Vivo ने चुपके से लॉन्च किया ये धांसू फोन, मात्र 7,999 रुपये है कीमत, भरी पड़ी है खासियत

Vivo Y18i को भारत में चुपके से लॉन्च कर दिया गया है. Y सीरीज़ के इस नए फोन को बजट रेंज में पेश किया गया है, और खासियत की बात करें तो इसमें 6.56-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, और पता चला है कि इसे दो कलर ऑप्शन जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन में Unisoc T612 चिपसेट मिलता है, जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. कैमरे के तौर पर बजट फोन के रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर शामिल है. पावर के लिए Vivo Y18i में 5,000mAh की बैटरी मिलती है.

बता दें कि वीवो ने अभी तक Vivo Y18i के लॉन्च के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन इस फोन को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्टेड देखा गया है.

ये भी पढ़ें- AC को इस सेटिंग पर चलाया तो आधा हो जाएगा बिजली बिल! इस ट्रिक से एक्सपर्ट्स भी रहते हैं अनजान

सबसे पहले फोन की कीमत की बात करें तो वीवो Y18i की कीमत मात्र 7,999 रुपये रखी गई है, जो कि इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए है.

वीवो Y18i एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 पर काम करता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोलूशन 1,612 × 720 पिक्सल है. ये फोन Unisoc T612 चिपसेट से लैस है जो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी इनबिल्ट स्टोरेज को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 3,000 रुपये सस्ता हुआ OnePlus का धाकड़ फोन, मिलती है 5,500mAh की बैटरी और कमाल का कैमरा

कैमरे के तौर पर Vivo Y18i में रियर फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया जाता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. ये फोन 64GB के एक्सपेंडेबल इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.

पावर के लिए वीवो Y18i में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन का साइज़ 163.05×75.58×8.39mm और वजन 185 ग्राम है.

कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y18i में Wifi, ब्लूटूथ 5.1, GPS, BeiDou, GLONASS, गैलीलियो, QZSS, OTG, FM रेडियो और एक USB 2.0 पोर्ट शामिल हैं. फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं. फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP54 की रेटिंग मिलती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *