T20 World Cup SA vs BAN- एक्स्ट्रा स्मार्ट बन रहा था बांग्लादेश का विकेटकीपर, अंपायर ने लगाई 5 रन की पेनल्टी

T20 World Cup SA vs BAN- एक्स्ट्रा स्मार्ट बन रहा था बांग्लादेश का विकेटकीपर, अंपायर ने लगाई 5 रन की पेनल्टी

T20 World Cup SA vs BAN- एक्स्ट्रा स्मार्ट बन रहा था बांग्लादेश का विकेटकीपर, अंपायर ने लगाई 5 रन की पेनल्टी

क्रिकेट के खेल में कभी-कभी लेने के देने भी पड़ जाते हैं. इस कहावत का सही अहसास बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन को तब हो गया, जब वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक गेंद पर अतिरिक्त समझदारी यानी एक्स्ट्रा स्मार्टनेस दिखा रहे थे. अंपायरों ने इस खिलाड़ी की गलती को तुरंत पकड़ा और नियमों के अनुसार बांग्लादेश की टीम पर 5 रन का जुर्माना ठोक दिया.

एक तो क्विंटन डिकॉक और रिली रोस्यू की जोड़ी पहले ही बांग्लादेश के गेंदबाजों की ठुकाई कर रही थी, उस पर 5 रन की यह पेनल्टी और पड़ गई. यह वाकया तब हुआ, जब साउथ अफ्रीका की पारी के 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर रिली रोस्यू स्ट्राइक पर थे और बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन यहां एक नो बॉल फेंकने के बाद फ्रीहिट गेंद फेंक रहे थे.

हालांकि रोस्यू यहां सही टाइमिंग नहीं कर पाए और गेंद मिड विकेट की फील्डर के हाथ में कैच हो गई. लेकिन चूंकी यह फ्री हिट था, तो बल्लेबाज को एक रन दौड़ने का मौका मिला. लेकिन इस बीच विकेट कीपर नुरुल हसन की गलती को पकड़ लिया और साउथ अफ्रीका को 5 रन उपहार में दिए.

दरअसल जब शाकिब गेंद फेंकने के लिए आ रहे थे, तब विकेटकीपर हिलने-डुलने लगे, नियमों के मुताबिक बतौर विकेटकीपर आप ऐसा नहीं कर सकते और आपको बॉलिंग के दौरान अपने स्थान पर स्थिर रहना है, जबकि नुरुल इस दौरान अपनी बाईं ओर जा रहे थे, अंपायर रोड टकर ने उन्हें गलती करते पकड़ लिया और उन्होंने बांग्लादेश पर 5 रन की पेनल्टी लगा दी.

टी20 वर्ल्ड कप के इस मैच में साउथ अफ्रीक मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. उसने खबर लिखे जाने तक 18 ओवर का खेल पूरा होने तक सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 195 रन बना लिए हैं. रिली रोस्यू ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला शतक ठोक दिया है, जो इस वर्ल्ड कप का अब तक पहला शतक भी है.

बता दें यह इस विश्व कप में दूसरा मौका है, जब पेनल्टी के रूप में फील्डिंग टीम को 5 रन का भुगतान करना पड़ा है. इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ साउथ अफ्रीका पर 5 रन की पेनल्टी तब लगी थी, जब क्विंटन डिकॉक का जमीन पर पड़ा दस्ताने पर लुंगी गिडी की थ्रो टकरा गई थी. लेकिन इस बार साउथ अफ्रीका को यहां 5 रन की कमाई हुई.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *