US Open 2022: 19 वर्षीय डिफेंडिंग चैंपियन को पहले ही राउंड में मिली हार, पिछले साल रचा था इतिहास
US Open 2022: 19 वर्षीय डिफेंडिंग चैंपियन को पहले ही राउंड में मिली हार, पिछले साल रचा था इतिहास
एक साल में इतना कुछ बदल जाएगा शायद एमा राडुकानू ने ये नहीं सोचा होगा। यूएस ओपन डिफेंडिंग चैंपियन राडुकानू को इस बार पहले ही राउंड के मैच में हार का सामना करना पड़ा। राडुकानू को 32 वर्षीय खिलाड़ी एलीज कॉरनेट ने 6-3 और 6-3 से आसानी से हरा दिया। पिछले साल 18 साल की उम्र में यूएस ओपन जीतकर इतिहास रचने वाली राडुकानू को इस बार अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।
इस हार के साथ ही उनके नाम एक अनोखा आंकड़ा जुड़ गया है। वह 2004 की चैंपियन स्वेतलाना कुजनेत्सोवा और 2016 की चैंपियन एंजेलिक कर्बर के बाद खिताब जीतने के एक साल बाद न्यूयॉर्क में अपना पहला मैच हारने वाली तीसरी महिला खिलाड़ी बन गई।
ग्रेट ब्रिटेन की 19 वर्षीय खिलाड़ी के लिए यह एक कठिन शुरुआत थी। हालांकि उनके बारे में कहा जा सकता है कि वह पूरी तरह से फिट नहीं थी और अभ्यास मैच के दौरान उन्हें चोट भी लगी थी। इस हार को छोड़ दिया जाए तो यह साल राडुकानू के लिए शानदार रहा है और उन्होंने इस साल तीन मौजूदा या पूर्व विश्व नंबर 1 को हराया है।
source – jagran
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here