Tech tips: कहीं नकली iPhone तो नहीं खरीद लाए? जानें नकली और असली का फर्क – News18 HIndi
नई दिल्ली. iPhones दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से एक हैं. Apple के ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स न सिर्फ बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से लैस होते हैं, बल्कि कुछ लोगों के लिए ये एक स्टेटस सिंबल भी हैं. Statista.com के अनुसार, Apple ने साल 2024 की तीसरी तिमाही में iPhones की बिक्री से लगभग 39 बिलियन अमेरिकी डॉलर का राजस्व कमाया. हालांकि, iPhones की उच्च मांग के कारण नकली मॉडल्स का चलन भी बढ़ गया है, जो असली iPhones से लगभग मिलते-जुलते होते हैं. अगर आप iPhone को Apple Store जैसी विश्वसनीय जगहों से खरीदते हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है. लेकिन अगर आप इसे अनऑथराइज्ड थर्ड-पार्टी सेलर से खरीदते हैं तो आपके साथ ऐसा हो सकता है. इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है कि बिना प्रमाणित दुकानों में फोन रिपेयर कराने से दुकानदार असली फोन को नकली iPhones से एक्सचेंज कर देते हैं. ऐसी कई शिकायतें आ चुकी हैं. तो आइये जानते हैं कि असली और नकली आईफोन को कैसे पहचाना जाए?
Apple का Siri बदल जाएगा! iPhone यूजर्स को मिल सकता है ChatGPT या Gemini को डिफॉल्ट असिस्टेंट सेट करने का ऑप्शन
1. पैकेजिंग:
असली iPhone की पैकेजिंग बहुत ही प्रीमियम होती है. बॉक्स पर Apple का लोगो साफ और चमकदार होता है. नकली iPhone की पैकेजिंग अक्सर घटिया क्वालिटी की होती है.
2. सीरियल नंबर:
हर असली iPhone का एक यूनिक सीरियल नंबर होता है. आप इसे Apple की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. नकली iPhone में यह नंबर या तो नहीं होता या फिर गलत होता है.
iPhone17 launch: जानें कितनी होगी भारत, दुबई और अमेरिका में कीमत; लॉन्च डेट और स्पेक्स
3. बिल्ट क्वालिटी:
असली iPhone की बिल्ट क्वालिटी बहुत ही शानदार होती है. नकली iPhone में अक्सर घटिया मटेरियल का इस्तेमाल होता है, जिससे उसकी फिनिशिंग खराब होती है.
4. सॉफ्टवेयर:
असली iPhone में iOS ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, जो बहुत ही स्मूथ और फास्ट होता है. नकली iPhone में अक्सर एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, जिसे iOS जैसा दिखाने की कोशिश की जाती है.
5. कैमरा क्वालिटी:
असली iPhone का कैमरा बहुत ही क्लियर और शार्प होता है. नकली iPhone का कैमरा अक्सर धुंधला और खराब क्वालिटी का होता है.
6. कीमत:
अगर कोई iPhone बहुत ही सस्ते दाम में मिल रहा है, तो सावधान हो जाएं. असली iPhone की कीमत हमेशा एक निश्चित रेंज में होती है.