WhatsApp ला रहा गजब का फीचर, वीडियो कॉल का जवाब देने से पहले कैमरा कंट्रोल कर पाएंगे यूजर्स- Hindi news, tech news
Last Updated:
WhatsApp ने अभी इस फीचर को लॉन्च नहीं किया है. लेकिन जल्द ही इस अपडेट को रोल आउट किया जाएगा. यह गोपनीयता बढ़ाने वाला फीचर गेम-चेंजर साबित हो सकता है.

whatsapp इस नए फीचर पर काम कर रहा है.
हाइलाइट्स
- WhatsApp ला रहा नया फीचर, वीडियो कॉल से पहले कैमरा बंद कर सकेंगे.
- फीचर से यूजर्स की गोपनीयता और सुरक्षा बढ़ेगी.
- फिलहाल बीटा टेस्टिंग में, पहले एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा.
नई दिल्ली. WhatsApp एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जो वीडियो कॉल के दौरान यूजर की गोपनीयता को बढ़ाएगा. इससे यूजर कॉल का जवाब देने से पहले अपने कैमरे को बंद कर सकेंगे. इस फीचर का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है, जो यूजर्स को अपने कॉल पर अधिक कंट्रोल देगा. खासकर उन लोगों के लिए जो केवल वॉयस-ओनली कॉल पसंद करते हैं या बार-बार वीडियो कॉल से असहज महसूस करते हैं.
फिलहाल जब यूजर्स के पास WhatsApp वीडियो कॉल आती है तो फ्रंट कैमरा ऑटोमेटिकली चालू हो जाता है, जिससे उन्हें मैन्युअली वीडियो बंद करने से पहले स्क्रीन पर दिखाई देने के लिए मजबूर होना पड़ता है. अगर आप इसे रोकना चाहते हैं तो आपको कॉल काटना होगा. Android Authority के अनुसार, WhatsApp Android के लिए लेटेस्ट बीटा अपडेट (वर्जन 2.25.7.3) में एक नए ऑप्शन की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स कॉल उठाने से पहले अपने कैमरे को बंद कर सकते हैं. इस फीचर को ऐप के APK टियरडाउन के दौरान देखा गया था.
ये फीचर आने के बाद क्या बदलेगा?
एक बार रोल आउट होने के बाद, जब यूजर्स के पास वीडियो कॉल आएगा, तब उसके पास एक प्राॅम्प्ट आएगा, जिसमें लिखा होगा ‘अपना वीडियो बंद करें’. इससे वो केवल वॉयस मोड में ही रहेंगे. इससे यूजर की गोपनीयता और सुरक्षा बढ़ेगी.
इससे वॉट्सएप पर वीडियो कॉल से जुड़े स्कैम्स से भी राहत मिलेगी, जिसमें सेक्सटॉर्शन की कोशिश करते हैं और वीडियोकॉल पर स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं. नए अपडेट के साथ, यूजर कैमरे पर दिखाई दिए बिना वीडियो कॉल असेप्ट कर सकते हैं, यानी वीडियोकॉल उठाने के बावजूद वो कॉल करने वाले को नजर नहीं आएंगे. बता दें कि ये नया अपडेट फिलहाल बीटा टेस्टिंंग फेज में है और इसे सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा. आईओएस यूजर्स यानी ऐपल फोन यूजर्स को इसके लिए इंतजार करना होगा.
New Delhi,Delhi
March 14, 2025, 19:00 IST
WhatsApp ला रहा गजब का फीचर, वीडियो कॉल के दौरान मिलेगा कैमरा कंट्रोल