Vivo Y400 5G launched know Price in India 8gb ram first sale offer details-8GB RAM वाला बेहतरीन फोन ले आया Vivo, सेल्फी लवर्स हो जाएंगे फिदा, कीमत नहीं है ज्यादा

Vivo ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y400 5G को लॉन्च कर दिया है. ये फोन कंपनी के Y सीरीज़ के प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक नया और पावरफुल ऑप्शन है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 6000mAh की बड़ी बैटरी, और 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. कंपनी ने Vivo Y400 5G की भारत में कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के लिए 21,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के लिए 23,999 रुपये रखी है.

फोन की बिक्री 7 अगस्त से Vivo India की वेबसाइट, Flipkart, Amazon और रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी. फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कई शानदार लॉन्च ऑफर मिलेंगे. ग्राहकों को SBI, IDFC First, Yes Bank, DBS, BOB Card और Federal Bank कार्ड्स पर 10% तक का कैशबैक मिलेगा. वहीं Zero Down Payment और 10 महीने तक की EMI सुविधा भी दी जाएगी.

फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC दिया गया है. इसके साथ 8GB RAM और 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है. Vivo Y400 5G Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है, जो लेटेस्ट फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आता है.

कैमरे की बात करें तो Vivo Y400 5G में पीछे की ओर 50 मेगापिक्सल Sony IMX852 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो शानदार फोटो क्वालिटी देता है. इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी मिलता है, जो पोर्ट्रेट शॉट्स में मदद करता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो इस प्राइस रेंज में बेहतरीन माना जा सकता है.

फोन को दो कलर ऑप्शन Glam White और Olive Green में उपलब्ध कराया गया है. फोन में 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, USB Type-C पोर्ट और OTG सपोर्ट जैसे सभी जरूरी कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. यह डुअल सिम (Nano + Nano) सपोर्ट करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *