Vivo Y200e 5G With Snapdragon 4 Gen 2 SoC Launched in India Check Price Specifications – News18 हिंदी

नई दिल्ली. Vivo Y200e 5G को भारत में गुरुवार को लॉन्च किया गया. इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल रियर कैमरा यूनिट और वीगन लेदर कोटिंग दी गई है. साथ ही इसमें 4nm ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड कस्टम OS पर चलता है.

Vivo Y200e 5G की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 20,999 रुपये रखी गई है. ये फोन टेक्स्चर्ड प्लास्टिक रियर पैनल वाले ब्लैक डायमंड कलर ऑप्शन और सैफ्रॉन डिलाइनट शेड वाले वीगन लेदर फिनिशिंग में मिलेगा.

वीवो इंडिया वेबसाइट पर Vivo Y200e 5G फिलहाल प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है. HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड कार्ड होल्डर्स को 22 फरवरी से 29 फरवरी के बीच फुल या EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. चुनिंदा बैंक कस्टमर्स को 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिलेगा. फिलहाल कंपनी ने फोन की सेल डेट का ऐलान नहीं किया है. लेकिन, फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से ऐसा पता चल रहा है कि इसकी बिक्री 1 मार्च से हो सकती है.

ये भी पढ़ें: भूल जाइए OYO, यहां मिलता है घंटों के हिसाब से कमरा, पैसे भी लगते हैं बहुत कम, मिलता है कपल फ्रेंडली ऑप्शन भी

Vivo Y200e 5G के स्पेसिफिकेसन्स
Vivo Y200e 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है. फोन की इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है.

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड FuntouchOS 14 पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए Vivo Y200e 5G के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेंसर भी दिया गया है. फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा भी मौजूद है.

Vivo Y200e 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G, GPS, Wi-Fi, Bluetooth 5.0 और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

Tags: 5G Smartphone, Tech news, Tech news hindi, Vivo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *