Xiaomi Independence day sale is live know best offers and deals on redmi phone smart TV watch tablet

शाओमी ने भी इंडिपेन्डेंस डे सेल की शुरुआत कर दी है. सेल में ग्राहकों को बड़े ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिसके तहत फोन और बाकी प्रोडक्ट्स काफी सस्ते मिलने लगे हैं. सेल पेज पर अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई है जिसमें एक्सक्लूसिव कॉम्बो, फ्रीडम पिक, नए लॉन्च, और कलेक्ट Mi पॉइन्स मौजूद है. सेल में ग्राहकों को शाओमी रिवार्ड्स क्लब के तहत हर खरीदारी पर Mi Points दिए जा रहे हैं. साथ ही अगर आपके पास कोई पुराना फोन मौजूद है तो एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी दिया जा रहा है.

Xiaomi की Independence Day Sale में स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, टीवी और एक्सेसरीज़ पर भारी छूट मिल रही है. अगर आप Mi Store ऐप में उपलब्ध कूपन कोड्स जैसे FREEDOM50, PROUD500, CELEBRATE1000 का इस्तेमाल करते हैं तो और ज्यादा की बचत की जा सकती है.

शाओमि की इंडिपेन्डेंस डे सेल में रेडमी नोट 14 5जी को 21,999 रुपये के बजाए 15,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. इस कीमत में बैंक ऑफर जुड़े हुए हैं. दूसरी तरफ प्रीमियम सेगमेंट की बात करें तो सेल में शाओमी 15 को भी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन को ग्राहक 79,999 रुपये के बजाए 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
TV पर भी जबरदस्त डिस्काउंट
सेल में शाओमी QLED TV X प्रो को ग्राहक 49,999 रुपये के बजाए 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं. इस कीमत में बैंक ऑफर जुड़े हुए हैं. शाओमी QLED FX प्रो 55 इंच स्मार्ट टीवी को ग्राहक 42,999 रुपये के बजाए 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

रेडमी पैड 2 पर भी अच्छा ऑफर दिया जा रहा है. सेल पेज से मिली जानकारी के मुताबिक इसे 16,999 रुपये के बजाए 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये पैड वाईफाई के साथ सेलूलर ऑप्शन के साथ आता है. Redmi Watch Move अमोलेड डिस्प्ले वाली वॉच को ग्राहक 3,999 रुपये के बजाए 1,999 रुपये में घर ला सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *