TV at half rate on flipkart buy 55 inch branded smart tv xiaomi motorola tcl television on huge discount-आधे से भी कम दाम पर मिल रहे हैं 55 इंच वाले ब्रांडेड स्मार्ट TV, मिलेगा 4K डिस्प्ले और दमदार डॉल्बी साउंड

अगर आप एक बड़ा और किफायती स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो Flipkart की सेल का फायदा उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल चल रही है जहां आपके लिए टीवी को सस्ते मे खरीदने का बेहतरीन मौका है. इस सेल में Xiaomi, Motorola, TCL, Thomson, iFFALCON और Foxsky जैसे ब्रांड के 55-इंच स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. Flipkart की ये सेल उन ग्राहकों के लिए शानदार मौका है जो प्रीमियम क्वालिटी वाला 55-इंच स्मार्ट टीवी बजट प्राइस में लेना चाहते हैं.

यहां से टीवी को ग्राहक 75% तक की छूट पर खरीद सकते हैं. इस ऑफर का फायदा उठाकर यूज़र्स कम दाम में प्रीमियम फीचर्स वाला बड़ा स्मार्ट टीवी अपने घर ला सकते हैं. आइए लिस्ट में देखें कौन-कौन सा टीवी मौजूद है.

Motorola QLED TV पर ग्राहकों को 50% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसकी असल कीमत 64,999 रुपये है, लेकिन Flipkart सेल में यह केवल 31,999 रुपये में मिल रहा है. ये टीवी Google TV OS पर काम करता है और इसमें 48W का पावरफुल स्पीकर दिया गया है. ये 4K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है.

तीसरा ऑप्शन iFFALCON 4K LED TV है. इसकी कीमत 73,999 रुपये है, लेकिन Flipkart सेल में ऑफर के तहत  इसे सिर्फ 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी ग्राहकों को इसपर करीब 64% की छूट दी जा रही है. ये टीवी Google TV OS पर काम करता है, और इसमें MEMC और Dolby Atmos जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं.

आखिर में Foxsky QLED TV पर को भी काफी बढ़ियां छूट पर खरीदा जा सकता है. ये टीवी सेल में आधे से भी कम दाम पर मिल रहा है. इस टीवी की असल कीमत 98,990 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये सिर्फ 23,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. यानी कि इसपर 75% का डिस्काउंट मिल रहा है. ये टीवी 55-इंच 4K Ultra HD डिस्प्ले के साथ Dolby Audio और HDR10 सपोर्ट भी देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *