Stock Tips: 2264 रुपये तक सस्ते मिल रहे आईटी शेयर, इससे पहले बढ़े भाव, खरीद लीजिए
Stock Tips: 2264 रुपये तक सस्ते मिल रहे आईटी शेयर, इससे पहले बढ़े भाव, खरीद लीजिए
IT Stocks Returns: पिछले कई दिनों से टूट रहे आईटी स्टॉक्स एक बार फिर मजबूत होने लगे हैं। सोमवार को एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टीसीएस और विप्रो जैसी दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। बता दें अभी इन कंपनियों के शेयरों के भाव पिछले एक साल के मुकाबले काफी सस्ते हैं। विप्रो, टीसीएस, इन्फोसिस और एमफेसिस तो अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर हैं तो एचसीएल टेक, कोफोर्ज और टेक महिंद्रा 52 हफ्ते के लो के करीब।
पिछले एक साल में प्रमुख आईटी स्टॉक का रिटर्न
कंपनी रिटर्न प्रतिशत में लास्ट शेयर भाव रुपये में
विप्रो -41.46 394.80
कोफोर्ज -40.09 3384.25
एमफेसिस -38.88 3342.35
एचसीएल टेक -33.24 906.70
माइंड ट्री -31.84 3136
टेक महिंद्रा -31.81 1032.90
एलएंडटी टेक -28.38 3472.25
एलएंडटी इन्फोटेक -29.21 4410.90
टीसीएस -22.65 2994.40
इन्फोसिस -21.75 1380.25
स्रोत: एनएसई
बता दें एक साल पहले विप्रो के एक शेयर की कीमत 676.50 रुपये थी। वहीं कोफोर्ज एक साल पहले की तुलना में 2264.75 रुपये सस्ता मिल रहा है। एमफेसिस की कीमत 1999.55 रुपये तक घटी है तो एचसीएल टेक 451.50 रुपये सस्ता हुआ है। माइंड ट्री के भाव 1465 रुपये गिरकर 4601 से 3136 रुपये पर आ गए हैं। टेक महिंद्रा एक साल में 481.85 रुपये, टीसीएस 876.90 रुपये और इन्फोसिस 383.60 रुपये प्रति शेयर टूटा है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here