WhatsApp will stop working on these Android phones in January 2025 see list in hindi | जनवरी 2025 से इन एंड्रॉइड फोन पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp, लिस्ट देखें
नई दिल्ली. अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. क्योंकि WhatsApp ने ये घोषणा की है कि वह आने वाले साल से कुछ खास एंड्राॅयड हैंडसेट पर काम करना बंद कर देगा. जी हां, 1 जनवरी, 2025 से, किटकैट पर चलने वाले Android फोन में WhatsApp काम करना बंद कर देगा. ये फोन एक दशक पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम चला रहे हैं और इनमें कोई नया अपडेट नहीं आ रहा.
इस बात को आसान भाषा में कहें तो अगर आपके पास कोई ऐसा एंड्रॉयड फोन है, जो 9 से 10 साल पहले रिलीज हुआ था, तो उस पर वॉट्सऐप का ऐप नहीं चलेगा. अगर आप WhatsApp का उपयोग जारी रखना चाहते हैं तो आपको लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वाले नए फोन पर अपग्रेड करना होगा. वॉट्सऐप ने कहा है कि यह फैसला, ऐप की सुरक्षा और कार्यक्षमता को बनाए रखने की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
ये भी पढ़ें – मिनटों में डाउनलोड होगी फिल्म और सीरीज, एक्टिवेट कर लें 5G सर्विस; आसान है तरीका
WhatsApp पुराने Android फोन के लिए सपोर्ट क्यों हटा रहा?
WhatsApp पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट खत्म कर रहा है, क्योंकि पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम प्लैटफॉर्म की सेक्योरिटी सुनिश्चित नहीं करता. पुराने OS-संचालित फोन के लिए सपोर्ट खत्म करने के पीछे एक प्रमुख कारण यह है कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐसी कमज़ोरियां हो सकती हैं जिन्हें पैच नहीं किया जा सकता है, जिससे वे संदेशों और मीडिया जैसे संवेदनशील डेटा के लिए कम सुरक्षित हो जाते हैं. WhatsApp पर नए फीचर का उपयोग करने के लिए, आपके पास ऐसा फोन होना भी जरूरी है जो लेटेस्ट सॉफ्टवेयर चलाता हो.
ये भी पढ़ें – क्रिसमस से पहले बिहार में BSNL ने दिए यूजर्स को गिफ्ट, गांव में भी धड़ाधड़ चलेगा 4G इंटरनेट
इन हैंडसेट्स पर WhatsApp नहीं करेगा काम
–सैमसंग गैलेक्सी एस3,
–मोटोरोला मोटो जी,
–एचटीसी वन एक्स
–सोनी एक्सपीरिया जेड.
–सैमसंग गैलेक्सी एस3
–सैमसंग गैलेक्सी नोट 2, सैमसंग गैलेक्सी एस4 मिनी
–मोटोरोला मोटो जी (पहली पीढ़ी)
–मोटोरोला रेजर एचडी
–मोटो ई 2014
–एचटीसी वन एक्स
–एचटीसी वन एक्स+
–एचटीसीडिजायर 500
–एचटीसीडिजायर 601
–एलजी ऑप्टिमस जी
–एलजी नेक्सस 4
–एलजी जी2 मिनी
–एलजी एल90
–सोनी एक्सपीरिया जेड
–सोनी एक्सपीरिया एसपी
–सोनी एक्सपीरिया टी
–सोनी एक्सपीरिया वी
Tags: Tech news, Tech news hindi, Whatsapp
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 12:45 IST