Tatkal Ticket बुक किससे करें IRCTC या RailOne? जानिए कौन है सबसे तेज
RailOne vs IRCTC: हाल ही में भारतीय रेलवे ने RailOne ऐप लॉन्च किया है. रेलवे के इस ऐप को ‘सुपर ऐप’ कहा जा रहा है क्यूंकि इस ऐप के जरिए यात्रियों को यात्रा से जुड़ी कई जरूरी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाती है. 1 जुलाई से भारत सरकार ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रोसेस को लेकर भी बदलाव किए हैं. ऐसे में इस नए ऐप के आने के बाद कई यूजर्स के मन में इससे जुड़ा एक सवाल उठ रहा है.
सवाल यह है कि तत्काल टिकट बुक करने के लिए आखिर कौन सा प्लेटफार्म सही रहेगा नया RailOne ऐप या IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप. इसी सवाल का जवाब आज हम आपको देने जा रहे हैं. जवाब जानने से पहले हम यह जान लेते है RailOne ऐप में हमें कौन-कौन सी सुविधाएं देखने को मिलती हैं.
RailOne ऐप की खासियतें
RailOne ऐप को इस तरह तैयार किया गया है कि यह यात्रियों को सरल, साफ और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस देता है. इस एक ही प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को कुल 9 प्रमुख सुविधाएं मिलेंगी. IRCTC से आरक्षित टिकट की बुकिंग, UTS से अनारक्षित टिकट लेना, प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना, PNR और लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करना, कोच की स्थिति जानना, Rail Madad के माध्यम से शिकायत दर्ज और ट्रैक करना, यात्रा के बाद फीडबैक देना, रेलवे का R-Wallet उपयोग करना और Biometric या mPIN लॉगिन जैसे विकल्प इस ऐप में शामिल किये गए हैं.
किस प्लेटफार्म से जल्दी बुक होगा तत्काल टिकट
चलिए अब जानते हैं कि IRCTC या RailOne में से किस ऐप से तत्काल टिकट जल्दी बुक किया जा सकता है. डिजिट डॉट इन की एक रिपोर्ट के अनुसार अगर तत्काल टिकट बुकिंग की बात करें तो RailOne प्लेटफॉर्म पर टिकट IRCTC की तुलना में कुछ जल्दी बुक हो जाते हैं.
इसका यूजर इंटरफेस काफी तेज और आसान है. इस वजह से पेमेंट प्रोसेस भी बिना रुकावट पूरी हो जाती है. हालांकि कन्फर्म टिकट पाने के लिए ऐप के भरोसे रहने के साथ आपको भी तेजी दिखानी होगी. अगर आप पेमेंट के लिए UPI विकल्प चुनते हैं तो पेमेंट प्रोसेस और भी तेज हो सकती है.
किन लोगों का बन सकता है आयुष्मान कार्ड? पात्रता चेक करने के बाद ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
FREE राशन हो जाएगा बंद! बिना देर किए कर लें e-KYC, घर बैठे मोबाइल से करने का जानें तरीका
आधार कार्ड बनवाने या अपडेट के समय अब साथ रखें ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स, वरना लगाते रह जाएंगे सेंटर के चक्कर