WhatsApp quick recap feature will save time users can summarise chat in seconds- आपके लिए इस मुश्किल काम को आसान बना देगा वॉट्सऐप, आ रहा है तगड़ा Quick Recap फीचर
Last Updated:
WhatsApp Quick Recap फीचर आ रहा है, और अगर आप इस फीचर का काम जान लेंगे न तो आधी मुश्किल आसान हो जाएगी. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में.

WhatsApp पर आ रहा है Quick Recap फीचर.
हाइलाइट्स
- वॉट्सऐप यूज़र्स को लंबी-लंबी चैट्स स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं.
- ये फीचर Meta Private Processing तकनीक का इस्तेमाल करता है.
- ये फीचर पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों का सारांश दे सकता है.
यानी कि चैट को पढ़ने के लिए उन्हें पूरा स्क्रोल नहीं करना होगा. मतलब, अगर आप किसी चैट को लंबे समय से ओपन नहीं कर पाए और उस चैट में बहुत सारे मैसेज आ चुके हैं, तो यह फीचर आपको पूरा सारांश कुछ सेकंड्स में दे देगा.

Photo: WABetaInfo
कब आएगा ये फीचर?
ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और वॉट्सऐप बीटा वर्जन Android 2.25.21.12 में देखा गया है. जल्द ही ये बीटा यूज़र्स के लिए रोल आउट होगा और फिर स्टेबल अपडेट के जरिए सभी के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ iOS यूज़र्स के लिए इसकी टाइमलाइन अभी को लेकर कोई डिटल नहीं मिसी है.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें