Voter Adhikar Yatra के 7वें दिन कटिहार से निकलेगा काफिला, शाम होते पप्पू यादव के गढ़ पूर्णिया पहुंचेंगे राहुल-तेजस्वी

Voter Adhikar Yatra: कटिहार जिले के कुरसेला से शुक्रवार सुबह राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत होगी. सुबह आठ बजे वे कुरसेला स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद यात्रा आगे बढ़ेगी. यात्रा कोढ़ा और शहर होते हुए कदवा प्रखंड के कुम्हरी तक पहुंचेगी, जहां से बाद में पूर्णिया जिले के लिए रवाना होगी.

जिला कांग्रेस ने झोंकी ताकत

यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. नेताओं और कार्यकर्ताओं की लगातार बैठकें हो रही हैं और जिला कांग्रेस अध्यक्ष के आवास को कंट्रोल रूम बना दिया गया है. शुक्रवार को हुई विशेष बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई. जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि कुरसेला चौक से यात्रा की औपचारिक शुरुआत की जाएगी.

राहुल-तेजस्वी के साथ कई दिग्गज नेता शामिल

इस यात्रा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. यात्रा कुरसेला चौक से समेली, डूमर और गेड़ाबारी होते हुए कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के सिमरिया पहुंचेगी, जहां विश्राम होगा.

आज पूर्णिया की तरफ बढ़ जाएगी यात्रा

इसके बाद शाम चार बजे यात्रा कारगिल चौक से अंबेडकर चौक और मोंगरा फाटक चौक होते हुए डंडखोरा-सौनेली मार्ग से कदवा के कुम्हरी जाएगी. वहां जनसभा को संबोधित करने के बाद यह यात्रा पूर्णिया जिले की ओर बढ़ेगी.

ALSO READ: PM Modi Bihar Visit: “जब तक सभी जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिलता, चैन से नहीं बैठेंगे”, पीएम मोदी ने गया से भरी हुंकार

The post Voter Adhikar Yatra के 7वें दिन कटिहार से निकलेगा काफिला, शाम होते पप्पू यादव के गढ़ पूर्णिया पहुंचेंगे राहुल-तेजस्वी appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *