Vivo launch date leaked may come on 12 august in india know expected price and features- Vivo V50 के बाद अब दिलों पर राज करने आ रहा है नया वीवो फोन V60, बैटरी, स्पीकर्स का तो जवाब नहीं..

वीवो अपना नया स्मार्टफोन Vivo V60 भारत में जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोन 12 अगस्त को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसका ZEISS-ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का 3X टेलीफोटो सेंसर होने की उम्मीद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है.

डिज़ाइन की बात करें तो फोन में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आएगा. हाल ही में लीक हुए रेंडर्स के मुताबिक फोन में पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल और खूबसूरत कलर ऑप्शंस Mist Grey, Moonlit Blue और Auspicious Gold देखने को मिलेंगे.

बैटरी के मामले में ये फोन भी दमदार होगा. पावर के लिए इसमें 6,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इससे फोन को तेजी से चार्ज किया जा सकेगा, जिससे लंबे समय तक बैकअप मिलेगा.

कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में Vivo V60 की कीमत 37,000 से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है. यह फोन Vivo V50 का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसे फरवरी में लॉन्च किया गया था.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *