Vande Bharat Train: 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी, मेरा बूथ सबसे मजबूत को कर रहे संबोधित

Vande Bharat Train: देश के एकसाथ पांच वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिली है. पीएम मोदी मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी ने आज जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई वे हैं रानी कमलापति से इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस; रानी कमलापति से ही जबलपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और गोवा के मडगांव) से मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में रेल संपर्क बढ़ाने के लिए पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. इस दौरान मध्यप्रदेश दौरे पर गये पीएम मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में स्कूली छात्रों के साथ बातचीत भी की. बता दें, इससे पहले रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पीएम मोदी का शानदार स्वागत किया गया.

सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचे पीएम मोदी
गौरतलब है कि पीएम  मोदी आज यानी मंगलवार को भोपाल पहुंचे. यहां उन्होंने पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता समारोह में भी हिस्सा लेंगे.

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के कारण वे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचे. पीएम मोदी का पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राज्य पार्टी के संगठन प्रभारी मुरलीधर राव और भोपाल की महापौर मालती राय सहित कई लोगों ने स्वागत किया. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *