Startup Mahakumbh 2025: दिल्ली के अक्षत जैन ने बनाया कम लागत वाला शानदार ड्रोन.

Last Updated:

Startup Mahakumbh 2025: दिल्ली के अक्षत जैन ने कम लागत में एक शानदार ड्रोन बनाया है जो 30 किलो वजन उठा सकता है और 3-4 घंटे उड़ सकता है. इस ड्रोन में जिप लाइन मेकैनिज्म है जिससे बिना लैंड किए सामान उतारा जा सकता…और पढ़ें

X

Startup

Startup Mahakumbh 2025

हाइलाइट्स

  • अक्षत जैन ने 1 लाख में 50 लाख की ड्रोन बनाई.
  • ड्रोन 30 किलो वजन उठा सकता है और 3-4 घंटे उड़ सकता है.
  • ड्रोन में जिप लाइन मेकैनिज्म से बिना लैंड किए सामान उतारा जा सकता है.

Startup Mahakumbh 2025: आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे लड़के के बारे में बताएंगे जिसने लोगों की मदद से एक शानदार ड्रोन बनाया है. इसके फीचर्स जानकर आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि यह कम लागत में लोगों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है. तो आइए जानते हैं दिल्ली के इस लड़के के बारे में और यह भी जानेंगे कि आप इस ड्रोन को कैसे खरीद सकते हैं.

प्रगति मैदान में महाकुंभ का स्टार्टअप
दिल्ली के प्रगति मैदान में महाकुंभ का स्टार्टअप लगा है, जहां 22 साल के अक्षत जैन, जो दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले हैं, ने अपनी ड्रोन प्रदर्शित की. अक्षत ने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली में ही की है. स्कूल के समय में, 12वीं कक्षा में उन्होंने एक ड्रोन बनाया था, जो दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट लेवल पर विनर हुआ था. तभी से उनके दिमाग में ड्रोन बनाने का ख्याल आया. इसके बाद उन्होंने मणिपाल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया और 8 महीने कॉर्पोरेट में नौकरी की. लेकिन उनके मन में हमेशा से अपना कुछ करने का ख्याल था, इसलिए उन्होंने यह ड्रोन बनाई.

अक्षत ने बताया कि मार्केट में बहुत सारे ड्रोन उपलब्ध हैं, लेकिन अभी तक किसी भी ड्रोन में जिप लाइन मेकैनिज्म की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने अपने ड्रोन में इस फीचर का इस्तेमाल किया है. जिप लाइन मेकैनिज्म की मदद से आप बिना ड्रोन लैंड कराए ही किसी भी सामान को आसानी से नीचे उतार सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि ड्रोन को लैंड करने की जगह नहीं मिलती, जिससे क्रैश होने का खतरा रहता है. लेकिन उनका ड्रोन बिना लैंड किए ही सामान को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंचा सकता है.

जाने इनकी ड्रोन की खासियत
अक्षत ने बताया कि उनका ड्रोन 30 किलो तक वजन उठा सकता है और एक बार चार्ज करने पर 3 से 4 घंटे उड़ता है, जिससे 5 किलोमीटर का क्षेत्र कवर होता है. इस ड्रोन की खास बात यह है कि विदेश से आने वाले ड्रोन की कीमत 50 लाख होती है, जबकि उन्होंने इसे केवल एक लाख रुपये की लागत में बनाया है, जिसमें सभी सामान्य ड्रोन की सुविधाएं मौजूद हैं.

ऐसे खरीदे इस ड्रोन को
अगर आप इस ड्रोन की जानकारी या इसे खरीदना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए ईमेल akshatjainaj117@gmail.com और नंबर 91 97173 95542 पर संपर्क कर सकते हैं.

hometech

Startup Mahakumbh 2025: दिल्ली के अक्षत जैन ने बनाया कम लागत वाला शानदार ड्रोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *