T20 WC- पाकिस्तान पर जिम्बाब्वे की जीत के बाद राष्ट्रपति ने क्यों छेड़ा मिस्टर बीन का राग, पाक PM ने दिया जवाब
T20 WC- पाकिस्तान पर जिम्बाब्वे की जीत के बाद राष्ट्रपति ने क्यों छेड़ा मिस्टर बीन का राग, पाक PM ने दिया जवाब
टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया. जिम्बाब्वे की इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है और यहां मशहूर इंग्लिश कमीडियन ‘मिस्टर बीन’ पर एक नई चर्चा शुरू हो गई. इस चर्चा में जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमरसन डैमबुडजो मनांगाग्वा (Emmerson Dambudzo Mnangagwa) भी शामिल हो गए. उन्होंने पाकिस्तान से मजे लेते हुए कहा कि अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना.
राष्ट्रपति की इस शरारत पर अब बारी पाकिस्तान के जवाब देने की थी और पाकिस्तान की ओर से उनके प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसका जिम्मा उठाया. उन्होंने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति को उनकी टीम की जीत की तारीफ करते हुए लिखा कि हमारे पास भले असली मिस्टर बीन नहीं हैं लेकिन हमारे पास क्रिकेट की सच्ची स्प्रिट है, जिसके दम पर हम फिर वापसी करेंगे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मनांगाग्वा के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘हमारे पास भले सचमुच का मिस्टर बीन नहीं है, लेकिन हमारे पास सच्ची क्रिकेट की भावना है.. और हम पाकिस्तानियों की वापसी करने की फनी आदत है. श्रीमान राष्ट्रपति आपको बधाई, आज आपकी टीम वाकई बेहतरीन खेली.’
जैसे ही जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने अपनी टीम को पाकिस्तान पर जीत की बधाई देते हुए ‘मिस्टर बीन’ का जिक्र किया तो सभी हैरान रह गए कि क्या पाकिस्तान जिम्बाब्वे के बीच यह असली मिस्टर बीन का क्या मामला है.
दरअसल साल 2016 में जिम्बाब्वे में हुए एक कार्यक्रम में मिस्टर बीन के डुप्लीकेट एक्टर कमीडियन आसिफ मोहम्मद आए थे. आसिफ मोहम्मद को यहां असली मिस्टर बीन (रोवन एटकिन्सन) कहकर यहां के लोगों से मिलवाया गया, जो कि मिस्टर बीन जैसी एक्टिंग करने वाले पाकिस्तानी कलाकार हैं और लोगों ने उन्हें पहचान लिया कि वह असली नहीं कि नकली मिस्टर बीन हैं.
इसके बाद इस टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे vs पाकिस्तान मैच से पहले जिम्बाब्वे के एक क्रिकेट फैन गुगी चसुरा ( Ngugi Chasura) ने इस नकली मिस्टर बीन की याद दिलाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को टि्वटर पर यह लिखा, ‘एक जिम्बाब्वे नागरिक के तौर पर हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे… आपने हमें एक बार हमें बीन रोवन की जगह नकली पाकिस्तानी बीन दिया था… हम इस मामले का कल हिसाब करेंगे. बस यही प्रार्थना करो कि बारिश आपको बचा ले.’
अब जैसे ही जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से मात दी तो जिम्बाब्वे के क्रिकेट फैन्स ने पीसीबी को किए इस ट्वीट को लपक लिया और दोनों देशों के बीच असली और नकली मिस्टर बीन को लेकर एक अलग ही चर्चा छिड़ गई.
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here