Video : बोकारो में भीषण मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने एक करोड़ के इनामी विवेक समेत 8 नक्सलियों को मार गिराया

Bokaro Police Naxal Encounter| महुआटांड़/ बोकारो, रामदुलार पांडा/रंजीत कुमार : बोकारो जिले में पुलिस को सोमवार 21 अप्रैल को बड़ी सफलता मिली. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों के जवानों ने एक करोड़ रुपए के इनामी विवेक समेत 8 नक्सलियों को मार गिराया है. डीआईजी कोयलांचल सुरेंद्र कुमार झा ने 8 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. ललपनिया के लुगु बुरु पहाड़ की तलहटी में सोमवार तड़के हुई मुठभेड़ में विवेक के अलावा कई अन्य इनामी नक्सली भी मारे गये हैं. उन पर करीब 50 लाख रुपये का इनाम था. इस तरह पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ के नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है.

अरविंद यादव पर 25 लाख और साहेब राम पर 10 लाख का इनाम

मुठभेड़ में जिन नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने अपनी गोली का निशाना बनाया है, उसमें एक करोड़ रुपए के इनामी विवेक के अलावा साहेब राम मांझी और अरविंद यादव शामिल हैं. अरविंद यादव पर पुलिस ने 25 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं साहेब राम पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा था. एडीजी संजय आनंद राव लाठकर और सीआरपीएफ के आईजी साकेत सिंह एक बजे बोकारो जायेंगे. बाद में पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कमजोर पड़ते जा रहे हैं नक्सली – डीआईजी

डीआईजी कोयलांचल सुरेंद्र कुमार झा ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) को बताया कि कुल 8 नक्सली को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. इन नक्सलियों के पास से अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि लुगू पहाड़ की तलहटी में घंटों तक पुलिस और नक्सलियों की बीच मुठभे़ चली. इसमें कई नक्सली पुलिस की गोलियों का शिकार हुए. उन्होंने बताया कि लुगू पहाड़ की तलहटी में लगातार फायरिंग चल रही है. नक्सली कमजोर पड़ते जा रहे हैं. नक्सलियों से कहा जा रहा है कि वे सरेंडर कर दें, अगर सरेंडर नहीं करेंगे, तो पुलिस के जवान एक-एक नक्सली को मार गिरायेंगे.

जवानों ने नक्सलियों को घेरा, ललपनिया में वाहनों की तलाशी तेज

मुठभेड़ सोमवार अल सुबह साढ़े चार बजे से ललपनिया से सटे चोरगांवां के सोसो टोला के निकट लुगू पहाड़ की तलहटी में शुरू हुई. पुलिस और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ गोलियों का आदान-प्रदान हुआ. सैकड़ों राउंड की फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा. सुबह महुआ और मवेशियों के लिए चारा लेने के लिए जंगल गये लोग उल्टे पैर अपने घर लौट आये. तत्काल सुरक्षा बलों को बुलाकर इलाके को घेर लिया गया. गोमिया-ललपनिया मुख्य पथ पर तुलबुल सिदो कान्हू चौक के पास और ललपनिया में मुंडा टोली मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें

Naxal Encounter: लुगू पहाड़ की तलहटी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 9 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना

Massive Fire in Giridih: पचंबा के खुशी मार्ट में भीषण आग, महिला और बच्ची के फंसे होने की आशंका, देखें Video

जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या, रोड जाम

Road Accident : बारात से लौट रही कार को हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 4 गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *