WhatsApp new feature testing motion photo know how it will change chatting experience- WhatsApp पर फोटो भेजने वालों के लिए अच्छी खबर, आ रहा है एक तगड़ा फीचर, बदलेगा अंदाज़

Last Updated:

वॉट्सऐप एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे मोशन फोटो भेजा जा सकेगा. जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर, कौन-से यूज़र्स को मिलेगा…

WhatsApp पर फोटो भेजने वालों के लिए अच्छी खबर, आ रहा है एक तगड़ा फीचरWhatsApp पर आने वाला है फोटो मोशन फीचर.
वॉट्सऐप लगातार नए फीचर्स पर काम करता रहता है. अब रिपोर्ट मिली है कि एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए मैसेजिंग सर्विस एक नए अपडेट की टेस्टिंग कर रही है. इस नए फीचर का नाम ‘मोशन फोटो’ है, और इससे क्लियर हो जाता है कि इस फीचर के तहत यूज़र को ऐप में मोशन फोटो सेंड करने की सुविधा मिलेगी. फीचर ट्रैकर WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा वर्ज़न 2.25.22.29 में देखा गया है और फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है.

मोशन फोटो एक ऐसा फीचर है, जिसमें फोटो क्लिक करने से पहले और बाद के कुछ पलों को रिकॉर्ड किया जाता है. इसमें ऑडियो और मूवमेंट दोनों कैप्चर होते हैं, जिससे तस्वीरें ज्यादा लाइव लगती हैं. गैलरी से इमेज चुनने के दौरान, यूज़र्स को एक नया आइकन दिखाई देगा जिसमें प्ले बटन के चारों ओर एक रिंग और एक छोटा सा सर्कल होगा. इस आइकन को टैप करके इमेज को मोशन फोटो के रूप में भेजा जा सकेगा.

हालांकि, वॉट्सऐप पर मोशन फोटो भेजने के लिए जरूरी है कि आपके डिवाइस में यह फीचर पहले से मौजूद हो. भले ही आपका फोन मोशन फोटो कैप्चर करने की सुविधा न देता हो, लेकिन आप दूसरों से भेजी गई मोशन फोटो को देख सकेंगे.

इस फीचर का नया आइकॉन स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर दिखाई देगा. इस पर टैप करने पर यूज़र्स किसी फोटो को मोशन फोटो के रूप में भेज सकेंगे. इसमें सिर्फ विज़ुअल मूवमेंट ही नहीं, बल्कि ऑडियो सपोर्ट भी शामिल होगा, यानी यूज़र्स इन पलों की आवाज़ भी सुन पाएंगे.

इस तगड़े फीचर पर भी काम कर रहा है ऐपल

मोशन फोटो के अलावा, वॉट्सऐप एक और बड़े अपडेट पर काम कर रहा है जिसमें यूज़र्स अपने फोन नंबर की जगह ‘यूज़रनेम’ शेयर कर सकेंगे. ये फीचर प्राइवेसी को और मजबूत बनाने में मदद करेगा.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

WhatsApp पर फोटो भेजने वालों के लिए अच्छी खबर, आ रहा है एक तगड़ा फीचर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *