Xiaomi 14 CIVI का आया ये स्पेशल एडिशन, खास है बैन पैनल, बस इतनी है कीमत
नई दिल्ली. Xiaomi 14 CIVI Panda Edition को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें प्रीमियम वीदन लेदर फिनिश के साथ स्पेशल डुअल-टोन डिजाइन दिया गया है. इस डिवाइस में रियर कैमरा में Leica Summilux लेंस दिया गया है. साथ ही यहां नेक्स्ट-जेन क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले भी दिया गया है. आइए जानते हैं फोन के बाकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स.
Xiaomi 14 CIVI Panda Edition की कीमत 48,999 रुपये रखी गई है. इसे सिंगल 12GB+512GB वेरिएंट में उतारा गया है. इस डिवाइस को ग्राहक फ्लिपकार्ट और शाओमी पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर EMI और नॉन-EMI दोनों तरह के ट्रांजैक्शन पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. ग्राहकों को 9 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI पेमेंट ऑप्शन भी दिया जा रहा है. हालांकि, ये ऑप्शन चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड पर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: स्क्रोल करते वक्त नहीं तंग करेंगे फालतू के ads, गूगल क्रोम में बदलनी होगी ये सेटिंग, फिर हो जाएगा मैजिक!
Xiaomi 14 CIVI Panda Edition में क्या है खास?
Xiaomi CIVI 14 Panda Edition में डुअल-टोन फिनिश है, जिसमें वीगन लेदर और मिरर ग्लास फिनिश है. ये पांडा डिज़ाइन थीम से इंस्पायर्ड है और एक्वा ब्लू, पांडा व्हाइट और हॉट पिंक कलर्स में आता है. सभी वेरिएंट में ब्लैक कलर का ग्लास है, जिसके चलते बैक पैनल पर प्रीमियम टू-कंट्रास्ट कलर मिलता है. ये फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के लैस है.
Xiaomi 14 CIVI Panda Edition के स्पेसिफिकेशन रेगुलर वेरिएंट जैसे ही हैं. डिवाइस में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.55-इंच क्वाड-कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है. ये CIVI लाइनअप के समान सिनेमैटिक विज़न DNA को फॉलो करता है, जिसमें Xiaomi और Leica द्वारा को-डेवलप्ड Summilux लेंस पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरे हैं.
Xiaomi 14 CIVI Panda Edition में 50MP f/1.6 प्राइमरी कैमरा, 20MP f/2.0 टेलीफोटो लेंस और 12MP f/2.2 अल्ट्रावाइड लेंस है. ये डुअल-फ्रंट कैमरा वाले सबसे रेयर स्मार्टफोन्स में से एक है, जिसमें 32MP f/2.0 प्राइमरी और 32MP f/2.4 अल्ट्रावाइड लेंस शामिल हैं. रियर और फ्रंट दोनों कैमरे 4K रिजॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं. इसकी बैटरी 4700mAh की है और यहां 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 14:40 IST