WhatsApp का नया धमाका! अब 90 सेकंड का स्टेटस वीडियो करें अपलोड

WhatsApp Status Update 2025: WhatsApp यूज़र्स के लिए खुशखबरी है! अब आप अपने स्टेटस में 30 सेकंड नहीं बल्कि पूरे 90 सेकंड तक का वीडियो शेयर कर सकते हैं. WhatsApp ने यह नया फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जिससे अब छोटे-छोटे वीडियो काटने की झंझट खत्म हो जाएगी.

अब तक यूज़र्स केवल 30 सेकंड का ही वीडियो स्टेटस में अपलोड कर सकते थे, जिससे लंबी क्लिप को 3-4 हिस्सों में काटना पड़ता था. लेकिन नए अपडेट के बाद आपको मिलेगा तीन गुना ज्यादा टाइम, यानी पूरा 90 सेकंड!

क्या है इस अपडेट की खास बातें?

  • अब 90 सेकंड तक की वीडियो स्टेटस में डाल पाएंगे
  • बार-बार वीडियो काटने की जरूरत नहीं
  • यह अपडेट एंड्रॉयड और iOS दोनों पर धीरे-धीरे आ रहा है
  • आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी पहले जैसी बनी रहेगी

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल?

  1. सबसे पहले WhatsApp को Play Store या App Store से अपडेट करें
  2. Status टैब में जाएं
  3. कैमरा आइकन पर टैप करें और 90 सेकंड की वीडियो रिकॉर्ड करें या गैलरी से अपलोड करें
  4. शेयर पर क्लिक करें – बस हो गया!

क्या है इस अपडेट का मकसद?

WhatsApp का मकसद है यूज़र्स को बेहतर एक्सप्रेशन और स्टोरीटेलिंग का मौका देना. सोशल मीडिया पर अब हर कोई छोटे वीडियो से अपनी बात कहता है, और WhatsApp अब उसी दिशा में बड़ा कदम बढ़ा चुका है.

यह भी पढ़ें: Google ने सभी Gmail यूजर्स के लिए जारी किया जरूरी ALERT, जानिए कैसे बचें खतरनाक फिशिंग स्कैम से

यह भी पढ़ें: हर दिन 24 घंटे फ्रिज चलने पर कितना आएगा महीने का बिजली बिल? यहां समझ लें पूरा गणित

यह भी पढ़ें: 17 डॉक्टर हुए फेल, ChatGPT ने सुलझाया 4 साल के बच्चे की बीमारी का रहस्य

यह भी पढ़ें: दिमाग हिला देगा ये रंग! वैज्ञानिकों ने खोजा अनदेखा Olo Colour

The post WhatsApp का नया धमाका! अब 90 सेकंड का स्टेटस वीडियो करें अपलोड appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *