vivo t4 pro launching next week 26 august camera display batter features revealed on flipkart- अगले हफ्ते आ रहा है Vivo का दमदार कैमरे वाला T4 Pro, कीमत और कई खास फीचर्स आ गए सामने
Last Updated:
Vivo भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo T4 Pro लॉन्च करने जा रहा है. ये फोन अगले हफ्ते 26 अगस्त को लॉन्च होगा और इसमें 50MP Sony सेंसर, पेरिस्कोप लेंस, क्वाड-कर्व AMOLED डिस्प्ले और 6,500mAh की बैटरी जै…और पढ़ें

सबसे पहले कीमत की बात करें तो Vivo T4 Pro की कीमत भारत में 25,000 से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है. हालांकि, सही कीमत का खुलासा लॉन्च इवेंट के दौरान ही होगा.
प्रोसेसर की बात करें तो Vivo T4 Pro में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट मिलने की उम्मीद है. इसके साथ कंपनी 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दे सकती है. फोन में Android 15 पर बेस्ड FunTouch OS 15 होगा, जिससे लेटेस्ट सॉफ्टवेयर फीचर्स का एक्सपीरिएंस मिलेगा.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें