पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा, अपने कैमरे से ली तस्वीरें

पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा, अपने कैमरे से ली तस्वीरें

पीएम मोदी ने कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ा, अपने कैमरे से ली तस्वीरें

नामीबिया से आठ चीते आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे. भारत में इस जानवर के विलुप्त होने के 70 सालों के बाद चीते लाए गए हैं. बोइंग के एक विशेष विमान ने कल रात को अफ्रीकी देश से उड़ान भरी थी और वह लकड़ी के बने खास तरीके बॉक्स में चीतों को लेकर करीब 10 घंटे की यात्रा के बाद भारत पहुंचा. चीतों को लाने के लिए विमान में खास इंतजाम किए गए थे. एक अधिकारी ने बताया कि विमान सुबह आठ बजे से कुछ देर पहले ही ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरा.

इन चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान ले जाया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर तीन चीतों को विशेष बाड़ों में छोड़ेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि इन वन्यजीवों को ग्वालियर से वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर के जरिए श्योपुर जिले के कुनो ले जाया जाएगा. इस 165 किलोमीटर की यात्रा में करीब 20-25 मिनट लगेंगे.

खत्म हुआ 70 सालों का लंबा इंतजार

भारत में साल 1952 से विलुप्त घोषित चीता साल 2022 में फिर से भारतीय सरजमीं पर कदम रखने जा रहा है. इसके पहले चीता पुनस्र्थापना के लिए केन्द्र और राज्य सरकार के साथ अंतर्राष्ट्रीय चीता विशेषज्ञों की चर्चा हुई. प्रदेश के लिये गौरव की बात है कि भारतीय वन्य जीव संस्थान (वाईल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट) ने भारत में चीता को फिर से बसाने के लिए किए गये संभावित क्षेत्रों के सर्वेक्षण में देश में चयनित 10 स्थान में से प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान को सर्वाधिक उपयुक्त पाया.

बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी दो बाड़ों में चीते विमुक्त करेंगे. पहले बाड़े में दो नर चीते छोड़े जाएंगे. दूसरे बाड़े में एक मादा चीता को छोड़ा जाएगा. वन विभाग के अधिकारियों के दल ने नामीबिया की चीता प्रबंधन तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. परियोजना के एकीकृत प्रबंधन में कूनो राष्ट्रीय उद्यान के 750 वर्ग किलोमीटर में लगभग दो दर्जन चीतों के रहवास के लिए उपयुक्तता है. इसके अतिरिक्त करीब 3 हजार वर्ग किलोमीटर वन एरिया दो जिलों श्योपुर और शिवपुरी में चीतों के रहने के लिए सही है.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *