Vaibhav Suryavanshi की ऐसी चली आंधी, मांगे न मिला GT के गेंदबाजों को पानी; RR ने दर्ज की शानदार जीत

RR vs GT: 14 साल के ‘वंडर ब्वॉय’ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) आक्रामक बल्लेबाजी की नयी परिभाषा गढ़ते हुए आईपीएल (IPL) के इतिहास में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए और एक ऐसी पारी खेली जो क्रिकेटप्रेमियों को बरसों तक याद रहेगी और जिसके आगे मैच का नतीजा बेमानी हो गया. उनकी इस पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुजरात टाइटंस (GT) को आठ विकेट से हराकर आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी है. जीत के लिए 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने 25 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज कर ली. आईपीएल शुरू होने के तीन साल बाद 2011 में पैदा हुए बिहार के समस्तीपुर के सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक जमाया जो क्रिस गेल (RCB) की 30 गेंद की पारी के बाद आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक है. Vaibhav Suryavanshi storm was such that GT bowlers did not get water RR registered a great victory

धुरंधर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी सूर्यवंशी ने

उसकी उम्र के बाकी बच्चे जहां स्कूलों के होमवर्क करने या प्ले स्टेशन पर खेलने में व्यस्त होंगे, वहीं बायें हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी 141 टेस्ट का कुल अनुभव रखने वाले मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा की गेंदों की जमकर धुनाई कर रहे थे. सूर्यवंशी ने अपनी 37 गेंद की पारी में 11 छक्के और सात चौके लगाये. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद में 70 रन की पारी खेली लेकिन सूर्यवंशी के बल्ले से ऐसा जलजला निकल रहा था कि उनकी पारी बेनूर हो गई. दस बरस की उम्र से पटना में रोज 600 गेंद खेलने वाले सूर्यवंशी 16.17 वर्ष के नेट गेंदबाजों का सामना करते थे जिनके लिये उनके पिता संजीव सूर्यवंशी 10 अतिरिक्त टिफिन लाया करते थे.

उनकी सारी मेहनत आज सफल हो गई. अपने बच्चे के क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा करने के लिये अपनी जमीन बेचने वाले सूर्यवंशी परिवार के संघर्ष से सफलता की कहानी अब आने वाले समय में क्रिकेट की किवदंतियों का हिस्सा होगी. सिराज को लांग आन के ऊपर और ईशांत को स्क्वेयर लेग पर जिस तरह से उसने शॉट लगाये, इससे साबित होता है कि इतनी कम उम्र में वह कितना परिपक्व है. अफगानिस्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर करीम जनत के एकमात्र ओवर में उसने 30 रन बनाए. प्रसिद्ध कृष्णा की यॉर्कर पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटने से पहले वह 37 गेंद में 101 रन बना चुके थे.

गिल की 84 रनों की पारी बेकार

इससे पहले कप्तान शुभमन गिल के 50 गेंद में 84 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने चार विकेट पर 209 रन बनाये. गुजरात टाइटंस के कप्तान ने पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से इस सत्र का चौथा अर्धशतक लगाया. उन्होंने साई सुदर्शन (30 गेंद में 39 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 93 रनों की साझेदारी की. इसके बाद जोस बटलर ने 26 गेंद में 50 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे. गिल ने लेग साइड पर कई दर्शनीय शॉट लगाये. उन्होंने युद्धवीर सिंह को शानदार फ्लिक पर छक्का जड़ने के अलावा स्क्वेयर लेग और मिड आन के ऊपर से गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया. हालांकि, सब बेकार हो गया, क्योंकि सूर्यवंशी ने ऐसी पारी खेली, जिसका गुजरात टाइटंस के किसी भी गेंदबाज के पास जवाब न था.

ये भी पढ़ें…

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़ रच दिया इतिहास, IPL में 35 गेंद पर 100 बनाने वाले पहले भारतीय

IPL 2025: कौन सी टीमें हैं प्लेऑफ की सबसे बड़ी दावेदार, इन 5 टीमों ने दिखाया है दम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *