Top 10 countries with fastest mobile internet in 2024 know where India ranks in this list | इन देशों के पास है सबसे तेज इंटरनेट, टॉप-10 में न अमेरिका न इंग्लैंड, एक-एक नाम करेगा हैरान
नई दिल्ली. भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है. खासतौर से मोबाइल इंटरनेट की खपत बहुत ज्यादा बढ़ी है. हालांकि हर देश में मोबाइल पर इंटरनेट की स्पीड अलग-अलग है. साल 2024 के दौरान किस देश के लोगों ने सबसे तेज इंटरनेट स्पीड का लाभ उठाया, इस पर Speedtest Global Index ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मोबाइल इंटरनेट का तेजी से विकास हुआ है और विश्व की आधी से अधिक आबादी स्मार्टफोन से जुड़ गई है.
ये लिस्ट आपको हैरान कर सकती है. क्योंकि टॉप 10 लिस्ट में न तो अमेरिका का नाम है और न ही इसमें ब्रिटेन है. इस लिस्ट में जो देश शामिल हैं, उनके नाम आपको हैरान कर सकते हैं. इस लिस्ट में भारत कहां है, ये भी आइये जानते हैं…
यह भी पढें : इतनी महंगी और ऐसी टीवी नहीं देखी, LG की टेक्नोलॉजी देखकर दुनिया हैरान, इस एक फीचर के चलते लाखों रुपये है कीमत
मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में कौन हैं टॉप 10 देश
1. संयुक्त अरब अमीरात : 442 (एमबीपीएस)
2. कतर : 358 (एमबीपीएस)
3. कुवैत : 264 (एमबीपीएस)
4. बुल्गारिया :172 (एमबीपीएस)
5. डेनमार्क : 162 (एमबीपीएस)
6. दक्षिण कोरिया : 148 (एमबीपीएस)
7. नीदरलैंड : 147 (एमबीपीएस)
8. नॉर्वे : 145.74 (एमबीपीएस)
9. चीन : 139.58 (एमबीपीएस)
10. लक्जमबर्ग : 134.14 (एमबीपीएस)
इस लिस्ट को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे विश्व में इंटरनेट स्पीड को लेकर कितनी भिन्नता है. जहां कुछ देश डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टॉल भी नहीं कर सकते, वहीं कुछ ऐसे भी देश हैं, जिनके पास पूरे विश्व के औसत इंटरनेट स्पीड से भी तेज इंटरनेट सुविधा मौजूद है.
मोबाइल इंटरनेट के मामले में भारत का प्रदर्शन
भारत, चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन बाजार है, जहां 900 मिलियन से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स हैं. आंकडों की मानें तो देश में इंटरनेट की पहुंच वैश्विक औसत से 50% से ज्यादा है. फिर भी स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार, नवंबर 2024 तक मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत दुनिया भर में 25वें स्थान पर है. देश की औसत डाउनलोड स्पीड 100.78 एमबीपीएस, अपलोड स्पीड 9.08 एमबीपीएस और विलंबता 30 एमएस है. वैसे कुछ समय पहले भारतीय इंटरनेट स्पीड में सुधार हुई है, फिर भी वे बहुत से देशों से काफी पीछे हैं.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 20:45 IST