Truck Drivers: ट्रक ड्राइवरों पर ट्रंप का हंटर, भारतीय चालकों के लिए भी वीजा बंद, तत्काल प्रभाव से आदेश लागू

Truck Drivers: अमेरिका सरकार के एक फैसले से वहां रह रहे विदेशी ट्रक ड्राइवरों पर गाज गिर गई है. इसका खासा असर भारतीय ट्रक ड्राइवरों को भी झेलना पड़ेगा. अमेरिकी सरकार ने विदेशी ट्रक ड्राइवरों को कमर्शियल लाइसेंस देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह खबर सबसे ज्यादा उन लोगों के लिए दुखदायी है जो अमेरिका रोजगार की आस में जाते हैं. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो की एक पोस्ट ने लाखों लोगों को निराश कर दिया है. पैसा, मान और मुनाफा के लिए भारत से हजारों लोग अमेरिका में ट्रक ड्राइवरी के लिए जाते हैं. रुबियो ने कहा “हम तत्काल प्रभाव से वाणिज्यिक ट्रक चालकों के लिए सभी प्रकार के श्रमिक वीजा जारी करने पर रोक लगा रहे हैं. अमेरिकी सड़कों पर बड़े ट्रैक्टर-ट्रेलर ट्रक चलाने वाले विदेशी चालकों की बढ़ती संख्या अमेरिकी जीवन को खतरे में डाल रही है और अमेरिकी ट्रक चालकों की आजीविका को प्रभावित कर रही है.”

एक हादसे के कारण अमेरिकी सरकार ने ले लिया इतना बड़ा फैसला

ट्रंप प्रशासन ने पिछले कुछ महीनों से यह तय कर रही है कि जो भी ट्रक चालक सड़कों पर गाड़ी चला रहे हैं वो अंग्रेजी बोलने और पढ़ने में दक्ष हों. इस सिलसिले में परिवहन विभाग ने कहा कि इसका मकसद सड़क सुरक्षा में सुधार करना है, क्योंकि चालकों के अंग्रेज़ी न बोलने और संकेतों को नहीं पढ़ने के कारण कई बड़े सड़क हादसे हो जा रहे हैं, जिसमें लोगों की जानें जा रही है. ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह से इसी महीने 12 अगस्त को एक बड़ा हादसा हो गया था. उसने फ्लोरिडा टर्नपाइक पर रांग यू-टर्न ले लिया था, इस दौरान एक अन्य वाहन ने ट्रक से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.  जांच में सामने आया कि अंग्रेजी नहीं पढ़ पाने के कारण हरजिंदर ने गलत टर्न ले लिया था. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया. अब उसे कानूनी प्रक्रियाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. साथ ही गलत तरीके से अमेरिका में एंट्री के कारण डिपोर्टेशन का खतरा भी मंडरा रहा है.

मान, पैसा और मुनाफा के लिए जाते हैं अमेरिका

भारतीय लोग ट्रक ड्राइवरी के लिए बड़ी संख्या में अमेरिका जाते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि उन्हें इसके बदले मोटा पैसा मिलता है. ट्रक ड्राइवरों को पैसा काम के घंटे के आधार पर मिलता है. उन्हें काफी अच्छी सुविधाएं भी मिलती है. इस कारण अमेरिका में विदेशी नागरिक ट्रक ड्राइविंग के लिए जाने को बेताब रहते हैं. ट्रक ड्राइवरों को महीने में 6 से 8 हजार डॉलर तक की कमाई हो जाती है, यह भारत में लाखों हो जाता है. वहीं अनुभव होने पर अच्छी कंपनियां भी उन्हें हायर कर लेती है. ऐसे में उनका मुनाफा काफी बढ़ जाता है.

अमेरिका में कितने हैं विदेशी ट्रक ड्राइवर?

अमेरिका के आंकड़ों के हिसाब से यूएस में विदेशी ट्रक ड्राइवरों की संख्या साल 2000 से 2021 के बीच  7 लाख 20 हजार से ज्यादा हो गई है. अमेरिकी इंडस्ट्री ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में सबसे अधिक ट्रक ड्राइवर लैटिन अमेरिका से हैं. हालांकि हाल के वर्षों में बड़ी संख्या में ट्रक ड्राइवर भारत समेत अन्य देशों से आकर अमेरिका में रह रहे हैं. भारत के पंजाब और हरियाणा से खासी संख्या में लोग अमेरिकी जाकर ट्रक ड्राइवरी कर रहे हैं. यहां सिख समुदाय के लोगों की साखी संख्या है, जो वहां ट्रक चलाते हैं. 

The post Truck Drivers: ट्रक ड्राइवरों पर ट्रंप का हंटर, भारतीय चालकों के लिए भी वीजा बंद, तत्काल प्रभाव से आदेश लागू appeared first on Prabhat Khabar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *