Thomson announces offers on its range of Smart TVs and Washing Machines During FLIPKART Sale – News18 हिंदी
नई दिल्ली. Flipkart पर बिग अपग्रेड सेल जारी है. ये सेल आज यानी 9 मार्च से शुरू हुई है और ये 15 मार्च तक जारी रहेगी. इस सेल में ढेरों कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. इसी सेल में Thomson द्वारा भी अपने टीवी और वॉशिंग मशीन रेंज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही Axis बैंक ग्राहक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी पा सकते हैं. ग्राहक सेल में 6,299 रुपये की शुरुआती कीमत पर TV और 7,590 रुपये की शुरुआती कीमत पर वॉशिंग मशीन को खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ बड़ी डील्स.
अगर आप टीवी खरीदना चाह रहे हैं तो Thomson Alpha (24 Inch) HD Ready LED Smart Linux TV को 6,499 रुपये की जगह 6,299 रुपये में, Thomson Alpha (32 inch) HD Ready LED Smart Linux TV को 8,999 रुपये की जगह 8,299 रुपये में और Thomson (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV को 23,999 रुपये की जगह 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 7,799 रुपये वाले इस फोन की सेल हो गई भारत में शुरू, बैटरी-कैमरा सब शानदार, ऐसे मिलेगा 6,999 रुपये में
अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला टीवी चाहते हैं तो Thomson OP MAX (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV को 30,999 रुपये की जगह 29,499 रुपये में, Thomson (65 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV को 45,999 रुपये की जगह 41,999 रुपये में और Thomson OATHPRO Series (75 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Android TV को 84,999 रुपये की जगह 77,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
वॉशिंग मशीन पर ये हैं डील्स
सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन की बात करें तो Thomson 7 kg 5 Star Aqua Magic को ग्राहक 7999 रुपये की जगह 7590 रुपये में, Thomson 8 kg 5 Star Aqua Magic को 8999 रुपये की जगह 8499 रुपये में और Thomson 8.5 kg 5 Star Aqua Magic को 10499 रुपये की जगह 9999 रुपये में खरीद सकते हैं.
फुली ऑटोमैटिक रेंज की बात करें तो Thomson 7.5 kg PureWash को 12499 रुपये की जगह 11999 रुपये में और Thomson 10 kg PureWash Fully Automatic को 14999 रुपये की जगह 14799 रुपये में खरीद सकते हैं.
.
Tags: Flipkart, Flipkart deal, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 07:48 IST