UNCSW में बोलीं अन्नपूर्णा देवी- भारत सरकार महिला एवं बाल कल्याण के लिए प्रतिबद्ध
CSW 69th Session: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अन्नपूर्णा देवी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में यूएनसीएसडब्ल्यू में महिलाओं एवं बालिकाओं के समग्र विकास के लिए भारत सरकार की पहलों पर राष्ट्रीय वक्तव्य दिया. उन्होंने कहा कि महिला और बाल कल्याण के लिए प्रतिबद्धता को सुदृढ़ बनाना हमारी प्राथमिकता है.
CSW 69th Session: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय न्यूयॉर्क में होने वाले 69वें महिलाओं की स्थिति पर आयोग के सत्र में हिस्सा लिया. सत्र की शुरुआत 10 मार्च 2025 को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हुआ था. अन्नपूर्णा देवी ने बीते दिन अमेरिका के न्यूयॉर्क में मंत्रिस्तरीय फोरम में भारत की ओर से अपना राष्ट्रीय वक्तव्य भी दिया. उन्होंने लैंगिक समानता पर भारत की प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने जीवन के सभी क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए परिवर्तनकारी ‘संपूर्ण-सरकार’ और ‘संपूर्ण-समाज दृष्टिकोण’ के साथ उनसे जुड़ी चिंता के 12 महत्वपूर्ण क्षेत्रों को संबोधित किया है. उन्होंने प्रमुख योजनाओं के परिवर्तनकारी प्रभावों का भी उल्लेख किया, जिन्होंने महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा तथा आर्थिक अवसरों को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
केंद्रीय मंत्री ने भारत सरकार की निरंतर रूप से जारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की और मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया. इस सम्मेलन में लैंगिक समानता और महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिकता वाले विषय-सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में योगदान देने के उद्देश्य से बीजिंग प्लेटफॉर्म फॉर एक्शन के कार्यान्वयन के लिए पुनः प्रतिबद्धता, संसाधन उपलब्ध कराना और इसमें तेजी लाने पर चर्चा की गई. मजबूत कार्यान्वयन और पहुंच की आवश्यकता पर बल देते हुए मंत्री महोदय ने यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार के संकल्प को दोहराया कि प्रत्येक महिला और लड़की को उनके अधिकारों तक पहुंच सुनिश्चित हो.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महिलाओं और बच्चों का कल्याण हमारे देश की प्रगति का मूल है. बहुआयामी दृष्टिकोण के माध्यम से हम एक ऐसे भविष्य की दिशा में कार्य कर रहे हैं जहां हर महिला सशक्त हो और हर बच्चे का पालन-पोषण सुरक्षित और सहायक वातावरण में हो. इस सत्र में सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों, अंतर-सरकारी संगठनों, निजी क्षेत्र, हितधारकों, शिक्षाविदों, नागरिक समाज, महिला समूहों और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों की व्यापक स्तर पर भागीदारी रही.
सीएसडब्ल्यू के 69वें सत्र में केंद्रीय मंत्री ने लैंगिक समानता और सामाजिक कल्याण पर सहयोग को मजबूत करने के लिए मेलरोज़ कार्मिंटी (सिएरा लियोन), सोडिक एस सफोएव (उजबेकिस्तान), डॉ. विंध्या पर्साड (गुयाना) और एंटोनिया ओरेलाना ग्वारेलो (चिली) सहित प्रमुख नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भाग लिया. सीएसडब्ल्यू एक प्रमुख वैश्विक अंतर-सरकारी निकाय है और यह लैंगिक समानता, अधिकारों और महिलाओं के सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से समर्पित है. संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) के कार्यात्मक आयोग के एक सत्र का आयोजन 10 से 21 मार्च, 2025 तक किया जा रहा है.