोध का व्युत्क्रम, विशिष्ट चालकता कहलाता है। अर्थात् किसी वैद्युत अपघट्य विलयन का एक सेमी आयतन की चालकता विशिष्ट चालकता कहलाती है। इसे k (कैपा) द्वारा सूचित किया जाता है। इसकी ओम-1 सेमी-1 या Ω सेमी-1 या सीमेन्स सेमी-1(s cm-1) होती है।
समतुल्यांक चालकता : वैद्युत अपघट्य विलयन में एक ग्राम तुल्यांक द्वारा उत्पन्न चालकता समतुल्यांक चालकता कहलाता है। इसे E से दर्शाया जाता है।
9. प्रथम कोटि की प्रतिक्रिया का अर्धआयुकाल 10 मिनट है। प्रतिक्रिया की दर निकालें । 
उत्तर –
10. किसी ठोस पर गैस के अवशोषित होने पर उष्मागतिकीय परिवर्तनों का वर्णन करें । 
उत्तर – अधिशोषण की प्रकृति उष्माक्षेपी होती है। अतः किसी ठोस या गैस के अधिशोषण से सतह के अवशिष्ट बल घटता है तथा अधिशोषण के सतह पर अधिशोषित (गैस) की यादृच्छिकता (Randomness) घटती है। इस प्रक्रिया में ऊष्मा मुक्त होती है जिसे अधिशोषण की एन्थैल्पी कहते हैं। अर्थात् एन्थैल्पी तथा मुक्त ऊर्जा में परिवर्तन ऋणात्मक होता है। अतः ∆H = –ve तथा ∆G = -ve
11. निम्न प्रतिक्रियाओं के लिए विद्युतीय सेल बनाएँ –
(i) Fe + Cu2+ → Cu + Fe2+      (ii) 2Fe3+ + 2Cl → 2Fe2+ + Cl2
उत्तर – (i) Fe I Fe+2 (aq) II Cu+2 (aq) I Cu (s)
(ii) Cl (aq) I Cl2 (Pt) II Fe+3 (aq) I Fe+2 (aq)
12. सिलिकॉन सिर्फ +4 ऑक्सीकरण अवस्था दिखलाता है जबकि टीन + 2 और + 4 दोनों दिखलाता है। क्यों ? 
उत्तर – सिलिकॉन तथा टीन दोनों के संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या 4 होती है किन्तु अक्रिय युग्मन प्रभाव के कारण टीन + 2 तथा +4 दोनों ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाता है जबकि सिलिकॉन सिर्फ +4 ऑक्सीकरण अवस्था दर्शाता है।
13. अमोनिया गैस की क्रमशः जलीय CuSO4 और AgNO3 घोल के साथ प्रतिक्रिया लिखें।
उत्तर – अमोनिया गैस के नाइट्रोजन पर परमाणु पर उपस्थित निर्जन युग्म इलेक्ट्रॉन के कारण NH3 लुइस क्षार के तरह कार्य करता है। परिणामस्वरूप अमोनिया शीघ्रता से निर्जन युग्म इलेक्ट्रॉन का त्याग कर संक्रमण धातु धनायन, जिसमें रिक्त d-ऑर्बिटल होता है, के साथ उप-सहसंयोजी बंधन का निर्माण कर संकुल बनाता है।
4NH3(aq) + CuSO4 = [Cu(NH3)4]SO4
2NH3(aq) + AgNO3 = [Ag(NH3)2]NO2
14. HI, HF से शक्तिशाली अम्ल है। व्याख्या करें l

उत्तर – किसी अम्ल की शक्ति उसके आयनन की मात्रा पर निर्भर करता है। HI की बंधन लंबाई HF के अपेक्षा अधिक होती है। अतः HI की बंधन वियोजन ऊर्जा का मान निम्न होता है परिणामस्वरूप HI की आयनन की मात्रा HF से अधिक होती है।

इस प्रकार हैलोजन अम्ल के बंधन वियोजन ऊर्जा का क्रम निम्न प्रकार से है –
HI < HBr < HCl < HF
इसलिए इनकी अम्लीयता का क्रम निम्न है –
HI > HBr > HCl > HF
अत: HI, HF से शक्तिशाली अम्ल है l
15. बेंजीन के नाइट्रेशन की विधि का वर्णन करें। 
उत्तर – बेंजीन का नाइट्रेशन सान्द्र HNO3 तथा सान्द्र H2SO4 के मिश्रण के साथ क्रिया कराने पर निम्न प्रकार से होता है-
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
16. प्रतिक्रिया के प्रथम कोटि के गतिकी का वर्णन करें। क्यों प्रतिक्रिया की प्रथम कोटि कभी पूर्ण नहीं होती है ? 
अथवा,
किसी प्रतिक्रिया की उत्तेजन ऊर्जा 80 kJ mol-1 है। यदि प्रतिक्रिया का आवृत्ति गुणक ली प्रतिमोल हो तो प्रतिक्रिया का वेग स्थिरांक 400 K पर निकालें । 

उत्तर – किसी अभिक्रिया का वेग जब एक सान्द्रण पद पर निर्भर करता है तो उसे प्रथम कोटि की अभिक्रिया कहते हैं। निम्न अभिक्रिया पर विचार करने पर,

A → उत्पाद
प्रारंभिक सान्द्रण             0
t समय बाद सान्द्रण (axx
माना कि. अभिकारक ‘A’ का प्रारंभिक सान्द्रण a मोम ली-1 है। यदि समय- अंतराल (dt) में अभिकारक का उत्पाद में परिवर्तन dx हो तो अभिक्रिया का वेग होगा-
प्रथम कोटि की अभिक्रिया कभी पूर्ण नहीं होती है क्योंकि t1/2 = 0.693/K तथा t1/2 प्रारंभिक सान्द्रण से स्वतंत्र होता है।
अथवा,
दिया गया है – उत्तेजन ऊर्जा = 80kJ mol-1 या 80,000 J mol-1
आवृत्ति गुणक A = 4.0 x 1010 ली० मोल-1, समय T = 400 K
हम जानते हैं कि K = Ae-Ea/RT
⇒ loge K = log A + (- Ea / RT)
⇒ log10 K = log10 AEa /2.303 RT
⇒ log10 K = log10 4 x 1010 – 80 x  1000/2.303 x 831 x 400
= (log10 4 + log10 1010 ) – 20 x 10/23.3 x 8.31=0.60 + 10 – 11.86
⇒ log10 K = – 1.26 (Antilog K = – 2 + 0.74 लेने पर )
= 2.74
K = 5.49 x 10-2 मोल ली०-1 से०-1
17. निम्नलिखित में अंतर स्पष्ट करने के लिए जाँच/जाँचों को लिखें।
(i) इथेनॉल और एसिटल्डिहाइड (ii) फिनॉल और कार्बोक्सिलिक अम्ल (iii) एल्डिहाइड और किटोन
(iv) फॉर्मिक अम्ल और एसिटिक अम्ल (v) प्राइमरी, सेकेण्डरी एवं टरशियरी अल्कॉहल
अथवा, 
निम्न प्रतिक्रियाओं को लिखें –
(i) हॉफमेन-ब्रोमाइड प्रतिक्रिया     (ii) क्लेमेनसन अवकरण एल्डिहाइड और कीटोन का
उत्तर – (i)
18. कॉपर के मुख्य अयस्क क्या हैं? कॉपर पायराइट्स से कॉपर का निष्कर्षण कैसे किया जाता है ?
अथवा,
क्या होता है जबकि –
(i) क्लोरीन गैस NaOH से प्रतिक्रिया करती है।
(ii) नाइट्रिक अम्ल Zn या Cu से विभिन्न सान्द्रण पर प्रतिक्रिया करता है।

उत्तर – कॉपर के मुख्य अयस्क निम्नलिखित हैं –

(i) क्यूप्राइट या रूबी कॉपर (Cuprite or Ruby Copper) – Cu2O
(ii) टेनोराइट (Tenorite) – CuO
(iii) कॉपर पाइराइट्स (Copper pyrites ) – CuFeS2
(iv) कॉपर ग्लांस या चैलकोसाइट (Chalcocite) – Cu2S
(v) मैलेकाइट (Malachite) – CuCO3 · Cu(OH)2
(vi) एजूराइट (Azurite) – 2CuCO3 · Cu(OH)2
कॉपर पाइराइट् से कॉपर का निष्कर्षण निम्न चरणों में किया जाता है –
(i) अयस्क का सांद्रण : पाइराइट्स अयस्क को चूर्ण करके पहले गुरुत्व-पृथक्करण विधि द्वारा तथा बाद में फेन-उल्लवन विधि द्वारा सांद्र किया जाता है।
(ii) जारण : सांद्र पाइराइट्स अयस्क को कई तलवाली भट्ठी में गर्म हवा द्वारा गर्म करते हैं। बीच-बीच में अयस्क को चलाकर ऊपर-नीचे कर देते हैं ताकि सारा अयस्क वायु के संपर्क में आ सके।
(a) गंधक, आर्सेनिक और ऐण्टीमनी अपने वाष्पशील ऑक्साइडों में परिणत होकर निकल जाते हैं।
S +O2 → SO2 ;   4As + 3O2 → 2As2O3
  4Sb + 3O2 → 2Sb2O3
(b) पाइराइट्स आंशिक रूप में सल्फाइडों में बदल जाता है।
2CuFeS2 + O2 → Cu2S + 2FeS + SO2
(c) सल्फाइड भी आंशिक रूप में ऑक्साइडों में बदल जाते हैं।
2Cu2S + 3O2 → 2Cu2O + 2SO2
2FeS + 3O2 → 2FeO + 2SO2
(iii) प्रद्रावण : जारित अयस्क को बालू के साथ मिलाकर प्रतिक्षेपी भट्ठी में गर्म करते हैं। FeS का कुछ अंश जारण-क्रिया में बने Cu2O से क्रिया कर FeO में बदल जाता है। पुनः, यह FeO और जारण-क्रिया में बना FeO बालू (SiO2) से क्रिया कर फेरस-सिलिकेट (धातु-मल) बनाता है।
Cu2O + FeS → Cu2S + FeO; FeO + SiO2 → FeSiO3
द्रवित धातु मल के नीचे Cu2S और FeS का मिश्रण (कॉपर-मैटे, बचता है। इसके बेसेमरीकरण द्वारा ताँबा प्राप्त करते हैं।
(iv) बेसेमरीकरण : अभिधमन भट्ठी से प्राप्त द्रवित कॉपर-मैटे को थोड़ी सिलिका के साथ मिश्रित कर बेसेमर-परिवर्तक में डालते हैं जिसमें मैग्नीशियम का स्तर चढ़ा रहता है। इसके बगल से हवा का तेज झोंका अंदर भेजा जाता है। इस क्रिया में FeS, जो प्रद्रावण क्रिया में ऑक्सीकृत नहीं हो सका, FeO में ऑक्सीकृत हो जाता है और सिलिका के साथ संयोग कर FeSiO3 (धातु-मल) बनाता है i
2FeS + 3O2 → 2FeO + 2SO2 ; FeO + SiO2 → FeSiO3
Cu2S भी अंशत: Cu2O में ऑक्सीकृत हो जाता है, जो शेष Cu2S से अभिक्रिया कर ताँबा देता है।
2Cu2S+3O2 → 2Cu2O +2SO2; Cu2S +2Cu2O → 6Cu+SO2
अथवा,
(i) क्लोरीन गैस सान्द्र NaOH से क्रिया कर सोडियम क्लोरेट (V) तथा तनु ठंडे NaOH से क्रिया कर सोडियम क्लोरेट (I) या सोडियम हाइपोक्लोराइट देता है।
(ii) Cu तनु नाइट्रिक अम्ल तथा सान्द्र नाइट्रिक अम्ल से क्रिया कर क्रमशः नाइट्रिक ऑक्साइड तथा नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का निर्माण करता है।
3Cu + 8HNO3 (dil) → 3Cu(NO3)2 + 2NO + 4H2O
Cu + 4HNO3 (Conc.) → Cu(NO3)2 + 2NO2 + 2H2O
Zn गर्म तनु HNO3 से क्रिया कर नाइट्रस ऑक्साइड मुक्त करता है जबकि अति तनु HNO3 से क्रिया कर अमोनियम नाइट्रेट देता है।
Zn + 10HNO3 (dil) → 4Zn(NO3)2 + N2O + 5H2O
      Nitrauus oxide
4Zn + 10HNO3(very dil.) → 4Zn(NO3)2 + NH4NO3 + 3H2O
Ammonium nitrate
Zn गर्म सान्द्र HNO3 से क्रिया कर नाइट्रोजन डाइऑक्साइड देता है।
Zn + 4HNO3 → Zn(NO3)2 + 2NO2 +2H2O
Nitrogen dioxide
2019 (A)
रसायनशास्त्र (Chemistry )
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न- संख्या 1 से 35 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को चिन्हित करें। 
1. एक फैराडे विद्युत कितने कूलॉम के बराबर होता है ?
(A) 96550
(B) 96500
(C) 19000
(D) 95500
उत्तर – (B) 96500
2. लोहे का मुख्य अयस्क है
(A) मैग्नेटाइट
(B) सिडेराइट
(C) हेमेटाइट
(D) सभी
उत्तर – (D) सभी
3. एल्कोहॉल बनने में एल्केन के एक हाइड्रोजन को किस ग्रुप द्वारा प्रतिस्थापित किया जाता है ?
(A) हाइड्रॉक्सिल ग्रुप
(B) एल्डिहाइड ग्रुप
(C) कार्बोक्सिलिक ग्रुप
(D) क्लोरो ग्रुप
उत्तर – (A) हाइड्रॉक्सिल ग्रुप
4. संक्रमण तत्त्वों को और भी नाम से जाना जाता है
(A) s-ब्लॉक तत्त्व
(B) p-ब्लॉक तत्त्व
(C) d-ब्लॉक तत्त्व
(D) ƒ-ब्लॉक तत्त्व
उत्तर – (C) d-ब्लॉक तत्त्व
5. कार्बोहाइड्रेट जो जलांशित होकर तीन से लेकर दस मोनो सैकराइड इकाई प्रदान करते हैं, उसे कहा जाता है
(A) मोनो-सैकराइड
(B) डाई-सैकराइड
(C) ओलिगो-सैकराइड
(D) पॉली-सैकराइड
उत्तर – (C) ओलिगो-सैकराइड
6. ब्यूना – N तथा ब्यूना-S है
(A) प्राकृतिक रबर
(B) संश्लेषित रबर।
(C) लेटेक्स
(D) पॉलिथीन
उत्तर – (B) संश्लेषित रबर।
7. पेट में अत्यधिक अम्ल को बनने से रोका जा सकता है
(A) प्रत्यम्ल
(B) पीड़ाहारी
(C) ज्वरनाशी
(D) प्रतिजैविक
उत्तर – (A) प्रत्यम्ल
8. CH3 COOH का IUPAC नाम है
(A) मिथेनोइक अम्ल
(B) इथेनोइक अम्ल
(C) प्रोपेनोइक अम्ल
(D) मिथेनॉल
उत्तर – (B) इथेनोइक अम्ल
9. सूक्रोज का सूत्र है
(A) C12H22O12
(B) C12H22O11
(C) C12H24O11
(D) C12H22O10
उत्तर – (B) C12H22O11
10. CH3CH2NH2 को कहा जाता है
(A) इथाइल एमीन
(B) प्रोपाइल एमीन
(C) मिथाइल एमीन
(D) अमोनिया
उत्तर – (A) इथाइल एमीन
11. आवर्त सारणी के ग्रूप I के तत्त्वों को जाना जाता है
(A) क्षारीय
(B) क्षारीय भूमिज धातु
(C) अक्रिय गैस
(D) कोई नहीं
उत्तर – (A) क्षारीय
12. एक विधि जिसमें किसी धात्विक अयस्क को हवा की अधिकता में उसके गलनांक के नीचे गर्म किया जाता है, उसे कहते हैं
(A) भर्जन
(B) प्रगलन
(C) निस्तापन
(D) सभी
उत्तर – (A) भर्जन
13. कॉपर धातु का शोधन निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा किया जाता है ?
(A) वैद्युत अपघटनी शोधन
(B) मण्डल परिष्करण
(C) वर्णलेखिकी
(D) कोई नहीं
उत्तर – (A) वैद्युत अपघटनी शोधन
14. अमोनिया, आर्द्र लाल लिटमस पत्र को किस रंग में बदल देता है ?
(A) नीला
(B) हरा
(C) काला
(D) उजला
उत्तर – (A) नीला
15. उजला और पीला फॉस्फोरस है
(A) अपरूप
(B) समस्थानिक
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) समन्यूट्रॉनिक
उत्तर – (A) अपरूप
16. नाइट्रिक अम्ल तैयार किया जाता है
(A) सम्पर्क विधि
(B) ओस्टवाल्ड विधि
(C) समभारिक
(D) हेबर विधि
उत्तर – (B) ओस्टवाल्ड विधि
17. नाइट्रिक अम्ल का सूत्र है
(A) HNO3
(B) H2N2O2
(C) HNO2
(D) HNO4
उत्तर – (A) HNO3
18. K4[Fe(CN)6] में Fe की ऑक्सीकरण संख्या है
(A) + 2
(B) + 3
(C) – 2
(D) – 3
उत्तर – (A) + 2
19. K3[Fe(CN)6] एक है
(A) द्विक लक्षण
(B) उपसंहसंयोजक यौगिक
(C) अम्लीय लवण
(D) साधारण लवण
उत्तर – (B) उपसंहसंयोजक यौगिक
20. PCl5 एक है
(A) ऑक्सीकारक
(B) अवकारक
(C) ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर – (A) ऑक्सीकारक
 21. NH3 में N का संकरण है
(A) sp3
(B) sp2
(C) sp
(D) d2sp3
उत्तर – (A) sp3
22. ओलियम में H2SO4 के साथ और कौन-सा अवयव उपस्थित है ?
(A) SO2
(B) SO3
(C) H2S
(D) HSO4
उत्तर – (B) SO3
23. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस जल एक एकत्र नहीं की जा सकती है ?
(A) O2
(B) H2S
(C) SO2
(D) N2
उत्तर – (B) H2S
24. निम्नलिखित में कौन सी गैस एकल परमाण्विक है ?
(A) क्लोरीन
(B) हीलियम
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
उत्तर – (B) हीलियम
25. नाइट्रोजन और ऑक्सीजन हैं
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) कोई नहीं
उत्तर – (B) अधातु
26. पॉलिथीन एक बहुलक है
(A) इथेन का
(B) इथीन का
(C) प्रोपीन का
(D) इथाइन का
उत्तर – (B) इथीन का
27. ज्वर को कम करने के लिए उपयोगी दवा को कहते हैं
(A) ज्वरनाशी
(B) पीड़ाहारी
(C) प्रत्यम्ल
(D) कोई नहीं
उत्तर – (B) पीड़ाहारी
28. एल्कोहॉल का क्रियाशील मूलक है
(A) —COOH
(B) —CHO
(C) —C=O
(D) —OH
उत्तर – (D) —OH
29. होलियम का सूत्र है
(A) He
(B) Hi
(C) Hm
(D) सभी
उत्तर – (A) He
30. यौगिक का नाम है
(A) बेंजीन हाइड्रोक्साइड
(B) फिनॉल
(C) फिनाइल
(D) बेंजाइल एल्कोहॉल
उत्तर – (B) फिनॉल
31. डेटॉल का उपयोग किया जाता है
(A) संक्रमणहारी
(B) प्रतिरोधी
(C) मलेरिया रोधी
(D) सभी
उत्तर – (B) प्रतिरोधी
32. H2SO4 है एक
(A) द्विभास्मिक अम्ल
(B) एकल भास्मिक अम्ल
(C) एकल अम्लीय भस्म
(D) द्वि अम्लीय भस्म
उत्तर – (A) द्विभास्मिक अम्ल
33. CH4 में (σ) सिग्मा बंधों की संख्या है
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1
उत्तर – (A) 4
34. आवर्त सारणी के द्वितीय आवर्त में तत्त्वों की संख्या है
(A) 2
(B) 8
(C) 18
(D) 32
उत्तर – (B) 8
35. शुद्ध जल का pH होता है
(A) 1
(B) 4
(C) 3
(D) 7
उत्तर – (D) 7
खण्ड-ब ( गैर-वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. क्रिस्टल बिन्दु त्रुटि से आप क्या समझते हैं?
उत्तर – क्रिस्टल बिन्दु त्रुटि (Crystal point defect) : क्रिस्टल के लैटिस बिन्दुओं (Lattice points) से अवयवी कणों के विस्थापन से उत्पन्न दोष को क्रिस्टल बिन्दु त्रुटि कहते हैं।
2. प्राथमिक सेल से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर – वह सेल जिसमें रासायनिक अभिक्रियाएँ केवल एक बार होती है, प्राथमिक सेल कहलाती है। जैसे – (i) शुष्क सेल या लेकलांशे सेल (ii) मरकरी सेल।
यह सेल कुछ समय तक प्रयोग के बाद निष्क्रिय हो जाती है और इन्हें पुनः प्रयोग और रिचार्ज नहीं किया जा सकता है।
3. फैराडे के विद्युत अपघटन के प्रथम नियम को लिखें।

उत्तर – विद्युत अपघटन में इलेक्ट्रोड पर संपन्न अभिक्रिया परिमाण (amount) विद्युत अपघटय (विलयन या गलित) में प्रवाहित विद्युत आवेश की मात्रा का समानुपाती होता है।

अर्थात – WQW = ZQW = ZIT [∴ Q = IT]
इस नियम को ही फैराडे के विद्युत अपघटन का प्रथम नियम कहते हैं।
4. अभिक्रिया के कोटि की व्याख्या करें ।
उत्तर – किसी रासायनिक अभिक्रिया के प्रयोग द्वारा निर्धारित वेग-समीकरण में प्रयुक्त मोलर-सांद्रण पद के घात को उस अभिकारक के सापेक्ष अभिक्रिया कोटि कहते हैं। सांद्रण पदों के घातों के योगफल को अभिक्रिया का समग्र कोटि (Overall order) कहते हैं ।
5. सान्द्र HNO3 को एल्युमीनियम पात्र में संग्रह करते हैं, क्यों?

उत्तर – सांद्र HNO3 शुरू में एलुमिनियम के साथ अभिक्रिया करके एक सुरक्षात्मक कवच बना लेता है। यह सुरक्षात्मक सतह आगे HNO3 के साथ अभिक्रिया नहीं करता है। अतः सान्द्र HNO3 को एलुमिनियम पात्र में संग्रह करते हैं।

6. सल्फर SF6 बनाता है, पर SCI6 नहीं, क्यों?
उत्तर – फ्लोरीन (F) का आकार छोटा है जिसके कारण फ्लोराइड आयन (F) सल्फर को चारों ओर से घेर लेता है SF6 बनाता है, जबकि क्लोरीन (Cl) का आकार F से बड़ा है जिसके कारण क्लोराइड आयन ( CI ) सल्फर से विकर्षित होता है और SCI6 नहीं बनता है।
7. जटिल – (संकुल) [Cu(NH3)4]2+ में Cu की ऑक्सीकरण संख्या की गणना करें।
उत्तर – [Cu(NH3)4]2+
NH3 की संयोजकता 0 होती है l
x + 4 x 0 = 2 या, x + 0 = 2 ∴ x = + 2
∴ Cu की ऑक्सीकरण संख्या = 2
8. हीमोग्लोबिन में उपस्थित धातु का नाम बताएँ।
उत्तर – हीमोग्लोबिन में उपस्थित धातु आयरन (Fe) है।
9. BOD और COD से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर – BOD = Biochemical Oxygen Demand
BOD कार्बनिक पदार्थ (भोजन) की मात्रा है जिसे जीवणु ऑक्सीकृत करता है।
COD= Chemical Oxygen Demand
जल में उपस्थित सभी रसायनों की मात्रा जिसे ऑक्सीकृत किया जा सकता है, COD कहलाता है।
10. टेफलॉन के एकलक क्या हैं?
उत्तर – टेफलॉन के एकलक का नाम टेट्राफ्लोरो इथीन (TFE) है।
11. अमीनों अम्ल क्या हैं ?
उत्तर – वे कार्बनिक पदार्थ जिसमें ऐमीन (-NH2) और कार्बोक्सिलिक (-COOH) क्रियात्मक समूह जुड़े रहते हैं, अमीनो अम्ल कहलाते हैं।
12. अभिक्रिया को पूर्ण करें –
उत्तर –
13. एल्काइन अमीन अमोनिया से प्रबल क्षार है,
उत्तर –
अल्काइल ऐमीन में अल्काइल (R) समूह इलेक्ट्रॉन दाता (donor) होता है (+ I effect), जो नाइट्रोजन पर उपस्थित निर्जन इलेक्ट्रॉन (lone pair) को दान (donation) के लिए अधिक उपलब्ध बनाता है जबकि अमोनिया में ऐसा नहीं होता है। अतः अल्काइल ऐमीन अमोनिया से प्रबल क्षार है।
14. परासरणी दाब को परिभाषित करें ।
उत्तर – परासरणी दाब – वह अतिरिक्त दाब जो परासरण (osmosis) की प्रक्रिया को रोकने के लिए विलयन पर आरोपित की जाती है, परासरणी दाब कहलाती है।
15. एंजाइम क्या हैं ?
उत्तर – वह जीव उत्प्रेरक जो जीवित प्राणियों में अभिक्रिया को उत्प्रेरित करते हैं, एंजाइम कहलाते हैं। जैसे – लाइपेज, टायलिन आदि ।
16. चाँदी विद्युत का अच्छा सुचालक है, क्यों?
उत्तर – चाँदी की प्रतिरोधकता सबसे कम होती है और चालकता सबसे अधिक होती है। अतः चाँदी विद्युत का अच्छा सुचालक है।
17. आदर्श और अनादर्श घोल क्या है?
उत्तर – आदर्श घोल (Ideal solution) : वैसा द्रव-द्रव विलयन जो सभी ताप एवं सांद्रण की स्थितियों में ‘राउल्ट नियम” का पालन करते हैं तथा जिनके निर्माण में इन्थैल्पी परिवर्तन तथा आयतन परिवर्तन  शून्य होता है, आदर्श घोल या आदर्श विलयन कहलाता है।
अनादर्श विलयन (Non-ideal solution): वैसा वास्तविक विलयन जो सभी सांद्रणों की स्थितियों में ‘राउल्ट नियम’ का पालन नहीं करते हैं तथा जिनके निर्माण में इन्थैल्पी परिवर्तन तथा आयतन परिवर्तन शून्य नहीं होता है, अनादर्श विलयन कहलाता है।
18. एल्यूमिना के विद्युत अपघटन अवकरण में क्रायोलाइट के उपयोग के क्या लाभ हैं ?
उत्तर – एलुमिना के विद्युत अपघटन अवकरण में क्रायोलाइट के उपयोग से यह लाभ है कि यह (क्रायोलाइट) एलुमिना को द्रवित कर देता है, जिससे एलुमिनियम के निष्कर्षण में सहायता मिलती है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
19. परासरणी दाब की परिभाषा दें? सिद्ध करें की परासरणी दाब एक अणु संख्यक गुण धर्म है।

उत्तर – परासरणीदाब (Osmotic pressure) : वह अतिरिक्त दाब जो परासरण (osmosis) की प्रक्रिया को रोकने के लिए विलयन पर आरोपित की जाती है, परासणी दाब कहलाती है। अर्थात्

विलयन पर लगाया गया वह अतिरिक्त दाब जिसके कारण अर्द्धपारगम्य झिल्ली से विलायक का विलयन में प्रवाह रुक जाए परासरणी दाब कहलाता है।
परासरणी दाब को π द्वारा सूचित किया जाता है और π = CRT
जहाँ C = सांद्रता, R = गैस नियतांक, T = ताप
बॉयल-वाण्ट-हॉफ के अनुसार, नियत ताप पर विलयन का परासरणी दाब (π) उसके सांद्रण (C) के समानुपाती होता है।
अर्थात्  π ∝ C
अतः परासरणी दाब (π) विलेय के मोलों की संख्या यहाँ परासरणी दाब (ग) विलेय के मोलों की संख्या के अनुक्रमानुपाती है अर्थात् परासरणी दाब विलेय के कणों की संख्या पर निर्भर करती है। अतः परासरणी दाब एक अणु संख्यक गुणधर्म हैं।
20. प्रथम कोटि अभिक्रिया के व्यंजक तैयार करें।

उत्तर – प्रथम कोटि अभिक्रिया (1st order reaction) : जिस रासायनिक अभिक्रिया का वेग अभिकारक के सांद्रण के प्रथम घातांक के समानुपाती होता है, उसे प्रथम कोटि अभिक्रिया कहते हैं।

प्रथम कोटि अभिक्रिया का गतिज समीकरण- एक सामान्य काल्पनिक प्रथम कोटि अभिक्रिया निम्नांकित हैं –
21. बॉक्साइट से एल्युमीनियम निष्कर्षण की विधि को संक्षिप्त में लिखें।
उत्तर – एलुमिनियम का निष्कर्षण मुख्यतः बॉक्साइट अयस्क (Al2O3-2H2O) से किया जाता है।

(i) वेयर प्रक्रिया द्वारा बॉक्साइट का शुद्धिकरण : बॉक्साइट अयस्क को सांद्र NaOH के साथ दाब के अधीन गर्म किया जाता है तो सोडियम एलुमिनेट बनता है। सोडियम एलुमिनेट (NaAlO2) के विच्छेदन से एलुमिनियम हाइड्रॉक्साइड प्राप्त होता है जो अवक्षेप के रूप में बैठ जाता है।

Al2O3 + 2NaOH → 2NaAlO2 + H2O
सोडियम एलुमिनेट
NaAlO2 + 2H2O → NaOH + Al(OH)3(↓)
एलुमिनियम हाइड्रॉक्साइड
इस एलमिनियम हाइड्रॉक्साइड के अवक्षेप को छानकर सुखा लिया जाता है और फिर गर्म करने पर एलुमिना (Al2O3) प्राप्त होता है।
2AI(OH)3 → Al2O3 + 3H2O
(ii) एलुमिना का विद्युत विच्छेदन : एलुमिना के द्रवणांक में कमी तथा विद्युत चालकता में वृद्धि के लिए इसे क्रायोलाइट (Na3AlF6) तथा फ्लोस्पार (CaF2) के साथ मिश्रित कर द्रवित किया जाता है। इस द्रवित अवस्था का विद्युत विच्छेदन करने पर एलुमिनियम कैथोड पर तथा O2 ऐनोड पर मुक्त होता है जो C- एनोड को CO2 में परिणत कर देता है।
कैथोडं अभिक्रिया : Al3+ + 3e → AI
ऐनोड अभिक्रिया : C+O2- → CO + 2e
C + 2O2- → CO2(g) + 4e
इस विधि द्वारा लगभग 99.95% शुद्ध AI प्राप्त होता है।
22. क्या होता है जब –
(a) सोडियम एसीटेट को सोडा लाइम के साथ गर्म किया जाता है ?
(b) कैल्शियम कार्बाइड को जल से अभिक्रिया कराया जाता है ? 
उत्तर – (a) जब सोडियम ऐसीटेट को सोडालाइम के साथ गर्म किया जाता है तो मिथेन गैस बनती है। साथ ही सोडियम कार्बोनेट भी बनता है।
(b) जब कैल्शियम कार्बाइड को जल से अभिक्रिया करायी जाता है इथाइन गैस बनती है। साथ ही कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड बनता है।
CaC2       +     2H2O   →   C2H2    +   Ca(OH)2
कैल्शियम          जल     या H–C≡C–H     कैल्शियम
कार्बाइड                        इथाइन            हाइड्रॉक्साइड
23. आयोडीन के मुख्य स्रोत क्या हैं? इसे समुद्री घास से कैसे प्राप्त किया जाता है ?
उत्तर – आयोडीन के प्रमुख स्रोत निम्नलिखित हैं –
(i) समुद्री घास (ii) समुद्री जीव (iii) डेयरी प्रोडक्ट (iv)
कॉड मछली समुद्री घास से आयोडीन का निष्कर्षण– सबसे पहले समुद्री घास को एकत्र कर सुखाया जाता है और फिर उसे जलाया जाता है। इससे जो राख (ash) प्राप्त होता है, उसे ‘केल्प’ कहते हैं। जब इस राख को गर्म जल में घुलाया जाता है तो क्लोराइड, कार्बोनेट, सल्फेट और आयोडाइड वाला लवण घुल जाता है। इसे छान लिया जाता है। इस छनित द्रव को सांद्रित करके ठंडा करते हैं तो सोडियम और पोटैशियम के क्लोराइड, कार्बोनेट, सल्फेट आदि अलग हो जाते हैं परंतु आयोडाइड विलयन में ही रह जाते हैं। अब इस विलयन को MnO2 और सांद्र H2SO4 के साथ मिलाया जाता है तो आयोडीन प्राप्त होता है।
2NaI + MnO2 + 3H2SO4 → 2NaHSO4 + MnSO4 + H2O + I2
जब प्राप्त I2 को ऊर्ध्वपातित किया जाता है तो शुद्ध आयोडीन प्राप्त हो जाता है।
24. क्या होता है जब-
(a) कैल्शियम फॉर्मेट को तेज गर्म करते हैं?
(b) मिथेनॉल, अमोनिया से अभिक्रिया करता है ?

उत्तर –

(a) जब कैल्शियम फॉर्मेट को तेज गर्म किया जाता है तो फॉर्मल्डिहाइड बनता है। साथ ही कैल्शियम कार्बोनट भी बनता है।
(b) मिथेनॉल जब अमोनिया से अभिक्रिया करता है तो अमोनियम मिथॉक्साइड बनता है। अमोनिया दुर्बल क्षार है तथा मिथेनॉल दुर्बल अम्ल है। अमोनिया और मिथेनॉल का जलीय विलयन में तीन अवयवी मिश्रण होते हैं जिसमें अमोनियम हाइड्रॉक्साइड भी होता है। अंततः प्रभावी रूप से यह अभिक्रिया संपन्न नहीं होती है।
2020 (A)
रसायनशास्त्र (Chemistry)
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न- संख्या 1 से 42 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चुने गये सही विकल्प को चिन्हित करें। 
1. रवादार ठोस है
(A) हीरा
(B) काँच
(C) रबर
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (A) हीरा
2. बेरवादार ठोस पदार्थ है
(A) ग्रेफाइट
(B) काँच
(C) हीरा
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (B) काँच
3. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑक्साइड लौह-चुम्बकत्व प्रदर्शित करता है ?
(A) CrO2
(B) MnO2
(C) Fe3O4
(D) V2O5
उत्तर – (C) Fe3O4
4. hcp इकाई सेल में परमाणुओं की संख्या है
(A) 4
(B) 6
(C) 12
(D) 7
उत्तर – (B) 6
5. परासरणदाब निम्नलिखित में से किस समीकरण द्वारा व्यक्त होते हैं ?
(A) P = CRT
(B) P = CT/R
(C) P = RC/T
(D) P = RT/C
उत्तर – (A) P = CRT
6. पहाड़ों पर जल का क्वथनांक कम हो जाता है, क्योंकि
(A) वहाँ वायुमण्डलीय दाब कम है
(B) वहाँ ताप
(C) वहाँ दाब ज्यादा है
(D) वहाँ हवा ज्यादा है
उत्तर – (C) वहाँ दाब ज्यादा है
7. अर्द्धपारगम्य झिल्ली से परासरणक्रिया में निकल पाते हैं।
(A) विलेय के अणु
(B) विलायक के अणु
(C) जटिल आयन
(D) सरल आयन
उत्तर – (A) विलेय के अणु
8. निम्न में से विलयन के लिये कौन अणुसंख्यक गुण हैं ?
(A) परासरण
(B) पृष्ठ तनाव
(C) चालकता
(D) अर्द्ध-आयु
उत्तर – (B) पृष्ठ तनाव
9. आदर्श विलयन का निम्न में से कौन गुण है ?
(A) यह रॉउल्ट के नियम का पालन करता है
(B) यह रॉउल्ट के नियम का पालन नहीं करता है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) यह रॉउल्ट के नियम का पालन करता है
10. गैल्वेनीक सेल में ऐनोड होता है
(A) ऋणात्मक इलेक्ट्रोड
(B) धनात्मक इलेक्ट्रोड
(C) उदासीन इलेक्ट्रोड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) धनात्मक इलेक्ट्रोड
11. निम्नलिखित में से कौन धातु अम्ल से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस मुक्त नहीं करता है ?
(A) Fe
(B) Zn
(C) Cu
(D) Mg
उत्तर – (B) Zn
12. कौन कार्बनिक यौगिक सिल्वर मिरर जाँच देता है ?
(A) CH2COOH
(B) HCOOH
(C) CH3 – CH2 – COOH
(D) CH3 – CH (OH) – COOH
उत्तर – (A) CH2COOH
13. प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिये t1/2 का मान होता है
(A) 0.632/k
(B) 0.683/k
(C) 0.863/k
(D) 0.10/k
उत्तर – (B) 0.683/k
14. अभिक्रिया N2 + 3H2 ⇔ 2NH3 + Q cals में ताप बढ़ाने पर 
(A) अमोनिया (NH3) का उत्पादन बढ़ जाता है
(B) अमोनिया (NH3) का उत्पादन घट जाता है
(C) अमोनिया (NH3) के उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) अमोनिया (NH3) का उत्पादन बढ़ जाता है
15. किसी भी पदार्थ के क्रिया करने का दर निर्भर करता है
(A) सक्रिय द्रव्यमान पर
(B) अणुभार पर
(C) परमाणु भार पर
(D) तुल्यांक भार पर
उत्तर – (A) सक्रिय द्रव्यमान पर
16. निम्न में से किसमें टिण्डल प्रभाव नहीं पाया जाता है ?
(A) चीनी के घोल सस्पेन्शन
(B) सोने का कोलाइडी घोल
(C) सस्पेन्शन
(D) इमल्शन
उत्तर – (A) चीनी के घोल सस्पेन्शन
17. रासायनिक अधिशोषण अभिक्रिया है
(A) उत्क्रमणीय
(B) अनुत्क्रमणीय
(C) बहुलकीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) अनुत्क्रमणीय
18. किसी भी अभिक्रिया में उत्प्रेरक
(A) अभिक्रिया वेग कम करता है
(B) अभिक्रिया वेग को बढ़ाता है
(C) अभिक्रिया वेग को बढ़ाता एवं घटाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) अभिक्रिया वेग को बढ़ाता है
19. खनिज जिससे धातु का निष्कर्षण होता है, कहा जाता है
(A) अयस्क
(B) गैंग
(C) स्लैग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) अयस्क
20. वात्या भट्ठी में निम्नलिखित में किस ऑक्साइड का अपचयन होता है ?
(A) आयरन का ऑक्साइड
(B) कॉपर का ऑक्साइड
(C) सोडियम ऑक्साइड
(D) जिंक ऑक्साइड
उत्तर – (A) आयरन का ऑक्साइड
21. निम्नलिखित में से कौन जिंक का अयस्क नहीं है ?
(A) जिंक ब्लेण्ड
(B) कैलेमाइन
(C) जिंकाइट
(D) बॉक्साइट
उत्तर – (D) बॉक्साइट
22. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) सभी अयस्क खनिज होते हैं
(B) सभी खनिज अयस्क होते हैं
(C) सभी क्षार भस्म नहीं हैं
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (B) सभी खनिज अयस्क होते हैं
23. आवर्त सारणी के ग्रुप 16 में ऑक्सीजन के अलावा पाये जाने वाला तत्व है
(A) सल्फर
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) नाइट्रोजन
उत्तर – (A) सल्फर
24. उजला और पीला फास्फोरस है
(A) अपररूप
(B) समस्थानिक
(C) समभारि
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) अपररूप
25. ओलियम का सूत्र है
(A) H2S2O7
(B) H2SO4
(C) H2SO3
(D) H2SO2
उत्तर – (A) H2S2O7
26. निम्नलिखित में कौन-सा हैलोजन प्रबलतम ऑक्सीकारक है ?
(A) l
(B) Cl
(C) F
(D) Br
उत्तर – (C) F
27. निम्नलिखित में किसकी आकृति चतुष्फलक होती है ?
(A) [Ni(CN)4]2-
(B) [Pd(CN)4]2-
(C) [PdCl4]2-
(D) [NiCl4]2-
उत्तर – (D) [NiCl4]2-
28. [Ni(CO)4] में निकेल की ऑक्सीकरण संख्या है
(A) 0
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर – (A) 0
29. ऐल्केनल का सामान्य सूत्र होता है
(A) CnH(2n+1)O
(B) CnH2nO
(C) CnH(2n-2)O
(D) CnH2nO2
उत्तर – (A) CnH(2n+1)O
30. निम्नलिखित में से कौन अल्डोल संघनन में भाग लेता है ?
(A) CH3COOH
(B) CH3CHO
(C) C6H5CHO
(D) CH3 – COOCH3
उत्तर – (A) CH3COOH
31. सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) HCOOH
(B) CH3COOH
(C) C2H5COOH
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) CH3COOH
32. निम्न में से कौन मिथॉक्सी मिथेन का सूत्र है ?
(A) CH3OCH3
(B) CH3COCH3
(C) C2H5OCH3
(D) C2H5COCH3
उत्तर – (A) CH3OCH3
33. निम्नलिखित में से कौन प्रबलतम भस्म है ?
(A) NH3
(B) CH3 – NH2
(C) (CH3)2 – NH
(D) (CH3)3 – N
उत्तर – (D) (CH3)3 – N
34. ऐल्कोहॉल में सक्रिय क्रियाशील मूल है
(A) – OH
(B) – COOH
(C) – CHO
(D) > CO
उत्तर – (A) – OH
35. ऐनिलीन में पाई (π) बाण्डों की संख्या है
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3
उत्तर – (C) 2
36. Na3[Cr(C2O4)3] में Cr के उपसहसंयोजक की संख्या है
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर – (D) 6
37. बेंजीन का अणु सूत्र है
(A) C6H5
(B) C6H6
(C) C6H12
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) C6H6
38. निम्नलिखित में फिनॉल को पहचानें
उत्तर – A
39. किटोन का क्रियाशील मूलक होता है
(A) > C = O
(B) – CHO
(C) – COOH
(D) – OH
उत्तर – (A) > C = O
40. किटोन (R – CO – R’) का अपचयन LiAlH4 / H5O से कराने पर प्राप्त होता 
(A) प्राइमरी एल्कोहॉल
(B) सेकेन्डरी एल्कोहॉल
(C) टर्शियरी एल्कोहॉल
(D) एल्केन
उत्तर – (B) सेकेन्डरी एल्कोहॉल
41. – CONH2 ग्रुप को कहा जाता है 
(A) ऐमीडो ग्रुप
(B) ऐमीनो ग्रुप
(C) इमीनो ग्रुप
(D) कार्बाइल एमीन
उत्तर – (A) ऐमीडो ग्रुप
42. – COOH ग्रुप के अलावा ऐमीनो अम्ल में पाया जाता है 
(A) – OH
(B) – NH2
(C) > CO
(D) – CHO
उत्तर – (A) – OH
खण्ड-ब (गैर-वस्तुनिष्ठ प्रश्न) 
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. क्वथनांक के उन्नयन से आप क्या समझते हैं ?

उत्तर – जब शुद्ध विलायक में अउड़नशील और विद्युत-अनपघट्य विलेय मिलाया जाता है तो विलयन का Freनांक बढ़ जाता है। इसे हो स्वथनांक का उन्नयन कहते हैं।

2. फैराडे के विद्युत अपघटन का प्रथम नियम लिखिए। 

उत्तर – फैराडे का विद्युत अपघटन का प्रथम सिद्धांत विद्युत अपघटन में विद्युताग्रो (Electrodes) पर जमा हुए पदार्थ की मात्रा धारा (आवेश) की मात्रा की समानुपाती होती है।

अर्थात् पदार्थ की मात्रा ∝ आवेश (q) की मात्रा ।
इस सिद्धांत को ही फैराडे का विद्युत अपघटन का प्रथम सिद्धांत कहते हैं।
3. अभिक्रिया के वेग पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है ? 
उत्तर – अभिक्रिया का वेग ताप का अनुक्रमानुपाती होता है, अर्थात् अभिक्रिया का वेग यानी ताप बढ़ने पर अभिक्रिया का वेग भी बढ़ जाता है।
4. क्या होता है, जब PCl5 को गर्म करते हैं? अभिक्रिया दें। 
उत्तर – जब PCl5 को गर्म करते हैं तो PCl3 और Cl2 बनता है।
5. O3 एक प्रबल ऑक्सीकारक के तरह क्यों क्रिया करती है ? समझाइए ।
उत्तर – ओजोन (O3) अणु टूटकर नवजात ऑक्सीजन (Nascent oxygen), [O] देता है। यह ऑक्सीजन [O] अधिक क्रियाशील होता है ऑक्सीकरण की क्रिया के लिए उपयुक्त होता है। अतः O3 एक प्रबल ऑक्सीकारक है।
6. नाइट्रोजन के अणु कम क्रियाशील क्यों होते हैं?
उत्तर – नाइट्रोजन के अणु (N2) में N – N परमाणुओं के बीच त्रि-आबंध (triple bond) होता है। परिणामस्वरूप यह आबंध (pπ pn bond) होता है और इसे तोड़ने में अधिक ऊष्मीय ऊर्जा की आवश्यकता होती है। परिणामतः यह कम अभिक्रियाशील होती है।
7. अमोनिया एक अच्छा लिगेण्ड है, क्यों?
उत्तर – अमोनिया (NH3) के पास एक इलेक्ट्रॉन की एक निर्जन जोड़ी ( lone pair of electron) होती है जो donation (दान) के लिए उपलब्ध होती है। अतः अमोनिया एक अच्छा लिगेण्ड है।
8. सम्पर्क विधि और ऑस्टवाल्ड विधि में प्रयुक्त उत्प्रेरक का नाम दें।
उत्तर – संपर्क विधि में प्रयुक्त उत्प्रेरक = Pt /V2O5
ऑस्टवाल्ड विधि में प्रयुक्त उत्प्रेरक = Pt.
9. K3[Cr(C2O4)3] संकुल का IUPAC नाम लिखें।
उत्तर – K3[Cr(C2O4)3]
पोटैशियम ट्राइऑक्जेलेटोक्रोमेट (III)
10. टेट्रोएमीनो ऐक्वाक्लोरिडो कोबाल्ट (III) क्लोराइड का सूत्र लिखें। 
उत्तर – [CO(NH3)3 (H2O) Cl]Cl2
11. क्या होता है, जब n– ब्यूटिल क्लोराइड को ऐल्कोहॉलिक KOH के साथ अभिक्रिया करता है?
उत्तर – जब n– ब्यूटिल क्लोराइड, ऐल्कोहॉलिक KOH के साथ अभिक्रिया करता है तो ब्यूटीन बनता है।
12. निम्नलिखित को आप किस प्रकार बनायेंगे ? 
(a) मेथिल आयोडाइड से इथेन     (b) ऐसीटिलीन से आयोडोफार्म
उत्तर – (a) मेथिल आयोडाइड से इथेन का निर्माण –
(b) ऐसीटिलीन से आयोडोफॉर्म का निर्माण
13. काइरल तथा अकाइरल यौगिक क्या होती है?

उत्तर – काइरल यौगिक (Chiral compound) वह यौगिक जिसमें किसी भी कार्बन के साथ चार भिन्न-भिनन समूह जुड़े रहते हैं, काइरल यौगिक कहलाती हैं। जैसे –

अकाइरल यौगिक (Achiral compound): वह यौगिक जिसमें किसी कार्बन के साथ चारों समूह भिन्न-भिन्न नहीं होते हैं, अकाइरल यौगिक कहलाते हैं। जैसे – CH2Cl2
14. ऐल्कोहॉल एवं फीनॉल में अन्तर स्पष्ट करें। 

उत्तर – ऐल्कोहॉल एवं फीनॉल में अन्तर –

ऐल्कोहॉल फीनॉल
(i) यह एलिफैटिक ऐल्किल समूह युक्त होता है।

जैसे— CH3 – CH2 – OH

(i) यह एरोमैटिक होता है।

जैसे — Ph – OH या

(ii) इसके जलने पर कालिखयुक्त धुआँ नहीं निकलता है। (ii) इसके जलने पर कालिखयुक्त धुआँ निकलता है।
15. बराबर आण्विक भार वाले हाइड्रोकार्बन की अपेक्षा ऐल्कोहॉल जल में अधिक विलेय होता है, क्यों? 
उत्तर – ऐल्कोहॉल अणुओं में हाइड्रोजन आबंध बनाने की प्रवृत्ति पायी जाती है अतः ऐल्कोहॉल अणु, जल के अणुओं के साथ आबंधित होकर जल में घुलनशील है जबकि हाइड्रोकार्बन में यह प्रवृत्ति नहीं पायी जाती है। अतः बराबर आण्विक भार वाले हाइड्रोकार्बन की अपेक्षा ऐल्कोहॉल जल में अधिक विलेय है।
16. ऐल्कोहॉल के जलीय विलयन विद्युत का कुचालक क्यों होता है? 
उत्तर – ऐल्कोहॉल के जलीय विलयन में स्वतंत्र आयन उपस्थित नहीं होता है। अतः इसका जलीय विलयन विद्युत का कुचालक होता है।
17. डाईएथिल ईथर सोडियम से अभिक्रिया नहीं करता है। क्यों? 

उत्तर – डाइएथिल ईथर के पास न तो कोई आयनिक क्रियाशील मूलक है और न ही अम्लीय प्रोटॉन । अतः डाइएथिल ईथर सोडियम के संदर्भ में अक्रिय और अक्रियाशील होता है और सोडियम के साथ अभिक्रिया नहीं करता है।

18. आप आवश्यक एमीनो अम्ल से क्या समझते हैं? 
उत्तर – आवश्यक ऐमीनो अम्ल : वे एमीनो अम्ल जो शरीर में संश्लेषित नहीं होते हैं, और बाहर से आवश्यकता होती है, आवश्यक एमीनो अम्ल कहलाती है। जैसे— वैलिन, ल्युसिन, लाइसिन, हिस्टीडिन आदि ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
19. (a) आदर्श और अनादर्श घोल क्या है? 
(b) अभिक्रिया की कोटि को परिभाषित करें। आप कैसे जानेंगे की अभिक्रिया प्रथम कोटि की है ? 

उत्तर – (a) आदर्श घोल (Ideal solution) : वैसा द्रव-द्रव विलयन जो सभी ताप एवं सांद्रण की स्थितियों में Raoult’s law का पालन करते हैं तथा जिनके निर्माण में इन्थैल्पी – परिवर्तन तथा आयतन-परिवर्तन शून्य होता है, आदर्श विलयन कहलाता है।

अनादर्श घोल (Non-ideal solution) : वैसे वास्तविक विलयन जो सभी सांद्रणों की स्थितियों में Rault’s law का पालन नहीं करते हैं तथा जिनके निर्माण में आयतन परिवर्तन तथा इंथैल्पी-परिवर्तन शून्य नहीं होता है, अनादर्श विलयन कहलाता है।
(b) किसी रासायनिक अभिक्रिया के वेग को निर्धारित करनेवाले सांद्रण- परिवर्तनों की कुल संख्या को उसका कोटि कहते हैं ।
यदि सांद्रण-परिवर्तनों की कुल संख्या का योग 1 है तो यह कोटि प्रथम कोटि अभिक्रिया की होगी।
20. (a) एल्युमिना के विद्युत अपघटन में क्रायोलाइट क्यों डाला जाता है?
(b) अमोनिया की तुलना में फोस्फिन का क्वथनांक कम है। क्यों ?
(c) SiF62 ज्ञात है परन्तु SiCl62- नहीं, क्यों? 
उत्तर – (a) क्रायोलाइट को जब एलुमिना के साथ मिलाया जाता है तो यह (क्रायोलाइट Na3AlF6) मिश्रण के ताप को कम कर देता है और कम ताप पर निष्कर्षण में सहायक होता है। अतः एलुमिना के वैद्युत अपघटन में क्रायोलाइट को डाला जाता है।
(b) अमोनिया = NH3, फॉस्फीन = PH3
अमोनिया में H-परमाणु अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व नाइट्रोजन (N) से जुड़ा हुआ है। अतः N – H आबंध प्रबल होता है और इसे तोड़ने में अधिक ताप की आवश्यकता है जबकि PH3  में H-परमाणु अपेक्षाकृत कम विद्युतऋणात्मक तत्व फॉस्फोरस (P) से जुड़ा हुआ है। अतः अपेक्षाकृत में PH 3 दुर्बल आबध बनाता है और इसे तोड़ने में कम ताप की आवश्यकता होती है। अतः अमोनिया की तुलना में फॉस्फीन का क्वथनांक कम है।
(c) F-परमाणु की तुलना में Cl-परमाणु का आकार बड़ा होता है। जब 6Cl परमाणु साथ होते हैं तो प्रतिकर्षण बहुत अधिक होता है। अतः SiCl62- नहीं पाया जाता है जबकि परमाणु के छोटे आकार के कारण SiF62- पाया जाता है।
21. (a) मिथानोइक अम्ल एवं इथानोइक अम्ल के बीच अन्तर लिखें। 
(b) निम्नलिखित यौगिक का IUPAC नाम लिखें

उत्तर – (a) मिथानोइक अम्ल एवं इथानोइक अम्ल में अन्तर –

मिथेनोइक अम्ल इथेनोइक अम्ल
(i) इसका अणुसूत्र HCOOH होता है। (i) इसका अणुसूत्र CH3COOH होता है।
(ii) यह Tollen’s reagent को Silver mirror में अवकृत कर देता है। (ii) यह Tollen’s reagent को अवकृत नहीं करता है।
(iii) इसे फॉर्मिक अम्ल के नाम से जाना जाता है। (iii) इसे एसीटिक अम्ल के नाम से जाना जाता है।
22. (a) जिंक ब्लेन्ड अयस्क से जस्ता धातु के निष्कर्षण के सिद्धान्त का वर्णन करें।
(b) एल्युमिनियम सान्द्र H2SO4 से कैसे अभिक्रिया करता है ?

उत्तर – (a) जिंक ब्लेंड अयस्क से जस्ता धातु के निष्कर्षण के सिद्धांत –

(i) सांद्रण : जिंक ब्लेण्ड (ZnS) अयस्क का सांद्रण फेन प्लवन विधि द्वारा होता है।
(ii) जारण : सांद्रित अयस्क को 1200K पर गर्म करने पर जिंक ऑक्साइड प्राप्त होता है।
2ZnS + 3O2    →    2ZnO + 2SO2
जिंक ब्लेण्ड                जिंक ऑक्साइड
(iii) अवकरण (प्रगलन) : जिंक ऑक्साइड (ZnO) को कोक (C) के साथ गर्म करने पर Zn प्राप्त होता है।
    ZnO + C → Zn + CO
(b)                     Al + H2SO4  →  Al2 (SO2)3
    (Conc.)       एलुमिनियम सल्फेट
एलुमिनियम जब H2SO4 के साथ अभिक्रिया करता है तो एलुमिनियम सल्फेट बनता है।
23. कार्बोहाइड्रेट क्या हैं? इनका वर्गीकरण कैसे किया जाता है? 
उत्तर – पॉलीहाइड्रॉक्सी (Poly hydroxy) ऐल्डिहाइड एवं कीटोन कार्बोहाइड्रेट कहलाते हैं।
इनका वर्गीकरण निम्न आधारों पर किया जा सकता है –

(i) आण्विक आकार के आधार पर –

(a) मोना सेकेराइड (b) ओलिगो सेकेराइड (c) पॉली सेकेराइड
(ii) स्वाद के आधार पर – (a) Sugar (b) Non-sugar –
(iii) अवकरण गुणों के आधार पर – (a) Reducing (b) Non-reducing
24. (a) DNA एवं RNA में अन्तर बताइए
(b) न्यूक्लिक अम्ल क्या हैं?

उत्तर – (a) DNA और RNA में अंतर –

DNA RNA
(i) इसमें सुगर अणु 2-डिऑक्सी राइबोज होता है। (i) इसमें सुगर अणु Ribose (राइबोज) होता है।
(ii) यह प्रतिकृति बनाता है। (ii) यह प्रतिकृति नहीं बनाता है।
(iii) यह वंशागत गुणों के स्थानान्तरण को नियंत्रित करता है। (iii) यह वंशागत गुणों के स्थानान्तरण को नियंत्रित नहीं करता है।
(b) न्यूक्लिक अम्ल (Nucleic acid) : न्यूक्लियोटाइड्स (Nucleotides) का बहुलक न्यूक्लिक अम्ल कहलाता है। यह कोशिकाओं का आनुवांशिक पदार्थ है और यह वंशागत प्रभाव के स्थानान्तरण के लिए उत्तरदायी होता है।
2021 (A) 
रसायनशास्त्र (Chemistry)
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न- संख्या 1 से 70 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चने गये सही विकल्प को चिन्हित करें।
1. वेरवादार ठोस का उदाहरण है 
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) नमक
(D) रबर
उत्तर – (D) रबर

2. अभिक्रिया का उत्पाद है

(A) CH2 = CH2
(B) CH3CH2OH
(C) CH3CH2OCH2CH3
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) CH2 = CH2
3. फोटोग्राफिक फिल्म प्लेट में किसका आवश्यक घटक होता है ?
(A) सिल्वर नाइट्रेट
(B) सिल्वर ब्रोमाइड
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) ओलिक अम्ल
उत्तर – (B) सिल्वर ब्रोमाइड
4. किस कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग तथा वेग स्थिरांक की इकाई समान होती है ?
(A) शून्य
(B) प्रथम
(C) द्वितीय
(D) तृतीय
उत्तर – (A) शून्य
5. निम्न में किसमें ऐल्डॉल संघनन अभिक्रिया होता है ?
(A) HCHO
(B) CH3—O—CH3
(C) C6H5CHO
(D) CH3CHO
उत्तर – (D) CH3CHO
6. क्लोरीन अमोनिया की अधिकता से अभिक्रिया करके बनाता है
(A) NH4Cl
(B) N2 + HCl
(C) N2 + NH4Cl
(D) N2 + HCl3
उत्तर – (C) N2 + NH4Cl
7. कौन ताप द्वारा प्रभावित नहीं होता है ?
(A) नॉर्मलता
(B) मोललता
(C) मोलरता
(D) फॉर्मलता
उत्तर – (B) मोललता
8. अभिकारक अणुओं को उत्पाद में परिवर्तित होने के लिए आवश्यक न्यूनतम ऊर्जा होती है
(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) सक्रियण ऊर्जा
(D) गतिज ऊर्जा + स्थितिज ऊर्जा
उत्तर – (C) सक्रियण ऊर्जा
9. भौतिक अधिशोषण में लगभग ऊष्मा उत्सर्जित होती है (k.J/mol में)
(A) 20-40
(B) 40-60
(C) 60– 80
(D) 40-400
उत्तर – (A) 20-40
10. SN2 क्रियाविधि में निर्माण होता है
(A) कार्बो धनायन का
(B) संक्रमण अवस्था का
(C) मुक्त मुलक का
(D) कार्बो ऋणायन का
उत्तर – (B) संक्रमण अवस्था का
11. निम्न में से कौन-सा यौगिक जल में विलेय है ?
(A) CHCl3
(B) C2H5 —O—C2H5
(C) CCl4
(D) CH3CH2OH
उत्तर – (A) CHCl3
12. कार्बोनिल समूह के कार्बन पर कौन-सा प्रसंकरण होता है?
(A) sp
(B) sp2
(C) sp3

(D) sp2d

उत्तर – (B) sp2
13. फार्मल्डिहाइड को NaOH के विलयन के साथ गर्म करने पर प्राप्त होता है
(A) फार्मिक अम्ल
(B) एसिटल
(C) मेथिल अल्कोहल
(D) एथिल फॉर्मेट
उत्तर – (C) मेथिल अल्कोहल
14.  अभिक्रिया
(A) एनीलीन
(B) फिनॉल
(C) मिथाइल अल्कोहल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) फिनॉल
15. रासायनिक अधिशोषण में कितनी परतें होती हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) अनेक
(D) शून्य
उत्तर – (A) एक
16. बेकेलाइट, फिनॉल से किसके साथ अभिक्रिया द्वारा प्राप्त होता है ?
(A) ऐसिटल्डिहाइड
(B) एसिटल
(C) फार्मल्डिहाइड
(D) क्लोरोबेंजीन
उत्तर – (C) फार्मल्डिहाइड
17. उपसहसंयोजन यौगिक K4 [Ni(CN)4] में निकेल को ऑक्सीकरण अवस्था है
(A) 0
(B) +1
(C) +2

(D) −1

उत्तर – (A) 0
18. कौन अत्यधिक क्षारीय है ?
(A) C6H5NH2
(B) (C6H5)2NH
(C) CH3NH2
(D) (CH3)2NH
उत्तर – (B) (C6H5)2NH
19. मोनोहाइड्रिक ऐल्कोहॉल का सामान्य सूत्र है
(A) CnH2n+1OH
(B) CnH2n+2OH
(C) CnH2nOH
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) CnH2n+1OH
20. दूध निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है?
(A) पायस
(B) निलंबन
(C) सॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) पायस
21. गेलेना किसका अयस्क है ?
(A) Sn
(B) Pb
(C) Si
(D) Ag
उत्तर – (B) Pb

22. अभिक्रिया   में उत्पाद है

(A) फ्रक्टोस
(B) n– हेक्सेन
(C) ग्लूकोनिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) n– हेक्सेन
23. निम्न में से किसमें pπ – dπ बंधन है ?
उत्तर – D
24. वर्ग 16 के तत्व कहलाते हैं
(A) हैलोजन
(B) कैल्कोजन
(C) संक्रमण तत्व
(D) उत्कृष्ट गैसें
उत्तर – (B) कैल्कोजन
25. प्रथम संक्रमण श्रेणी में उच्चतम ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करनेवाला तत्व है
(A) Ni
(B) Cr
(C) Fe
(D) Mn
उत्तर – (D) Mn
26. निम्नलिखित में से किस तत्व में 4ƒ ऊर्जा स्तर क्रमिक रूप में भरता है?
(A) लैन्थेनाइड
(B) एक्टिनाइड
(C) संक्रमण धातु
(D) मुद्रा धातु
उत्तर – (A) लैन्थेनाइड
27. K3 [Cr(C2O4 )3] में Cr की उपसहसंयोजन संख्या है
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर – (D) 6
28. किसी सेल अभिक्रिया की साम्यावस्था पर सेल का विद्युत वाहक बल (EMF) होता है
(A) धनात्मक
(B) शून्य
(C) ऋणात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) शून्य
29. कैल्सियम फार्मेट के शुष्क आसवन से प्राप्त होता है
(A) HCHO
(B) HCOOH
(C) CH3COOH
(D) CH3CHO
उत्तर – (A) HCHO
30. A. B और C तत्वों का मानक अपचयन विभव मान क्रमशः + 0.68V, -2.50V और -0.50V है। उनकी अपचयन शक्ति का क्रम है।
(A) A > B > C
(B) A > C > B
(C) C > B > A
(D) B > C > A
उत्तर – (D) B > C > A
31. इंजाइम क्या है ?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) लिपिड
(C) प्रोटीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) प्रोटीन
32. सल्फाइड अयस्कों का सांद्रण किया जाता है
(A) फेन-उत्प्लावन विधि द्वारा
(B) विद्युत-विच्छेदन विधि द्वारा
(C) भर्जन द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) फेन-उत्प्लावन विधि द्वारा
33. टिन्डल प्रभाव पाया जाता है
(A) विलयन में
(B) अवक्षेप में
(C) सॉल में
(D) वाष्पों में
उत्तर – (C) सॉल में
34. एल्किल हैलाइड एवं सोडियम धातु के बीच अभिक्रिया कहलाती है
(A) वुर्ट्ज अभिक्रिया
(B) कोल्वे अभिक्रिया
(C) क्लीमेंसन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) वुर्ट्ज अभिक्रिया

35. [Cr(H2O)4 Cl2]+ संकुल में Cr को ऑक्सीकरण संख्या है

(A) +1
(B) +3
(C) +5
(D) +6
उत्तर – (B) +3
36. अभिक्रिया को कहते हैं 
(A) फिटिंग अभिक्रिया
(B) वुर्ट्ज अभिक्रिया
(C) वुर्ट्ज-फिटिंग अभिक्रिया
(D) कोल्बे अभिक्रिया
उत्तर – (C) वुर्ट्ज-फिटिंग अभिक्रिया
37. फिनॉल को सैलिसाइल एल्डिहाइड में निम्नलिखित में किस अभिक्रिया के द्वारा परिवर्तित किया जाता है ?
(A) इटार्ड अभिक्रिया
(B) कोल्बे अभिक्रिया
(C) रीमर-टीमैन अभिक्रिया
(D) कैनिजारो अभिक्रिया
उत्तर – (C) रीमर-टीमैन अभिक्रिया
38. प्राथमिक एमीन की पहचान किसके द्वारा की जाती है ?
(A) HCl
(B) CHCl3 + KOH
(C) NaOH
(D) CHCl3
उत्तर – (B) CHCl3 + KOH
39. ऐस्कॉर्बिक अम्ल है
(A) विटामिन
(B) एंजाइम
(C) प्रोटीन
(D) ऐमीनो अम्ल
उत्तर – (A) विटामिन
40. वह पदार्थ जो शरीर के ताप को कम  करता है,कहलाता है
(A) ज्वरनाशी
(B) पीड़ाहारी
(C) प्रतिजैविक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) ज्वरनाशी
41. रवा में जब इलेक्ट्रॉन ऋणायन द्वारा खाली स्थान में पकड़ लिया जाता है तब कौन-सा दोष होता है ?
(A) शॉट्की दोष
(B) फ्रेंकेल दोष
(C) F-centre
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) फ्रेंकेल दोष
42. Ca (NO3)2 में वान्टहॉफ गुणक होता है
(A) 1

(B) 2

(C) 3
(D) 4
उत्तर – (C) 3
43. मानव शरीर नहीं उत्पन्न करता है
(A) एंजाइम
(B) DNA
(C) विटामिन
(D) हारमोन्स
उत्तर – (C) विटामिन
44. Zn(S) | Zn2+ (aq) || Cu2+ (aq) | Cu(s) है
(A) वेस्टन सेल
(B) डेनियल सेल
(C) केलोमेल सेल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) डेनियल सेल
45. CH3CN के अवकरण से प्राप्त होता है 
(A) CH4
(B) CH3COOH
(C) C2H5NH2
(D) C2H5COOH
उत्तर – (C) C2H5NH2
46. सबसे प्रवल अम्ल है
(A) HClO4
(B) HClO3
(C) HClO2
(D) HClO
उत्तर – (A) HClO4
47. 234.2 ग्राम चीनी के घोल में 34.2 ग्राम चीनी है। घोल का मोलर सान्द्रण क्या होगा ?
(A) 0.1
(B) 2.0
(C) 3.0
(D) 4.0
उत्तर – (A) 0.1
48. निम्न अभिक्रिया का प्रमुख प्रतिफल निम्नलिखित में कौन हैं ?
(A) CO2
(B) Cl2
(C) COCl2
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) COCl2
49. IUPAC प्रणाली में एसीटोन का नाम है
(A) मेथेनल
(B) एथेनल
(C) प्रोपेनोन
(D) एथानोन
उत्तर – (C) प्रोपेनोन
50. अनुचुम्बकत्व प्रदर्शित करने वाला पदार्थ है
(A) H2O
(B) O2
(C) NaCl
(D) C6H6
उत्तर – (B) O2
51. मिथाइल एमीन को बनाया जा सकता है
(A) वुर्ज अभिक्रिया द्वारा
(B) हॉफमैन ब्रोमाइड अभिक्रिया द्वारा
(C) फ्रीडल क्राफ्ट्स अभिक्रिया द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) हॉफमैन ब्रोमाइड अभिक्रिया द्वारा
52. कॉपर पायराइट का सूत्र है
(A) CuFeS
(B) CuFeS2
(C) Cu2S
(D) Cu2FeS2
उत्तर – (B) CuFeS2
53. 0.01 M ग्लूकोस विलयन की तुलना में 0.01 MMgCl2 विलयन के हिमांक में अवनमन है
(A) समान
(B) लगभग दुगुना
(C) लगभग तिगुना
(D) लगभग छः गुना
उत्तर – (C) लगभग तिगुना
54. ज्वीटर आयन बनाने में कौन समर्थ है ?
(A) CH3NO2
(B) CH3COOH
(C) CH3CH2NH2
(D) H2NCH2COOH
उत्तर – (D) H2NCH2COOH
55. प्रगलन विधि में धातु के ऑक्साइड के अपचयन में प्रयुक्त होता है
(A) Al
(B) C
(C) Mg
(D) CO
उत्तर – (B) C
56. एक शून्य कोटि की अभिक्रिया A + BC के लिए दर है
(A) दर = K[A]0[B]0
(B) दर = K[A]1[B]0
(C) दर = K[A]0[B]1

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) दर = K[A]0[B]0
57. अभिक्रिया
(A) CH3COOH
(B) CH3CH2NHOH
(C) CH3CONH2
(D) CH3CHO
उत्तर – (A) CH3COOH
58. निम्न में कौन-सा बंध सबसे ज्यादा प्रबल होता है ?
(A) F — F
(B) CI – Cl
(C) I I
(D) Br – Br
उत्तर – (B) CI – Cl
59. विटामिन A कहलाता है
(A) ऐस्कार्बिक अम्ल
(B) रेटिनॉल
(C) कैलासीफेरॉल
(D) टोकोफेरॉल
उत्तर – (B) रेटिनॉल
60. हमेशा स्वतंत्र अवस्था में पाया जानेवाला धातु है
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) कॉपर
(D) सोडियम
उत्तर – (A) सोना
61. लोहे का जंग लगने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है
(A) आयरन कैथोड बनाकर
(B) खारे जल में इसे रखकर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) आयरन कैथोड बनाकर
62. इथॉक्सी इथेन कौन है ?
(A) C2H5OCH3
(B) CH3OCH3
(C) C2H5OC2H5
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) C2H5OC2H5
63. निम्न में से किसमें मैग्नीशियम है ?
(A) क्लोरोफिल
(B) हीमोसायनिन
(C) कार्बोनिक ऐनहाइड्रेज
(D) विटामिन B12
उत्तर – (A) क्लोरोफिल
64. निम्नांकित अभिक्रिया का प्रमुख प्रतिफल है
(A) C6H5OH
(B) C6H5NH2
(C) C6H5CH3
(D)C6H6
उत्तर – (B) C6H5NH2
65. निम्नलिखित में कौन कृत्रिम मीठा अभिकर्त्ता है?
(A) सैकरीन
(B) ऐस्पारटेम
(C) सोडियम साइक्लोमेट
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (D) इनमें से सभी
66. निम्न में कौन-सा प्राकृतिक बहुलक है ?
(A) प्रोटीन
(B) नायलॉन-6
(C) ब्यूना-S
(D) टेरीलीन
उत्तर – (A) प्रोटीन
67. हेक्साऐमाइन प्लैटिनम (IV) क्लोराइड का सही सूत्र है
(A) [Pt(NH3)6]Cl4
(B) [Pt(NH3)6]Cl2
(C) [Pt(NH3)]2Cl3
(D) [Pt(NH3)6]Cl6
उत्तर – (A) [Pt(NH3)6]Cl4
68. निम्नलिखित में से कौन अक्रिस्टलीय ठोस का उदाहरण है ?
(A) NaCl
(B) ZnS
(C) काँच
(D) SiC
उत्तर – (C) काँच
69. निम्न में से कौन अणुसंख्य गुणधर्म हैं ?
(A) श्यानता
(B) पृष्ठ तनाव
(C) अपवर्तनांक
(D) परासरण दाब
उत्तर – (D) परासरण दाब
70. 1 मोल Al3+ को AI में अपचयन के लिए कितने आवेश की आवश्यकता होगी?
(A) 3.0 x 105C
(B) 28.95 x 105C
(C) 289.5 x 105C
(D) 2895 x 105C
उत्तर – (A) 3.0 x 105C
खण्ड-ब (गैर-वस्तुनिष्ठ प्रश्न) 
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. मिथेनोइक अम्ल तथा एथेनोइक अम्ल में अंतर करें । 
उत्तर – मिथेनोइक अम्ल तथा एथेनोइक अम्ल में अंतर –
एथेनोइक अम्ल एथेनोइक अम्ल
मेथेनोइक अम्ल एक रंगहीन तीक्ष्ण गन्ध वाला द्रव है। (i) एथेनोइक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है। यह नीले लिटमस पत्र को लाल कर देती है।
(ii) मेथेनोइक अम्ल जल, ऐल्कोहल तथा ईथर में पूर्ण विलेय है। (ii) एथेनोइक अम्ल का गंध तीक्ष्ण व स्वाद खट्टा होता है।
2. उत्कृष्ट गैसों की परमाणु त्रिज्या तुलनात्मक रूप से बढ़ी होती है। क्यों?
उत्तर – उत्कृष्ट गैसों की परमाणविक त्रिज्या अपने संबंधित आवर्गो से सर्वाधिक होती है। इसका कारण यह है कि उत्कृष्ट गैसों की त्रिज्या केवल वाण्डर वाल्स त्रिज्या होती है (क्योंकि ये अणु नहीं बनाते हैं) जबकि अन्यों की सहसंयोजक त्रिज्याएँ होती है। वाण्डर वाल्स त्रिज्या सहसंयोजक त्रिज्या से अधिक होती है, अतः उत्कृष्ट गैसों के परमाणविक आकार तुलनात्मक रूप से बड़े होते हैं।
3. काँच को अतिशीतित द्रव्य क्यों माना जाता है ?

उत्तर – काँच के कण गुरुत्वाकर्षण की दिशा में धीरे-धीरे गतिशील होते हैं। बहुत पुराना होने पर इसके नीचे का भाग ऊपरी भाग की अपेक्षा मोटा हो जाता है। कणों में गतिशीलता द्रव का लक्षण है। अतः काँच को अतिशीतित द्रव माना जाता है।

4. क्या होता है जब n– ब्यूटिल क्लोराइड को ऐल्कोहॉलिक KOH के साथ प्रतिक्रिया कराया जाता है ?
उत्तर –
5. PH3 से NH3 का आबंध कोण बड़ा है । क्यों ?
उत्तर – नाइट्रोजन की विद्युत ऋणात्मकता (3 : 0) हाइड्रोजन (2 : 1) से अधिक होती है। अतः N – H आबन्ध ध्रुवीय होता है। इसलिए NH, में अन्तर आण्विक हाइड्रोजन आबन्ध होते हैं। इसके विपरीत P तथा H दोनों की विद्युत ऋणात्मकता 2: 1 होती है, इसलिए PH बन्ध ध्रुवीय नहीं होता, अतः इसमें हाइड्रोजन बंध नहीं होता इसलिए PH3 से NH3 का आबन्ध कोण बड़ा होता है।
6. निम्नलिखित अम्ल- क्षारक अभिक्रिया को पूर्ण कीजिए –
(i) CH3CH2CH2NH2 + HCl →
(ii) (C2H5)3N + HCl →

उत्तर – (i) CH3CH2CH2NH2 + HCl → CH3CH2CH2N+H3Cl

(ii) (C2H5)3N + HCI → (C2H5)3N+HCl
7. लैक्टोस के जल अपघटन में कौन-सा उत्पाद बनता है ?

उत्तर – जल-अपघटन पर लैक्टोस मोनोसैकेराइड के दो अणु देता है अर्थात् D(+) ग्लूकोस तथा D (+)  गैलेक्टोज का एक-एक अणु ।

C12H2O11‘ + H2O → C6H12O6 + C6H12O6
D(+) ग्लूकोज       D(+) गैलैक्टोज़
8. विंक लवण किसे कहते हैं ? उदाहरण द्वारा समझाएँ ।
उत्तर – द्विक लवण दो अलग-अलग सामान्य क्रिस्टलीय लवणों का मिश्रण होता है अर्थात् दो भिन्न सामान्य क्रिस्टलीय लवणों से मिलकर द्विक लवण का निर्माण होता है।
उदाहरण –   (i) [K2SO4 · Al2 (SO4)3 24H2O] (पोटाश फिटकरी)
(ii) [FeSO4 · (NH4)2 · SO4 · 6H2O) (मोर लवण)
9. हैलोजन परिवार के कौन-कौन सदस्य हैं ?
उत्तर – फ्लोरीन, क्लोरीन, ब्रोमीन और आयोडीन – ये सभी तत्त्व एक ही परिवार के सदस्य हैं। इन्हीं सब तत्त्वों को सम्मिलित रूप में ‘हैलोजन परिवार’ कहते हैं।
10. कास्टिक सोडा के 4 ग्राम (अणुभार = 40) को जल में घोलकर 200 cm3 विलयन बनाया गया। विलयन की मोलरता ज्ञात कीजिए। 2
उत्तर – विलेय का द्रव्यमान = 4 g

विलेय का मोलर द्रव्यमान = 40g/mol

मोल की संख्या = द्रव्यमान / मोलर द्रव्यमान = 4/10 = 0.1 mole
मोलरता = विलेय के मोलों की संख्या / विलयन का आयतन (लिटर में) = 0.1/(200/100) = 0.1 x 1000/200 = 0.5M
11. डेटॉल का मुख्य संघटक क्या है?
उत्तर – डेटॉल का मुख्य संघटक है – क्लोरोजाइलिनोल तथा अल्फा टरपिनियोल।
12. झाग-प्लावक विधि से किस प्रकार के अयस्कों को सान्द्रित किया जाता है? ‘दाहरण दें। 

उत्तर – सल्फाइड अयस्कों जैसे- कॉपर पइराइटीज, जिंक ब्लेड आदि के सान्द्रण के लिए विशेष रूप से यह विधि उपयुक्त है।

तेल और जल के मिश्रण में सल्फाइड अयस्क को डालने पर सल्फाइड अयस्क कण तेल द्वारा तथा अयस्क में उपस्थित गैंग के कण जल द्वारा भींग जाते हैं। इस मिश्रण में वायु प्रवाहित करने पर अयस्क के सल्फाइड कण तैलीय झाग के साथ सतह पर आ जाते हैं तथा गैंग के कण नीचे बैठ जाते हैं।
13. फिनॉल अल्कोहल से ज्यादा अम्लीय है। क्यों ? 
उत्तर – एल्कोहल में एक H+ आयन के त्याग से फिनोक्साइड आयन बनता है जो अस्थायी होता है। यह पुनः H+ आयन के साथ जुड़कर एल्कोहल का निर्माण कर देता है, इस कारण यह कम अम्लीय होता है। जबकि फिनॉल में एक H+ आयन के त्याग से फिनॉक्साइड आयन बनता है सह फिनोक्साइड आयन अनुनाद के द्वारा स्थायित्व दर्शाता है। इस कारण फिनॉल अधिक अम्लीय होता है।
14. लिथियम BCC रवा बनाती है। लिथियम की परमाणु त्रिज्या की गणना करें,  यदि लिथियम की इकाई सेल का किनारा 351 pm है। 

उत्तर – इकाई सेल का किनारा = a = 351 pm

अतः परमाणु त्रिज्या = 151.9 pm ≈ 152 pm
15. संक्रमण तत्वों में परिवर्तनशील ऑक्सीकरण अवस्था क्यों होती है ? 

उत्तर – किसी रासायनिक यौगिक में बंधे हुए किसी परमाणु के ऑक्सीकरण के दर्जे का सूचक होता है। सह संख्या गिनाती है कि उस यौगिक के रासायनिक बंध में वह परमाणु कितने इलेक्ट्रॉन उस यौगिक में स्थित अन्य परमाणुओं को खो चुका है।

16. प्रथम कोटि की अभिक्रिया का वेग स्थिरांक 0.0005 मिनट-1 है। इस अभिक्रिया का अर्द्धकाल समय निकालें । 
उत्तर –
17. संचायक बैटरी से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर – इस प्रकार के सेल विद्युत धारा या ऊर्जा को बाह्य स्रोत की सहायता से संग्रहित करता है जिसे चार्ज होना कहते हैं और डिस्चार्ज की स्थिति में यह संग्रहित विद्युत ऊर्जा को सप्लाई करता है और इसलिए इस प्रकार के सेल या बैटरी को स्टोरेज या संचायक बैटरी कहा जाता है।
18. निम्नलिखित तत्वों का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखें –
(i) V (Z = 23) (ii) Zn (Z = 30) 
उत्तर – (i) V (Z = 23) = 1s22s22p6 3s23p6 4s23d3
(ii) Zn (Z = 30) = 1s22s226 3s23p63d104s2
19. किसी ठोस पर गैस के अधिशोषण को प्रभावित करनेवाले कारक कौन-से हैं ? 

उत्तर – ठोस पदार्थों की सतहों पर गैसों का अधिशोषण अग्रलिखित कारकों पर निर्भर करता है –

(i) अधिशोषक की प्रकृति, पृष्ठ क्षेत्रफल तथा प्रविभाजित अवस्था
(ii) गैसों की प्रकृति    (iii) ताप     (iv) दाब    (v) ठोस अधिशोषण का सक्रियण
20. मेथिल ऐमीन ऐनीलीन से ज्यादा क्षारीय है। कारण बताएँ ।
उत्तर – मेथिल ऐमीन ऐनीलीन से ज्यादा क्षारीय है क्योंकि ऐनीलीन में चक्रिय बनावट होने के कारण Resonance होते हैं। चूँकि lone pair के अस्थिर होने के कारण वह अच्छे से दान नहीं हो सकता, जिस कारण वह अधिक क्षारीय हो जाता है। चूँकि मेथिल ऐमीन में Resonance होती ही नहीं है तो lone pair नाइट्रोजन से अच्छे से दान हो सकता है और कम क्षारीय बन जाता है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
21. (a) गंधकाम्ल उत्पादन की सम्पर्क विधि का सिद्धांत लिखें।
(b) ऑक्जेलिक अम्ल के साथ सान्द्र गंधकाम्ल की अभिक्रिया लिखें ।

उत्तर – (a) संपर्क विधि द्वारा H2SO4 का उत्पादन : SO2 और O2 के मिश्रण को Pt उत्प्रेरक की उपस्थिति में गर्म करने पर SO3 प्राप्त होता है, जिसे जल में घोलने पर H2SO4 प्राप्त होता है। प्रतिक्रिया को निम्न प्रकार से दर्शाया जा सकता है –

उपरोक्त प्रतिक्रिया उत्क्रमणीय और ऊष्माक्षेपी है, अतः लाशैतेलीय सिद्धांत के अनुसार H2SO4 के उत्पादन के लिए निम्न अनुकूल परिस्थितियाँ होगी –
♦ कम तापक्रम (450ºC550°C)
♦ अधिक दबाव (200 atm )
♦ Pt उत्प्रेरक
प्राप्त SO3 गैस को जल में घोलने पर तनु H2SO4 प्राप्त होता है ।
(b) ऑक्जेलिक अम्ल के साथ सान्द्र गंधकाल की अभिक्रिया इस प्रकार है-
22. (a) प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए गति स्थिरांक का व्यंजक ज्ञात करें । 
(b) परासरण और विसरण में क्या अंतर है? 

उत्तर – (a) किसी प्रतिक्रिया को प्रथम क्रम की प्रतिक्रिया तब कहा जाता है, जब प्रतिक्रिया की दर प्रतिकारक के एक सान्द्रता पद का सीधा समानुपाती हो ।

A  →   प्रतिफल
t = 0                    a             0
t समय पर,           (ax )      x
मान लिया शुरू में प्रतिकारक A का सान्द्रण a mol L-1 है, t समय बाद A का x mol विघटित होकर प्रतिफल बनाता है।
उपर्युक्त सम्बन्ध को प्रथम क्रम की प्रतिक्रिया का व्यंजक कहा जाता है।
(b) परासरण और विसरण में अंतर-
विसरण परासरण
(i) विसरण क्रिया सभी पदार्थों ठोस, द्रव और गैस में हो सकती है। (i) परासरण केवल द्रव्य तथा उसमें विलेय पदार्थों में ही होता है ।
(ii) विसरण करने वाले दोनों पदार्थों के मध्य किसी प्रकार की झिल्ली नहीं होती है। (ii) परासरण के लिए दोनों धर्मों के मध्य अर्द्ध पारगम्य झिल्ली होती है।
(iii) विसरण सभी दिशाओं में होनेवाली क्रिया है। (iii) परासरण निश्चित दिशा में होने वाली क्रिया है।
(iv) इस क्रिया में कोई विशेष ताबूत पन्ने नहीं  होते हैं । (iv) परासरण दाब उत्पन्न होता है जो विलयन की सान्द्रता पर निर्भर करता है।
23. (a) क्या होता है जब – 
(i) शुष्क ईथर की उपस्थिति में मेथिल ब्रोमाइड की अभिक्रिया सोडियम से होती है ? 
(ii) अम्ल की उपस्थिति में ईथाइल एसीटेट का जल अपघटन किया जाता है ?
(b) निम्नलिखित आई०यू०पी०ए०सी० नाम वाले यौगिकों की संरचना लिखिए
(i) 2-ब्यूटेनॉल   (ii) N, N-डाईमेथिल मिथेनामाइन   (iii) 2-एमीनोटॉलूईन

उत्तर – (a) (i) हैलोबेंजीन तथा हैलोऐल्केन के मिश्रण का शुष्क ईथर में सोडियम द्वारा अभिक्रिया कराने पर ऐल्किलबेंजीन प्राप्त होता है। इस अभिक्रिया को वुर्ट्स-फिटिंग अभिक्रिया कहते हैं।

(ii) जब ईथाइल एसीटेट को NaOH के साथ गर्म करते हैं, तब ईथाइल एसीटेट का जल अपघटन होता है और C2H5OH और CH3COONa बनाता है। इसका अभिक्रिया इस प्रकार है –
24. (a) HF, HCI, HBr एवं HI में सबसे प्रबल अवकारक कौन है ? 
(b) निम्नलिखित अभिक्रियाओं को पूर्ण कीजिए –
उत्तर – 
25. (a) कृत्रिम मधुरक क्या है? दो उदाहरण दीजिए |
(b) आवश्यक तथा अनावश्यक एमीनो अम्ल क्या होते हैं? प्रत्येक का उदाहरण दीजिए।

उत्तर – (a) वे रसायन जो शर्करा तो नहीं होते परन्तु भोजन की कृत्रिम मिठास को बढ़ा देते हैं, उन्हें कृत्रिम मधुरक कहते हैं। उदाहरणार्थ – सैकरीन, एस्पार्टेम, सुक्रोलोस आदि।

(b) (i) आवश्यक एमीनों एसिड — वे एमीनों अम्ल जिनका निर्माण हमारे शरीर में नहीं होता है
तथा जिन्हें खाद्य पदार्थों के द्वारा बाहर से ग्रहण करना पड़ता है आवश्यक एमीनों अम्ल कहलाता है। उदाहरण – हिस्टिडिन, आइसोल्यूसिन, ल्यूसिन, लाइसिन, इत्यादि ।
(ii) अनावश्यक एमिनो अम्ल – वे एमीनों अम्ल जिनका निर्माण हमारे शरीर में होता है, परन्तु – में शरीर के लिए लाभदायक नहीं होते हैं अनावश्यक एमीनों अम्ल कहलाते हैं। उदाहरणार्थ – एलानाइन, आर्जीनिन इत्यादि ।
26. क्वथनांक उन्नयन से आप क्या समझते हैं? क्वथनांक उन्नयन तथा घुल्य के अणुभार के बीच संबंध स्थापित करें।

उत्तर – किसी विलेय पदार्थ को किसी विलायक में मिलाने पर विलायक के क्वथनांक में उत्पन्न वृद्धि को उस विलायक के क्वथनांक में उन्नयन कहा जाता है।

2022 (A) 
रसायनशास्त्र (Chemistry )
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
प्रश्न- संख्या 1 से 70 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को चिन्हित करें। 
1. सभी लिगेंड होते हैं
(A) लेविस अम्ल
(B) लेविस भस्म
(C) उदासीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) लेविस भस्म
2. निम्नलिखित में कौन अनुचुंबकीय है ? 
(A) Ni(CO)4
(B) [Ni(CN)4]2-
(C) [NiCl4]2-
(D) [Co(NH3)6]2-
उत्तर – (C) [NiCl4]2-
3. निम्नलिखित में किस जैव अणु का Mg एक प्रमुख संघटक है?
(A) हीमोग्लोबिन
(B) क्लोरोफिल
(C) फ्लोरीजेन
(D) ATP
उत्तर – (D) ATP
4. वह जटिल आयन जिसमें केन्द्रीय धातु परमाणु में कोई d– इलेक्ट्रॉन नहीं है, है
(A) [MnO4]
(B) [Co(NH3)6]3+
(C) [Fe(CN)6]3-
(D) [Cr(H2O)6]3+
उत्तर – (A) [MnO4]
5. कौन कथन गलत है ?
(A) Ni(CO)4 – चतुष्फलकीय, अनुचुंबकीय
(B) [Ni(CN)4]2- – वर्गतलीय, प्रतिचुंबकीय
(C) [Ni(NH3)6]2+ – अष्टफलकीय , अनुचुंबकीय
(D) [NiCl4]2- – चतुष्फलकीय, अनुचुंबकीय
उत्तर – (A) Ni(CO)4 – चतुष्फलकीय, अनुचुंबकीय
6. निम्नलिखित में किस यौगिक का उपयोग अग्निशामक में होता है? 
(A) CCl4
(B) CHCl3
(C) CH3Cl
(D) COCl2
उत्तर – (A) CCl4
7. मोनोहैलोजन व्युत्पन्न ऐल्कोहॉलिक KOH के साथ अभिक्रिया कर देता है 
(A) ऐल्केन
(B) ऐल्कीन
(C) ऐल्काइन
(D) ऐलिसाइक्लिक हाइड्रोकार्बन
उत्तर – (A) ऐल्केन
8. वह अभिकिर्मक जिसका उपयोग ब्यूटेन -1-ऑल से 1 ब्रोमोब्यूटेन बनाने में होता है, है 
(A) CHBr3
(B) Br2
(C) CH3Br
(D) PBr3
उत्तर – (D) PBr3
9. निम्नलिखित में कौन यौगिक बनता है जब –
(A) क्लोरोबेंजीन
(B) p-डाईक्लोरोबेंजीन
(C) हेक्साक्लोरोबेंजीन
(D) बेंजीन हेक्साक्लोराइड
उत्तर – (A) क्लोरोबेंजीन
10. निम्नलिखित में कौन आयोडोफॉर्म परीक्षण देता है ?
(A) CH3OH
(B) (CH3)2CHOH
(C) (CH3)2COH
(D) CH3 – CH2 – CH2 – OH
उत्तर – (B) (CH3)2CHOH
11. निम्नलिखित में किससे बड़े पैमाने पर मेथिल ऐल्कोहॉन बनाया जाता है?
(A) पाइरोलिग्नियस अम्ल से
(B) शीरा के किण्वन से
(C) मेथिल क्लोराइड की अभिक्रिया अनार्द्र Ag2O से कराकर
(D) मेथिल ऐमीन की अभिक्रिया HNO2 से कराकर
उत्तर – (D) मेथिल ऐमीन की अभिक्रिया HNO2 से कराकर
12. निम्नलिखित में कौन-सा क्रियाशील मूलक ऐल्कोहॉल में उपस्थित रहता है ?
(A) –OH
(B) —CHO
(C) > C=O
(D) – NH2
उत्तर – (A) –OH
13. निम्नलिखित में कौन सर्वाधिक अम्लीय है ?
(A) फिनॉल
(B) बेंजिल ऐल्कोहॉल
(C) m– क्लोरोफिनॉल
(D) साइक्लोहेक्सेनॉल
उत्तर – (B) बेंजिल ऐल्कोहॉल
14. प्राइमरी ऐल्कोहॉल का उत्प्रेरक निर्जलीकरण से मिलता है
(A) कीटोन
(B) ईस्टर
(C) सेकेण्डरी ऐल्कोहॉल
(D) ऐल्डिहाइड
उत्तर – (D) ऐल्डिहाइड
15. जब ऐसीटिलीन को तनु H2SO4 से HgSO4 की उपस्थिति में प्रवाहित किया जाता है, तब यौगिक बनता है, वह है
(A) ऐथिल ऐल्कोहॉल
(B) ऐसीटोन
(C) एसीटल्डिहाइड
(D) Hg का कार्बाइड
उत्तर – (C) एसीटल्डिहाइड
16.  अभिक्रिया को कहते हैं 
(A) कैनिजारो अभिक्रिया
(B) रोजेनमुंड अभिक्रिया
(C) हेलोफार्म अभिक्रिया
(D) क्लेमेन्सन अभिक्रिया
उत्तर – (B) रोजेनमुंड अभिक्रिया
17. निम्नलिखिरत में कौन ऐल्डॉल संघनन नहीं देता है ?
(A) मेथेनल
(B) ऐथेनल
(C) प्रोपेनोन
(D) प्रोपेनल
उत्तर – (A) मेथेनल
18. जब फार्मल्डिहाइड की अभिक्रिया अमोनिया से करायी जाती है तो निम्नलिखित में किस यौगिक का निर्माण होता है ?
(A) फार्मल्डिहाइड अभिक्रिया
(B) हेक्सामिथीलीन टेट्रामीन
(C) फार्मलिन
(D) मेथिल ऐमीन
उत्तर – (B) हेक्सामिथीलीन टेट्रामीन
19. निम्नलिखित में कौन ईस्टर का क्रियाशील मूलक है ?
(A) – CHO
(B) – CONH2
(C) – COOR
(D) – COOCO –
उत्तर – (C) – COOR
20. निम्नलिखित में किसके द्वारा फार्मिक अम्ल एवं फार्मल्डिहाइड में अंतर किया जा सकता है ?
(A) बेनेडिक्ट का घोल
(B) टॉलेन का अभिकर्मक
(C) फेहलिंग का घोल
(D) सोडियम बाइकार्बोनेट
उत्तर – (D) सोडियम बाइकार्बोनेट
21. अभिक्रिया
(A) HVZ अभिक्रिया
(B) हंसडीकर अभिक्रिया
(C) हॉफमैन अभिक्रिया
(D) कार्बिल ऐमीन अभिक्रिया
उत्तर – (B) हंसडीकर अभिक्रिया
22. रासायनिक अभिक्रिया 2O3 → 3O2 निम्न प्रकार से होता है 
O3 → O2 + O (तीव्र),   O + O3 →  2O2 (मंद)
तो इस अभिक्रिया का वेग समीकरण है 
(A) Rate = K[O3]2
(B) Rate = K[O3]2[O2]-1
(C) Rate = K[O3][O2]
(D) Rate = K[O3][O2]2
उत्तर – (B) Rate = K[O3]2[O2]-1
23. अधिकांश अभिक्रियाओं के लिए ताप-गुणक का मान निम्नलिखित में किसके बीच में रहता है ?
(A) 2 और 3
(B) 1 और 2
(C) 2 और 4
(D) 2 और 4
उत्तर – (B) 1 और 2
24. निम्नलिखित में कौन लायोफिलिक कोलॉइड नहीं है ?
(A) दूध
(B) गोंद
(C) कुहासा
(D) खून
उत्तर – (C) कुहासा
25. कोलॉइडी कणों का आकार निम्नलिखित में किसके बीच होता है ?
(A) 10-7 – 10-9 cm
(B) 10-9 – 10-11 cm
(C) 10-5 – 10-7 cm
(D) 10-2 – 10-3 cm
उत्तर – (A) 10-7 – 10-9 cm
26. स्टार्च के जल अपघटन में निम्नलिखित में किस इंजाइम का उपयोग होता है ?
(A) माल्टेज
(B) जाइमेज
(C) इनवर्टेज
(D) डायस्टेज
उत्तर – (A) माल्टेज
27. रासायनिक अधिशोषण की दर
(A) दाब बढ़ने से घटती है
(B) दाब पर निर्भर नहीं करती है
(C) एक वायुमंडलीय दाब पर अधिकतम होती है
(D) दाब बढ़ने से बढ़ती है
उत्तर – (D) दाब बढ़ने से बढ़ती है
28. पृथ्वी को परत में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु है
(A) Al
(B) Fe
(C) Ca
(D) Na
उत्तर – (A) Al
29. पायरोलिग्नियस अम्ल में रहता है
(A) 2% ऐसीटिक अम्ल
(B) 50% ऐसीटिक अम्ल
(C) 10% ऐसीटिक अम्ल
(D) 20% ऐसीटिक अम्ल
उत्तर – (C) 10% ऐसीटिक अम्ल
30.
(A) प्राइमरी ऐमीन
(B) सेकेण्डरी ऐमीन
(C) टर्शियरी ऐमीन
(D) क्वाटर्नरी लवण
उत्तर – (A) प्राइमरी ऐमीन
31. जलीय घोल में निम्नलिखित में सबसे सबल भस्म कौन है ?
(A) C6H5NH2
(B) CH3NH2
(C) (CH3)2NH
(D) (CH3)3N
उत्तर – (C) (CH3)2NH
32. C3H9N अणुसूत्र के द्वारा निम्नलिखित में किसे व्यक्त किया जाता है?
(A) प्राइमरी ऐमीन
(B) सेकेण्डरी ऐमीन
(C) टर्शियरी ऐमीन
(D)  इनमें से सभी
उत्तर – (D)  इनमें से सभी
33. निम्नलिखित में किसके अवकृत करने से सेकेण्डरी ऐमीन प्राप्त होता है?
(A) नाइट्राइल
(B) नाइट्रो यौगिक
(C) कार्बिल ऐमीन
(D) ऐमाइड
उत्तर – (C) कार्बिल ऐमीन
34. गन्ने की चीनी के जल अपघटन से निम्नलिखित में क्या मिलता है?
(A) सिर्फ ग्लूकोस
(B) ग्लूकोस एवं माल्टोस
(C) ग्लूकोस एवं फ्रक्टोस
(D) ग्लूकोस एवं लैक्टोस
उत्तर – (C) ग्लूकोस एवं फ्रक्टोस
35. इंजाइम हैं
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) लिपिड
(C) प्रोटीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) प्रोटीन
36. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों की तरह व्यवहार करता है?
(A) H2S
(B) H2SO4
(C) SO2
(D) SO3
उत्तर – (C) SO2
37. निम्नलिखित में कौन रंगीन होता है ?
(A) NH3
(B) NO2
(C) N2O
(D) NO
उत्तर – (B) NO2
38. संक्रमण तत्वों का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है
(A) (n – 1)d5
(B) (n – 1)d1-10 ns0.1 or 2
(C) (n – 1)d1-10 ns1
(D) ns2np6
उत्तर – (B) (n – 1)d1-10 ns0.1 or 2
39. निम्नलिखित में किसमें Mn को ऑक्सीकरण संख्या न्यूनतम है ?
(A) MnSO4
(B) MnO2
(C) Mn3O4
(D) Mn2O7
उत्तर – (C) Mn3O4
40. निम्नलिखित में कौन ऐक्टीनाइड नहीं है ?
(A) क्यूरियम
(B) कैलीफोर्नियम
(C) यूरेनियम
(D) टर्बियम
उत्तर – (D) टर्बियम
41. निम्नलिखित में कौन आयन रंगहीन है ?
(A) Cu+
(B) Co2+
(C) Ni2+
(D) Fe3+
उत्तर – (A) Cu+
42. निम्नलिखित में कौन आयन प्रतिचुंबकीय है ?
(A) Cr3+
(B) V2+
(C) Sc3+
(D) Ti3+
उत्तर – (C) Sc3+
43. निम्नलिखित में किसका हिमांक अवनमन अधिकतम होगा ?
(A) K2SO4
(B) NaCl
(C) यूरिया
(D) ग्लूकोस
उत्तर – (A) K2SO4
44. 1 फैराडे के बराबर होता है
(A) 9,650 कूलम्ब
(B) 10,000 कूलम्ब
(C) 19,640 कूलम्ब
(D) 96,500 कूलम्ब
उत्तर – (D) 96,500 कूलम्ब
45. जब लेड संचय सेल को चार्ज किया जाता है, तो निम्नलिखित में क्या होता है ?
(A) लेड डाईऑक्साइड घुलता है
(B) H2SO4 पुनः उत्पन्न होता है
(C) लेड इलेक्ट्रोड के ऊपर लेड सल्फेट का परत जम जाता है
(D) गंधकाम्ल का सांद्रण घट जाता है
उत्तर – (B) H2SO4 पुनः उत्पन्न होता है
46. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए मानक इलेक्ट्रोड विभव का मान (25°C पर) दिया गया है –
Ag+ (aq) + e → Ag(s), E° Ag+/ Ag = + 0.80 V
Sn2+ (aq) + 2e → Sn(s), E° sn2+/ Sn = – 0.14 V
दिए गए सेल Sn Ι Sn2+ ΙΙ Ag+ Ι Ag के विददुत वाहक बल का मान है 
(1M)        (1M) 
(A) 0.66 V
(B) 0.80 V
(C) 1.08 V
(D) 0.94 V
उत्तर – (D) 0.94 V
47. हाइड्रोजन -ऑक्सीजन सेल निम्नलिखित में किस तरह का सेल है ?
(A) प्राथमिक सेल
(B) द्वितीयक सेल
(C) इंधन
(D) लेड संचायक सेल
उत्तर – (C) इंधन
48. किसी रासायनिक अभिक्रिया की दर
(A) समय के साथ बढ़ती है
(B) समय के साथ घटती है
(C) समय के साथ घट या बढ़ सकती है
(D) समय के साथ स्थिर रहती है
उत्तर – (B) समय के साथ घटती है
49. निम्नलिखित में कौन प्रथम कोटि की अभिक्रिया नहीं है ?
(A) CH3COOC2H5 + H2O → CH3COOH + C2H5OH
(B) CH3COOC2H5 + NaOH → CH3COONa + C2H5OH
(C) 2H2O2 → 2H2O + O2
(D) 2N2O5 → 4NO2 + O2
उत्तर – (B) CH3COOC2H5 + NaOH → CH3COONa + C2H5OH
50. विटामिन C है
(A) ऐस्कॉर्बिक अम्ल
(B) निकोटिनिक अम्ल
(C) साइट्रिक अम्ल
(D) टारटरिक अम्ल
उत्तर – (C) साइट्रिक अम्ल
51. निम्नलिखित में किसमें कोबाल्ट उपस्थित है ?
(A) क्लोरोफिल
(B) हिमोग्लोबिन
(C) विटामिन C
(D) विटमिन B12
उत्तर – (D) विटमिन B12
52. निम्नलिखित में कौन योगशील बहुलक है ?
(A) नायलॉन -6
(B) नायलॉन-6, 6
(C) उच्च घनत्व वाले पॉलिथीन
(D) डैक्रोन
उत्तर – (C) उच्च घनत्व वाले पॉलिथीन
53. F2C = CF2 निम्नलिखित में किसका एकलक है ?
(A) टेफ्लॉन
(B) ग्लाईप्टल
(C) नायलॉन-6
(D) ब्यूना-S
उत्तर – (A) टेफ्लॉन
54. क्लोरीक्वीन है एक 
(A) दर्दनाशक
(B) एंटीबायोटिक
(C) ऐंटीमैलेरियल
(D) ज्वर नाशक
उत्तर – (C) ऐंटीमैलेरियल
55. निम्नलिखित में कौन ब्रॉड स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक नहीं है ?
(A) टेट्रासाइक्लीन
(B) क्लोरोमाइसेटीन
(C) पेनिसिलीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) पेनिसिलीन
56. निम्नलिखित में कौन गैमेक्सीन है ?
(A) क्लोरोबेंजीन
(B) DDT
(C) बेंजीन हेक्साक्लोराइड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) बेंजीन हेक्साक्लोराइड
57. सल्फाइड अयस्कों का सांद्रण प्राय: निम्नलिखित में किसके द्वारा होता है ?
(A) गुरुत्व पृथक्करण विधि
(B) चुम्बकीय पृथक्करण विधि
(C) फेन उत्प्लावन विधि
(D) कार्बन अवकरण विधि
उत्तर – (C) फेन उत्प्लावन विधि
58. निम्नलिखित में कौन धातु का निष्कर्षण विद्युत विच्छेदन की क्रिया के द्वारा नहीं होता है ?
(A) Na
(B) Mg
(C) Al
(D) Fe
उत्तर – (D) Fe
59. हूप की विधि के द्वारा निम्नलिखित में किस धातु का शोधन होता है ?
(A) Cu
(B) Al
(C) Fe
(D) Zn
उत्तर – (B) Al
60. निम्नलिखित में कौन सबसे कम क्वथनांक वाली गैस है ?
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) नाइट्रोजन
(D) आर्गन
उत्तर – (B) हीलियम
61. निम्नलिखित में कौन सिर्फ एक ही आक्सीअम्ल बनाता है ?
(A) F2
(B) Cl2
(C) Br2
(D) I2
उत्तर – (A) F2
62. S8 में सल्फर की ऑक्सीकरण अवस्था है
(A) + 2
(B) + 4
(C) + 8
(D) 0
उत्तर – (D) 0
63. निम्नलिखित में कौन सबसे कम वाष्पशील है ?
(A) H2Se
(B) H2Te
(C) H2S
(D)  H2O
उत्तर – (D)  H2O
64. घनाकार क्रिस्टल में ब्रेवेस जालकों की संख्या होती है
(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 14
उत्तर – (A) 3
65. एक अष्टफलक रिक्ति निम्नलिखित में कितने गोलों से घिरी होती है?
(A) 4
(B) 1
(C) 8
(D) 12
उत्तर – (B) 1
66. निम्नलिखित में किस प्रकार के दोष के कारण क्रिस्टल के घनत्व में कमी होती है?
(A) फ्रेंकेल
(B) सॉट्की
(C) अंतराली
(D) F-केन्द्र
उत्तर – (A) फ्रेंकेल
67. निम्नलिखित में कौन फेरोचुंबकीय पदार्थ है ?
(A) NaCl
(B) Fe3O4
(C) O2
(D)  N2
उत्तर – (B) Fe3O4
68. विलयन के अनुसंख्य गुणधर्म का उदाहरण है
(A) घनत्व
(B) द्रव्यमान
(C) क्वथनांक उन्नयन
(D) ताप
उत्तर – (C) क्वथनांक उन्नयन
69. घोलक के 1 kg में उपस्थित घुल्य के मोलों की संख्या को कहते हैं
(A) मोलरता
(B) मोललता
(C) नार्मलता
(D) मोल प्रभाज
उत्तर – (B) मोललता
70. वैसा घोल जो एक निश्चित ताप पर संयोजन में बिना किसी प्रकार के परिवर्तन के उबलता है, उसे कहते हैं
(A) एजियोट्रोपिंक मिश्रण
(B) असंतृप्त
(C) अतिसंतृप्त
(D) आदर्श
उत्तर – (A) एजियोट्रोपिंक मिश्रण
खण्ड-ब (गैर-वस्तुनिष्ठ प्रश्न) 
लघु उत्तरीय प्रश्न
1. साबुन की शोधन क्रिया की व्याख्या करें ।
उत्तर – साबुन की शोधन क्रिया साबुन के अणु द्वारा micelle के इस तरह से बनने के कारण होती है कि Hydrophobic हिस्सा तेल की बूँदो में होता है और Hydrophillic हिस्सा बाहर निकलता है।
2. DNA के पूर्ण जल अपघटन से प्राप्त यौगिकों के नाम लिखें।
उत्तर –
3. प्रबल और दुर्बल वैद्युत अपघट्य क्या हैं? एक-एक उदाहरण दें।

उत्तर – प्रबल विद्युत अपघट्य – वे पदार्थ जिनकी आयनन की मात्रा उच्च होती है, प्रबल विद्युत अपघट्य कहलाते हैं। उदाहरण – KCl

दुर्बल विद्युत अपघट्य – वे पदार्थ जिनकी वियोजन की मात्रा कम होती है, दुर्बल विद्युत अपघट्य कहलाते हैं। उदाहरण – NH4OH
4. अभिक्रिया का औसत और तात्क्षणिक वेग क्या होता है?

उत्तर – औसत वेग : किसी वस्तु द्वारा किसी मात्रा में कुल विस्थापन तथा मात्रा में लगे कुल समय के अनुपात को औसत वेग कहते हैं।

वेग = कुल विस्थापन / कुल समय
तात्क्षणिक वेग : किसी समय पर या उच्च अभिक्रिया वेग से सम्पन्न रासायनिक अभिक्रियाओं को तात्क्षणिक वेग कहते हैं।
वेग – dc/dt
5. डायक्रोमेट आयन की संरचना लिखें।
उत्तर –
6. दो बाइडेंटेट लिगेंड का उदाहरण दें।
उत्तर –
7. कार्बिल ऐमीन अभिक्रिया क्या है?
उत्तर – कार्बिल ऐमीन अभिक्रिया – कलोरोफार्म में ऐनिलीन मिलाकर कास्टिक पोटाश के साथ गर्म करने पर फेनिल आइसोसायनाइड की तीव्र दुर्गंध आती है जिसे कार्बिल ऐमीन कहते हैं तथा अभिक्रिया कार्बिल ऐमीन अभिक्रिया कहलाती है।
8. क्रियाविधि से समझाएँ कि फिनॉल में – OH समूह ऑर्थो तथा पैरा निर्देशक होता है।
उत्तर –
यहाँ (i) इलेक्ट्रॉन का घनत्व ऑर्थो पर ज्यादा है। (ii) यहाँ पैरा-निर्देशक पर घनत्व ज्यादा है। इसलिए फिनॉल में – OH समूह ऑर्थो तथा पैरा – निर्देशक पर होता है।
9. समांगी एवं विषमांगी उत्प्रेरण के एक-एक उदाहरण दें।

उत्तर – समांगी उत्प्रेरण – जिस उत्प्रेरण अभिक्रिया में अभिकारक तथा उत्प्रेरक समान भौतिक प्रावस्था में होते हैं उसे समांगी उत्प्रेरण कहा जाता है।

जैसे- 2SO(g) + O2(g) → NO(g) + 2SO2(g)
विषमांगी उत्प्रेरण – जिस उत्प्रेरण अभिक्रिया में अभिकारक तथा उत्प्रेरक भिन्न-भिन्न अवस्था में होते हैं, उसे विषमांगी उत्प्रेरण कहा जाता है।
जैसे. – 2SO(g) + O(g) → Pt(s) + 2SO3(g)
10. ऐलुमिनियम धातु के निष्कर्षण में निक्षालन की क्या उपयोगिता है ?
उत्तर – Bauxite अयस्क से Al के निष्कर्षण में SiO2, Fe2O3, आदि अशुद्धियों का निष्कासन निक्षालन प्रक्रिया ( Leaching process ) द्वारा किया जाता है।
11. फ्रेंकेल दोष क्या है? उदाहरण के साथ व्याख्या करें।
उत्तर – फ्रेंकेल दोष : आयनिक यौगिक के क्रिस्टल में जब कोई धनायन अपने, जालक स्थान से जालक बिंदुओं के मध्य किसी अंतरकाशी स्थल में विस्थापित हो जाता है, तो क्रिस्टल में फ्रेंकेल दोष उत्पन्न हो जाता है। उदाहरण – AgCl, AgBr
12. नेटवर्क ठोस किसे कहते हैं? एक उदाहरण दें।
उत्तर – जिन ठोसों में परमाणुओं के मध्य सहसंयोजक बंध पाए जाते हैं। सहसंयोजक बंधों के द्वारा इस प्रकार के ठोस विशाल अंतरबंधीय संरचना रखते हैं। अतः ये नेटवर्क ठोस भी कहलाते हैं। जैसे— हीरा, ग्रेफाइट।
13. समुद्र के अंदर गोताखोरों के श्वसन यंत्रों में ऑक्सीजन के साथ हीलियम भी मिश्रित रहता कारण बताएँ।
उत्तर – समुद्र के अंदर गोताखोरों के श्वसन : यंत्रों में ऑक्सीजन के साथ हीलियम भी मिश्रित रहता है क्योंकि हीलियम अक्रिय गैस होने के कारण रक्त में नहीं घुलती है और यह उच्च दाब पर नाइट्रोजन की अपेक्षा खून में कम घुलनशील होती है।
14. ओजोन के विरंजक गुण को बताएँ। 
उत्तर – ओजोन के विरंजक गुण है- (i) ओजोन शक्तिशाली (reducing agent) के रूप में कार्य करता है। (ii) इसमें ऑक्सीजन के साथ-साथ नवजात ऑक्सीजन का उत्पादन करने की क्षमता है।
15. आदर्श और अनादर्श घोल क्या है ?

उत्तर – आदर्श घोल : वैसे द्रव-द्रव विलयन जो सभी ताप एवं सान्द्रण की स्थितियों में Raoult’s law का पालन करते है, उन्हे आदर्श घोल कहा जाता है।

अनादर्श घोल : वैसे वास्तविक विलयन जो सभी सान्द्रणों की स्थितियों में Raoult’s law का पालन नहीं करते हैं, उन्हें अनादर्श घोल कहा जाता है।
16. समपरासारी घोल किसे कहते हैं?

उत्तर – समपरासारीघोल : नियत ताप पर ऐसे विलयन का Osmotic pressure reference solution के osmotic pressure के बराबर होता है।

17. ऐल्कोहॉल का क्वथनांक संगत ऐल्केन की अपेक्षा अधिक होता है। व्याख्या करें। 

उत्तर – हाइड्रोजन बॉन्डिंग के माध्यम से बड़ी संख्या में ऐल्कोहॉल अणुओं के इंटरमॉलिक्युलर (intermolecular) संगठन के कारण ऐल्कोहॉल का क्वथनांक संबंधित ऐल्केन से अधिक होता है।

18. कैनिजारो अभिक्रिया क्या है ?
उत्तर – कैनिजारो अभिक्रिया : ऐसे ऐल्डीहाइड जिनमें α-H नहीं पाये जाते हैं, कास्टिक क्षारों के साथ कैनिजारो अभिक्रिया प्रदर्शित करते हैं। उदाहरण — HCHO (फार्मल्डिहाइड) ।
19. निम्न के सरंचना सूत्र एवं IUPAC नाम लिखें। 
(i) लैक्टिक अम्ल       (ii) टार्टेरिक अम्ल ।
उत्तर – (i) लैक्टिक अम्ल –
संरचना सूत्र – C3H6O3; IUPAC नाम – 2 Hydroxypropanoic
(ii) टार्टरिक अम्ल –
संरचना सूत्र – C4H6O6; IUPAC नाम – 2, 3- dihydroxybutanedioic acid
20. “ऐनीलिन दुर्बल भस्म है।” व्याख्या करें ।
उत्तर – ऐनीलिन दुर्बल भस्म है, क्योंकि ऐनीलिन में लोन Pair बेंजीन रिंग के साथ resonance में शामिल होता है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
21. SO2 निम्नलिखित के अम्लीय घोल से किस प्रकार अभिक्रिया करता है?
(i) KMnO4     (ii) K2Cr2O7
उत्तर – (i) जब SO2 गैस को इसके माध्यम से पारित किया जाता है तो यह एक कम करने वाले एजेंट के रूप में कार्य करता है और यह बैंगनी रंग को भूरे रंग में बदल देता है।
     2KMnO4 → K2O + 2MnO2 + 3[O]
 SO2 + [O] + H2O → H2SO4
इस प्रकार, 2KMnO4 + 3SO2 + 3H2O → K2O + 3MnO2 + 3H2O

(ii) जब SO2 गैस को अम्लीय K2Cr2O7 घोल से गुजारा जाता है, तो क्रोमियम सल्फेट बनने के कारण घोल हरा हो जाता है।

3SO2 + K2Cr2O7 + H2SO4 → K2SO4 + Cr2 (SO4)3 + H2O
22. हैबर विधि से अमोनिया के निर्माण का सिद्धांत लिखें। यह कॉपर सल्फेट घोल से किस प्रकार अभिक्रिया करता है ?
उत्तर – अमोनिया का निर्माण हैबर विधि द्वारा किया जाता है।
कॉपर सल्फेट घोल कुछ इस तरह अभिक्रिया करता है –
NH3 + H2O → NH4OH
CuSO4 + 2NH4OH → Cu(OH)2 + (NH4)2SO4
blue ppt.
Cu(OH)2 + (NH4)2SO4 + 2(NH4OH) → [Cu(NH3)4]SO4 + 4H2O
       Deep blue Colour
23. प्राइमरी, सेकेण्डरी एवं टर्शियरी ऐल्कोहॉल में आप कैसे विभेद करेंगे? 
उत्तर – प्राइमरी ऐल्कोहॉल — ऐल्कोहॉल जिसमें कार्बन (C) परमाणु हाइड्रॉक्सिल (OH) समूह से जुड़ा होता है, सीधे एक कार्बन परमाणु से जुड़ना चाहिए।
सेकेण्ड्री ऐल्कोहॉल — ऐल्कोहॉल जिसमें कार्बन (C) परमाणु हाइड्रॉक्सिल (OH) समूह से जुड़ा होता है, सीधे दो कार्बन परमाणु से जुड़ना चाहिए।
टर्शियरी ऐल्कोहॉल — ऐल्कोहॉल जिसमें कार्बन (C) परमाणु हाइड्रॉक्सिल (OH) समूह से जुड़ा होता है, सीधे तीन कार्बन परमाणु से जुड़ना चाहिए।
24. अभिक्रिया के वेग से आप क्या समझते हैं? अभिक्रिया का वेग किन-किन बातों पर निर्भर करता है, चर्चा करें। 

उत्तर – किसी रासायनिक अभिक्रिया के अभिकारकों या उत्पादों के इकाई समय में सान्द्रण उसका अभिक्रिया वेग कहा जाता है। अभिक्रिया का वेग निम्नलिखित बातों पर निर्भर  करता है –

(i) प्रतिक्रियाशील एकाग्रता
(ii) सतह क्षेत्रफल
(iii) तापमान और
(iv) उत्प्रेरक की उपस्थिति
25. पायस क्या है? यह कितने प्रकार का होता है? प्रत्येक प्रकार के पायस का एक-एक उदाहरण दें। 
उत्तर – अमिश्रणीय द्रव – द्रव colloidal systems को पायस कहा जाता है। उदाहरण – दूध ये दो प्रकार के होते हैं –
(i) जल में तेल इमल्शन – ऐसे इमल्शन में Dispersed phase = oil तथा Dispersion medium = water होते हैं। उदाहरण – Vinishing cream. –
(ii) तेल में जल इमल्शन – ऐसे इमल्शन में Dispersed phase = water तथा Dispersion medium = oil होते हैं। उदाहरण – Butter आदि ।
26. क्या होता है जब –
(a) फार्मिक अम्ल की अभिक्रिया अमोनियायुक्त सिल्वर नाइट्रेट के विलयन से कराई जाती है ? 
(b) ऐनीलिन की अभिक्रिया क्लोरोफॉर्म तथा NaOH के साथ कराई जाती है?

उत्तर – (a) फॉर्मिक अम्ल की अभिक्रिया अमोनियायुक्त सिल्वर नाइट्रेट के विलयन से करायी जाती है तब फॉर्मिक अम्ल अमोनिया युक्त सिल्वर नाइट्रेट के विलयन घटाकर सिल्वर और कार्बन डाइऑक्साइड बनाता है।

HCOOH + Ag(NH3)2NO3 → Ag + 2NH4NO3 + CO2
(b) जब एनीलिन की अभिक्रिया क्लोरोफॉर्म तथा NaOH के साथ करायी जाती है, तब NaCl, H2O और फिनाइल आइसोसाइनाइड बनता है।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *