Tesla के लिए भारत ने खोल दिये दरवाजे? PM मोदी से मुलाकात के बाद Elon Musk ने किया यह इशारा

PM Modi Elon Musk Meeting Favorable for Tesla Inc: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे पर हैं. दोनों देशों के संबंधों के लिए पीएम मोदी का यह दौरा महत्वपूर्ण है. इस दौरे पर प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क सहित कई दिग्गजों से मुलाकात की है. मस्क के साथ पीएम मोदी की मुलाकात टेस्ला के लिए सकारात्मक रही. इसके बाद टेस्ला इंक (Tesla Inc) भारत में बड़े इनवेस्टमेंट की तैयारी कर रही है. दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनीटेस्ला इंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने यह बात कही है. मस्क का मानना है कि दुनिया के किसी अन्य बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि उनकी अगले साल भारत जाने की योजना है.

‘मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी’

यह पूछे जाने पर कि क्या टेस्ला (वाहन कंपनी) भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी, मस्क ने कहा कि वह अगले साल देश की यात्रा की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता है. चीन और अमेरिका में बढ़ते तनाव के बीच भारत खुद को अमेरिकी कंपनियों के लिए वैकल्पिक निवेश गंतव्य के रूप में पेश कर रहा है.

‘भारत में सौर सहित हरित ऊर्जा के लिए मजबूत संभावनाएं’

एलन मस्क टेस्ला के अगले कारखाने के लिए स्थान की तलाश कर रहे हैं. वह फ्रांस, दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया में संभावित गंतव्य की तलाश में हैं. उन्होंने कहा कि भारत में सौर सहित हरित ऊर्जा के लिए मजबूत संभावनाएं हैं. मस्क ने कहा, मैं प्रधानमंत्री का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में साथ काम करने में सक्षम होंगे.

प्रधानमंत्री मोदी कही यह बात-

एक अलग वीडियो बयान में मस्क ने मोदी की सराहना करते हुए कहा, वह वास्तव में भारत की परवाह करते हैं क्योंकि वह भारत में उल्लेखनीय निवेश करने के लिए हमसे बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मैं मोदी का प्रशंसक हूं. मस्क ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी बातचीत को बेहतरीन बताते हुए कहा कि भारत सौर ऊर्जा निवेश के मामले में बेहतरीन काम कर रहा है. मस्क के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, आज आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा एलन मस्क. हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के कई मुद्दों पर व्यापक बातचीत की. इसपर मस्क ने जवाब दिया, आपसे एक बार फिर मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *