whatsapp profile sync feature coming soon in app users can set dp like never before- वॉट्सऐप पर सालों बाद अब बदलने वाला है DP लगाने का तरीका, यूज़र्स हो जाएंगे एकदम खुश

Last Updated:

वॉट्सऐप का नया सिंक फीचर उन यूज़र्स के लिए काफी आसान साबित होगा जो अपनी प्रोफाइल पिक्चर को Meta के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सिंक रखना चाहते हैं.

वॉट्सऐप पर सालों बाद अब बदलने वाला है DP लगाने का तरीका, यूज़र्स हो जाएंगे खुशWhatsapp पर बदल रहा है प्रोफाइल फोटो लगाने का तरीका.

हाइलाइट्स

  • वॉट्सऐप पर इंस्टाग्राम और फेसबुक से फोटो इम्पोर्ट करने का ऑप्शन भी मिलेगा.
  • नए फीचर से सिर्फ एक क्लिक में प्रोफाइल फोटो सिंक हो जाएगी.
  • पहले ही इंस्टाग्राम स्टेटस सीधे वॉट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं.
WhatsApp पर आए दिन नए-नए फीचर अपडेट आते रहते हैं. लोगों के बीच इसकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है हर अपडेट बहुत काम का लगता है. अब वॉट्सऐप एक और नया फीचर लाने की तैयारी में है. वॉट्सऐप पर जल्द ही एक ऐसा फीचर आने वाला है, जिससे आप Instagram या Facebook से सीधे अपनी प्रोफाइल फोटो इम्पोर्ट कर पाएंगे. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, नया फीचर WhatsApp Beta for Android (वर्ज़न 2.25.21.23) में देखा गया है और कुछ बीटा टेस्टर्स को ये अपडेट मिलना शुरू भी हो गया है. आने वाले हफ्तों में इसे ज्यादा यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.

इस फीचर के तहत, जब आप अपनी WhatsApp प्रोफाइल फोटो बदलने के लिए Edit ऑप्शन में जाएंगे, तो अब आपको इंस्टाग्राम और फेसबुक से फोटो इम्पोर्ट करने का ऑप्शन भी मिलेगा. अभी तक यूज़र्स सिर्फ गैलरी से फोटो सेलेक्ट कर सकते थे, कैमरे से क्लिक कर सकते थे, अवतार लगा सकते थे या AI जनरेटेड इमेज का इस्तेमाल कर सकते थे.

कैसे मिलेगा यह फीचर?
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले अपने WhatsApp अकाउंट को फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट से मेटा अकाउंट्स सेंटर में लिंक करना होगा. Meta ने इस साल की शुरुआत में वॉट्सऐप को Accounts Center में जोड़ने का ऑप्शन दिया था.

मेटा पहले ही कई फीचर्स ला चुका है जिनसे फेसबुक और इंस्टाग्राम के बीच बेहतर इंटीग्रेशन हुआ है. जैसे कि अब आप इंस्टाग्राम स्टेटस सीधे वॉट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं और बिज़नेस अकाउंट्स अपने Insta प्रोफाइल में वॉट्सऐप बटन ऐड कर सकते हैं, जिससे कस्टमर्स सीधे WhatsApp पर कॉन्टैक्ट कर सकें.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

वॉट्सऐप पर सालों बाद अब बदलने वाला है DP लगाने का तरीका, यूज़र्स हो जाएंगे खुश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *