Stock Market Prediction: LIC, ONGC, IRCTC, JSW Group सहित इन शेयरों में तेजी के संकेत, दाव लगाने पर होगा फायदा
Stock Market Prediction: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच, भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत आज दमदार होने की संभावना है. कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजों का आखिरी चरण चल रहा है. लगभग कंपनियों के नतीजे आ गए हैं. घरेलू उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े और वैश्विक संकेत सोमवार को बाजार में तेजी लाने वाले प्रमुख कारकों में से होंगे. ऑस्ट्रेलिया का ASX200 0.18 प्रतिशत नीचे था. इस बीच, गिफ्ट निफ्टी सुबह 7:15 बजे 101 अंक बढ़कर 21,944 के स्तर पर दिख रहा था. जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और चीन में प्रमुख बेंचमार्क आज बंद हैं.