YouTube new policy in India against clickbait titles it can take down videos | YouTube पर क्लिकबेट का खेल करने वालों की आएगी शामत, प्लैटफॉर्म कर रहा सख्ती | Hindi News, tech news
नई दिल्ली. आपने अपने आसपास ही ऐसे लोगों को देखा होगा, जिन्होंने अपनी नौकरी करते हुए या नौकरी छोड़कर YouTube पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया है. जी हां इंफ्लुएंसर. लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर इतनी भीड़ है कि क्रिएटर्स, ज्यादा से ज्यादा व्यूज और लाइक पाने के लिए कुछ ऐसी हेडिंंग या टाइटल का इस्तेमाल करने लगे हैं, जो व्यूअर्स को मिसगाइड या मिसलीड कर सकते हैं. क्लिकबेट का खेल करने वाले क्रिएटर्स पर अब YouTube सख्ती दिखा रहा है और ऐसे वीडियोज को प्लेटफॉर्म से डिलीट कर दे रहा है, जिसमें क्लिकबेट वाली हेडिंग का इस्तेमाल किया गया है.
एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने कहा है कि क्लिकबेट टाइटल या थम्बनेल वाले वीडियो, खासतौर से ब्रेकिंग न्यूज या समसामयिक घटनाओं से संबंधित वीडियो हैं, वो हटा दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- OnePlus 13 लॉन्च की तारीख आई सामने, चेक करें संभावित फीचर्स और बहुत कुछ
टेक दिग्गज का कहना है कि कई क्रिएटर आकर्षक और भ्रामक शीर्षकों का उपयोग करते हैं, जैसे कि ब्रेकिंग न्यूज या द प्रेसिडेंट स्टेप्स डाउन. ये अक्सर गलतफहमी पैदा करते हैं. ऐसे कंटेंट भ्रामक होते हैं. YouTube के अनुसार, ऐसे टाइटल, दर्शकों को धोखा दे सकते हैं और निराश कर सकते हैं, खासकर तब जब व्यूअर्स उस वीडियो में महत्वपूर्ण जानकारी की उम्मीद कर रहे हों.
YouTube उठाएगा सख्त कदम
इस समस्या को हल करने के लिए YouTube ने घोषणा की है कि वह ऐसे वीडियो को हटा देगा जो इस तरह की क्लिकबेट रणनीति का इस्तेमाल करते हैं और इसके लिए वह क्रिएटर के चैनल के खिलाफ स्ट्राइक भी जारी नहीं करेगा. हालांकि, कंपनी कंटेंट क्रिएटर्स को YouTube के नए नियमों के मुताबिक अपने वीडियो को ठीक करने का समय देगी.
यह भी पढ़ें- Digital Arrest कर पैसे मांग रहे स्कैमर्स, NPCI ने किया सतर्क; संभलकर उठाएं अनजान कॉल
वैसे ये पहली बार नहीं है जब YouTube ने प्लेटफॉर्म पर क्लिकबेट की समस्याओं को हल करने की कोशिश की है. इससे पहले भी टेक दिग्गज ने क्रिएटर्स के लिए क्लिकबेट से बचने में मदद करने के लिए एक शैक्षिक कार्यक्रम शुरू किया था. लेकिन इस बार प्लेटफॉर्म सख्त कदम उठाते हुए ऐसे टाइटल का उपयोग करने पर वीडियोज को हटा देने का फैसला किया है.
Tags: Business news, Technology
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 19:08 IST