Titan के शानदार नतीजे, चौथी तिमाही में 25% रेवेन्यू ग्रोथ, शेयर 3,222 पर पहुंचा
Titan Share Price: 8 अप्रैल 2025 को Titan कंपनी के शेयरों में 6.5% की तेज़ बढ़त दर्ज की गई और ये ₹3,222 प्रति शेयर तक पहुंच गए. यह उछाल कंपनी की मार्च तिमाही की मजबूत कारोबारी अपडेट के चलते आया.
Titan ने चौथी तिमाही (Q4) में अपने सभी कारोबार क्षेत्रों में साल-दर-साल आधार पर 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जिससे निवेशकों में सकारात्मकता लौटी है.
ज्वेलरी कारोबार का दमदार प्रदर्शन, CaratLane ने जोड़े 17 नए स्टोर
कंपनी के मुख्य ज्वेलरी कारोबार में 25 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की गई, जो सोने की बढ़ती कीमतों से प्रेरित रही. हालांकि, उच्च कीमतों के कारण कम रेंज वाले सेगमेंट में मांग पर असर पड़ा और ग्राहकों की संख्या में सिर्फ एकल अंक की वृद्धि देखी गई.
डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड CaratLane ने 22 प्रतिशत सालाना ग्रोथ हासिल की. स्टडेड ज्वेलरी सेगमेंट में ग्राहक रुचि मजबूत रही और तिमाही के दौरान 17 नए घरेलू स्टोर जोड़े गए.
आईवियर, वॉच और अन्य सेगमेंट्स में भी तेजी
Titan के आईवियर डिवीजन में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें राजस्व और ग्राहक आधार दोनों में सुधार देखने को मिला. वॉचेस और वियरेबल्स बिजनेस ने 22 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाई, जो उपभोक्ता मांग में मजबूती का संकेत देता है.
कंपनी के अन्य कारोबारों जैसे कि परफ्यूम्स और फैशन एक्सेसरीज़ में 26 प्रतिशत की ग्रोथ हुई. फैशन एक्सेसरीज़ कैटेगरी में 12 प्रतिशत की वृद्धि ने इस प्रदर्शन को समर्थन दिया. SKINN ब्रांड का पहला एक्सपीरियंस स्टोर मुंबई के सीवुड्स में लॉन्च किया गया, जबकि IRTH ब्रांड के चार नए स्टोर हैदराबाद, पुणे, नोएडा और मुंबई में खोले गए.
Taneira में गिरावट, लेकिन ब्रोकरेज नजरिए में बनी उम्मीद
एथनिक वियर ब्रांड Taneira की बिक्री इस तिमाही में 4 प्रतिशत घट गई, और कंपनी को एक स्टोर बंद करना पड़ा. साल 2025 की शुरुआत से अब तक Titan के शेयरों में 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जो Nifty 50 की 6 प्रतिशत गिरावट से थोड़ी अधिक है. हालांकि, लगभग 35 ब्रोकरेज हाउस कंपनी को ट्रैक कर रहे हैं.
Also Read: रसोई में लग गई आग, एलपीजी सिलेंडर के बढ़ गए दाम, जानें अपने शहर की रेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.