TV at just 7000 rupees samsung lg television offer on independence day Amazon Great freedom sale deals- सेल में छप्पर फाड़ डिस्काउंट, मात्र 6,999 रु में मिल रहा है TV, सैमसंग, LG जैसे ब्रांड ने भी किया खूब सस्ता
Last Updated:
अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल सेल में टीवी पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में कई बड़े ब्रांड भी हैं जिनके टीवी इतने सस्ते में मिलना मुश्किल है. जानिए बेस्ट ऑफर्स के बारे में.

हाइलाइट्स
- सेल में Samsung HD Smart LED TV सिर्फ 13,990 रुपये में मिल जाएगी.
- LG LR570 Series Smart webOS LED TV को 14,490 रुपये में खरीदें.
- QLED TVs सिर्फ 388/महीने की EMI पर खरीदा जा सकता है.
बात करें स्मार्ट टीवी की तो अमेज़न सेल में टीवी पर बढ़िया डिस्काउंट दिया जा रहा है. कुछ ऑफर तो ऐसे भी हैं जिनपर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है. तो बता दें कि अगर आप नया टीवी लेने की सोच रहे हैं तो ये मौका आपके लिए है. अमेज़न ब्लॉक पोस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक सेल में बेस्ट-सेलिंग टीवी पर 65% तक की भारी छूट मिल रही है.
सैमसंग, LG टीवी भी सस्ता में…
सेल में Samsung HD Smart LED TV सिर्फ 13,990 रुपये में मिल जाएगी. LG LR570 Series Smart webOS LED TV को 14,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. सेल में TCL 4K UHD Smart QD-Mini LED गूगल TV 51,99 रुपये में मिल जाएगी. आखिर में QLED TVs सिर्फ 388/महीने की EMI पर खरीदा जा सकता है.
खास बात ये है कि अगर अपना पुराना टीवी चेंज करना चाहते हैं तो पुराने टीवी के बदले 7,000 रुपये तक की वैल्यू पा सकते हैं.
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें