Somi Khan ने राखी सावंत-आदिल की पास्ट लाइफ पर तोड़ी चुप्पी
Somi Khan: राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने बिग बॉस 12 फेम सोमी खान संग शादी रचा ली है. दोनों की शादी इसी साल 3 मार्च को हुई थी.
आदिल ने इंस्टाग्राम पर शादी के एल्बम से कई तस्वीरें शेयर की. सभी फोटोज में दूल्हा और दुल्हन को एक फ्रेम में एक दूसरे को प्यार से निहारते हुए देखा गया. न्यूलीवेड को देखकर बस ऐसा लग रहा था कि उन्हें जीवन की हर एक खुशी मिल गई हो.
अब सोमी खान ने अपनी शादी के बारे में कई बातें की हैं. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में कहा कि वे और आदिल खान एक अवॉर्ड शो की शूटिंग के दौरान मिले थे और उन्हें एक-दूसरे को जानते हुए सात महीने हो गए हैं.
सोमी खान ने कहा कि वे दोस्त बने और फिर प्यार हो गया और बाद में शादी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि यह एक प्राइवेट वेडिंग थी और इसमें सिर्फ फैमिली और फ्रेंड्स को ही बुलाया गया था. सोमी ने कहा कि वे कोई नेगेटिविटी, विवाद या पब्लिसिटी स्टंट नहीं चाहती थीं और इसलिए उनके साथ केवल उनके परिवार के सदस्य ही थे.
उन्होंने आगे कहा कि वे इस बारे में बहुत स्पष्ट थे कि वे अपनी शादी से क्या चाहते हैं. सोमी ने कहा कि उनका जो भी पास्ट था, उसको लेकर आने वाली प्रतिक्रियाओं को लेकर मैं पहले से तैयार हूं. मुझे कोई दिक्कत नहीं है.. हम दोनों एक दूसरे के साथ काफी ज्यादा खुश हैं.
उन्होंने आगे राखी सावंत और आदिल के पास्ट के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि आदिल बहुत कुछ झेल चुका है, लेकिन अब जब हम एक नई जर्नी पर निकल रहे हैं. मैं पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहती, इसलिए इसे पास्ट कहा जाता है और यह खत्म हो गया है. मैं आदिल के साथ अपना फ्यूचर बेहतर करना चाहती हूं.”
बता दें कि पिछले साल जनवरी में एक्ट्रेस राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी के साथ अपनी शादी का ऐलान किया था. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज साझा की, जिसमें उनका विवाह प्रमाण पत्र भी शामिल था, जिससे पता चला कि दोनों ने 29 मई, 2022 को शादी कर ली है. तस्वीरों के साथ, राखी ने लिखा, “आखिरकार, मैं खुश हूं, बहुत उत्साहित हूं और हमने शादी कर ली है.”
Read Also- जेल से बाहर आते ही राखी सांवत पर बरसे एक्स हसबैंड आदिल खान, बोले- वह मुझे मारती-पीटती थी…