Vande Bharat: रांची-पटना समेत 5 वंदे भारत ट्रेनों को एकसाथ हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जानिए रूट और टाइम टेबल

Vande Bharat Express train: कल यानी मंगलवार का दिन बेहद खास हैं. पीएम मोदी कल यानी मंगलवार (27 जून) को देश के लोगों को एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने वाले हैं. इस दिन पीएम मोदी 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसी कड़ी में पीएम मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश जा रहे हैं. अपने मध्यप्रदेश के दौरे में पीएम मोदी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 5 वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी यहां राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का भी शुभारंभ करेंगे. गौरतलब है कि इससे पहले देश में 18 वंदे भारत ट्रेनों का सफल संचालन हो रहा है. इन 5 ट्रेनों के बाद देश में वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या 23 हो जाएगी.

जानें किन-किन रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दो प्रमुख शहरों भोपाल और जबलपुर को जोड़ने के लिए वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करने वाले हैं. जबकि एक ट्रेन बिहार और झारखंड  को जोड़ने के लिए चलाई जाएगी. बता दें, झारखंड और बिहार राज्यों के लिए यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. वंदे भारत ट्रेन रांची से पटना के लिए चलाई जा रही है. बात करें जिन पांच मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है तो उनमें मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर शामिल है. बाकी जगहों पर पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

भारत में फिलहाल दौड़ रही हैं 18 वंदे भारत ट्रेन
देश में इस समय विभिन्न राज्यों में कुल 18 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दौड़ रही हैं. बता दें, रेलवे की ओर से सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी. वहीं, दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच चली.

1. नई दिल्ली से वाराणसी
2. नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा
3. तीसरी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलाई गई
4. चौथी नई दिल्ली से हिमाचल के बीच शुरू हुई
5. वंदे भारत चेन्नई से मैसूर
6. वंदे भारत नागपुर से बिलासपुर के बीच चलायी गयी.
7.वीं वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी
8. वंदे भारत सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम
9. मुंबई से सोलापुर
10. मुंबई से शिरडी
11. भोपाल से निजामुद्दीन
12. सिकंदराबाद से तिरुपति
13. चेन्नई से कोयंबतूर
14. दिल्ली से अजमेर
15. तिरुवनंतपुरम से कासरगोड
16. भुवनेश्वर से हावड़ा
17. ट्रेन दिल्ली से देहरादून
18. न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *