Vivo Y400 5G set to launch in inda today may price under 15000 rupees 6000mah battery price hints- Vivo का एक और सस्ता फोन आज भारत में होगा लॉन्च, पोको और लावा के इस नए फोन को देगा टक्कर
लीक हुई जानकारी के मुताबिक, Vivo Y400 5G में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रेजोलूशन 2400×1080 पिक्सल होगा और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. ये डिस्प्ले 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस दे सकता है, जो आउटडोर व्यू के लिए काफी अच्छा माना जाता है. Vivo Y400 5G को दो खूबसूरत कलर में पेश किया जाएगा जिसमें Glam White और Olive Green होगा.
Vivo Y400 5G में Funtouch OS 15 देखने को मिल सकता है, जो Android 15 पर बेस्ड होगा. यह लेटेस्ट फीचर्स और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आ सकता है. फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज.
कितनी हो सकती है कीमत
ये बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने वीवो Y400 Pro को पेश किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये रखी गई थी. अब Y400 5G को उसके हल्के वर्जन के तौर पर देखा जा रहा है, जिसकी कीमत 15000 रुपये से कम हो सकती है.