why Motorola Razr 60 price hiked by 37000 rupees by company reason is brilliant luxury-50 हज़ार वाले फोन को अचानक 87000 रुपये में क्यों बेचने लगी कंपनी, वजह जानकर आप भी कहेंगे ‘गजब हो गया’
Last Updated:
अगर आप एक स्टाइलिश और प्रीमियम स्मार्टफोन और ऑडियो एसेसरी की तलाश में हैं, तो Motorola का ये लग्जरी पेयर आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है.

हाइलाइट्स
- Motorola Razr 60 में Swarovski के 35 हाथ से जड़े क्रिस्टल्स लगे हैं.
- मोटोरोला Brilliant Collection की कीमत $999 (लगभग 87,000 रुपये) है,
- Motorola Razr 60 का रेगुलर वर्ज़न 49,999 रुपये में मिलता है.
Motorola Razr 60, जो कि पहले से ही अपने फोल्डेबल डिज़ाइन और प्रीमियम लुक के लिए जाना जाता है, अब Swarovski के 35 हाथ से जड़े क्रिस्टल्स के साथ और भी शानदार बन गया है. इस स्मार्टफोन में 3D क्विल्टेड पैटर्न के साथ लेदर-इंस्पायर्ड फिनिश मिलता है. सबसे खास बात यह है कि इसके हिंज पर 26-फैसेट Swarovski क्रिस्टल लगाया गया है, जो इसे एक गहनों जैसी फील देता है. वॉल्यूम बटन पर भी क्रिस्टल डिजाइन है.
मोटोरोला Brilliant Collection की कीमत $999 (लगभग 87,000 रुपये) है, जिसमें Motorola Razr 60 Brilliant Edition और Moto Buds Loop दोनों शामिल हैं. ये कलेक्शन 7 अगस्त से लिमिटेड नंबर में Motorola.कॉम पर उपलब्ध होगा. हालांकि, भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता को लेकर अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.
भारत में मौजूदा Motorola Razr 60 का रेगुलर वर्ज़न 49,999 रुपये में मिलता है जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है. वहीं, Moto Buds Loop को पहले $299 (लगभग 26,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था. यानी कि 50 हज़ार वाले फोन की कीमत में कंपनी ने 37,001 रुपये बढ़ा दिए हैं. यानि कि अगर आपको क्रिस्टल लगे हुए फोन का इस्तेमाल करना है तो ज्यादा पैसे खर्च करके कर सकते हैं.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें