Truecaller stopped call recording features to these users but you can save before-Truecaller का बड़ा फैसला, हटा दिया ये जरूरी फीचर, इन यूज़र्स को लगेगा बड़ा झटका

Last Updated:

Truecaller ने बताया है कि आने वाले समय में कंपनी अपने कोर फीचर्स जैसे स्पैम अलर्ट, लाइव कॉलर ID और बेहतर सिक्योरिटी पर ज्यादा ध्यान देगा.

Truecaller का बड़ा फैसला, हटा दिया ये जरूरी फीचर, इन यूज़र्स को लगेगा बड़ा झटकtruecaller ने हटाया जरूरी फीचर.

हाइलाइट्स

  • iOS पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर बंद होने जा रहा है.
  • Truecaller एक पॉपुलर कॉलर ID और स्पैम डिटेक्शन ऐप है.
  • इसकी बड़ी वजह Apple का खुद का कॉल रिकॉर्डिंग सिस्टम है.
ट्रूकॉलर ने आईफोन यूज़र्स के लिए एक जरूरी अपडेट पेश किया है. Truecaller ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि वह 30 सितंबर 2025 से iOS (iPhone) पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को बंद करने जा रहा है. यह फैसला तब आया है जब कंपनी ने दो साल पहले ही iOS प्लेटफॉर्म पर इस सुविधा की शुरुआत की थी.

Truecaller एक पॉपुलर कॉलर ID और स्पैम डिटेक्शन ऐप है जिसे दुनियाभर में लाखों यूज़र्स इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को लागू करना Truecaller के लिए शुरुआत से ही एक चुनौती रहा है. Android के मुकाबले Apple के iOS में कॉल रिकॉर्डिंग की प्रोसेसर ज्यादा कठिन और लिमिटेड भी है, क्योंकि Apple की प्राइवेसी पॉलिसीज काफी सख्त हैं और सीधे थर्ड-पार्टी ऐप्स को कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति नहीं देती.

Truecaller के iOS हेड, नकुल काबरा ने TechCrunch से बातचीत में कहा कि कंपनी अब अपने मूल फीचर्स पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है, जैसे लाइव कॉलर ID और ऑटोमैटिक स्पैम ब्लॉकिंग. यही Truecaller की असली ताकत है, और कंपनी अब इन सेवाओं को और बेहतर बनाने पर ध्यान दे रही है.ॉ

iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर हटाए जाने का यह मतलब नहीं है कि यूज़र्स की पुरानी रिकॉर्डिंग्स डिलीट हो जाएंगी. कंपनी ने यूज़र्स को यह ऑप्शन दिया है कि वे अपनी रिकॉर्डिंग्स को डाउनलोड कर सकते हैं, उन्हें ईमेल, WhatsApp या दूसरे ऐप्स के ज़रिए शेयर कर सकते हैं, या फिर उन्हें iCloud में स्टोर कर सकते हैं. इस ट्रांजिशन को आसान बनाने के लिए Truecaller ने एक सपोर्ट पेज भी लॉन्च किया है.

authorimg

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

Truecaller का बड़ा फैसला, हटा दिया ये जरूरी फीचर, इन यूज़र्स को लगेगा बड़ा झटक

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *