Sikander Trailer Launch:सलमान खान ने ट्रोलर्स को दिया जवाब कहा रश्मिका की बेटी के साथ भी करूंगा काम

आगामी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म सिकंदर का ट्रेलर जारी हो गया है. ट्रेलर लांच में सलमान खान और टीम ने शेयर की कई खास बातें

sikander trailer launch :सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रविवार को जारी कर दिया गया है.इस दौरान फिल्म की कास्ट के साथ प्रसिद्ध लेखक सलीम खान भी मौजूद थे सलमान ने बताया कि यह पहला मौका है जब उनके पिता सलीम खान उनकी किसी फिल्म के ट्रेलर लांच पर आए हैं क्योंकि वह देखना चाहते हैं कि मीडिया मुझे कैसे ट्रीट करती है. सलमान खान ने इस दौरान फिल्म की रिलीज,को एक्टर रश्मिका मंदाना सहित कई पहलुओं पर अपनी बात रखी

सलमान ने कहा मेरी बुरी फिल्म को भी लोग 100 करोड़ तक पहुंचा देते हैं

सिकंदर का ट्रेलर लांच के मौके पर सलमान खान ने यह भी बताया कि उन्हें सिकंदर का पूरा ट्रेलर पसंद आया है . वह काफी एंगेजिंग और एंटरटेनिंग है ,लेकिन सेकेंड हाफ उन्हें बहुत पसंद आया है.खासकर लग जा गले गीत वाला हिस्सा ट्रेलर में उनके दिल को छू गया है. इसके साथ ही सलमान ने यह भी कहा कि मुझे हमेशा ही सभी से प्यार मिला ही मिला है। मेरी फिल्में जो फेस्टिवल पर आती हैं. वह भी प्यार ही है फिर चाहे ईद हो या दिवाली या फिर न्यू ईयर. दर्शकों का शुक्रगुजार रहा हूं. मेरी फिल्म अच्छी हो या बुरी लोग 100 करोड़ पहुंचा ही देते हैं . अभी तो 200 करोड़ तक पहुंचा दे रहे हैं.

सलमान ने सिकंदर के लिए सुबह शूटिंग ना करने के रूल को है तोड़ा

अभिनेता सलमान खान के बारे में यह बात प्रचलित है कि वह सुबह में शूटिंग करने से कतराते हैं,लेकिन अपनी आगामी रिलीज को तैयार फिल्म सिकंदर के लिए सलमान ने सुबह भी शूटिंग की है . फिल्म के ट्रेलर लांच में सलमान खान ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि निर्देशक मुरूगादौस ने उन्हें बहुत पुश किया. सिर्फ एक्शन दृश्य ही नहीं बल्कि आमतौर पर तड़के सुबह शूटिंग करने को वह ज्यादातर मना ही करते हैं ,लेकिन सिकंदर के लिए उन्होंने यह भी किया. सुबह 7 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक उन्होंने शूटिंग की है . 14 घंटे का शूटिंग शेड्यूल उन्होंने लगातार किया है. खास बात है कि इस दौरान उनकी पसली में चोट भी लग गई थी, लेकिन उन्होंने फिर भी शूटिंग जारी रखी .सलमान खान बताते हैं कि इतने साल का अनुभव और उत्साह उन्हें टफ सिचुएशन में भी काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है .

सलमान ने कहा रश्मिका की बेटी के साथ भी काम करुंगा

सिकंदर के टीजर लांच के बाद से ही रश्मिका मंदाना और सलमान खान के बीच 31 सालों का एज गैप वाली बात भी चर्चा में आ गई थी. सोशल मीडिया पर सलमान ट्रॉल्लिंग का भी शिकार हुए. फिल्म के ट्रेलर लांच में होस्ट ने जब सलमान के क्लीन शेव लुक की तारीफ की तो सलमान ने कहा कि बीच में ऐसा हो जाता है कि 6-7 रातों तक सो नहीं पाते हैं तो फिर लुक में थोड़ा बदलाव दिखने लगता है तो फिर ये सोशल मीडिया वाले पीछे पड़ जाते है फिर बताना पड़ता है कि अभी भी हूं .लोग बोलते हैं कि हीरोइन से 31 साल बड़ा है .अरे जब हीरोइन को परेशानी नहीं है. उनके पापा को नहीं है तो आपको क्यों है .इनकी शादी होगी. बच्ची होगी तो उनकी बच्ची के साथ भी काम करेंगे . मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी .

सलमान हुए रश्मिका के समर्पण के मुरीद

फिल्म सिकंदर में सलमान और रश्मिका की जोड़ी पहली बार पर्दे पर बनी है. सलमान खान ने सिकंदर के ट्रेलर लांच पर बताया कि वह रश्मिका के समर्पण के मुरीद बन गए हैं . पुष्पा 2की शूटिंग उन्होंने सिकंदर के साथ ही पूरी की है . पुष्पा 2 के सेट से वह सुबह सात बजे आती थी और सिकंदर की यूनिट को सुबह 9 बजे जॉइन कर लेती थी .इसी बीच इनके पैर की हड्डी भी टूट गई थी,लेकिन इन्होंने एक दिन भी शूटिंग कैंसिल नहीं की .रश्मिका मुझे मेरे युवा दिनों की याद दिलाती हैं.

मुरुगादौस ने याद किया सलमान से पहली मुलाकात

सिकंदर फिल्म के निर्देशन से ए आर मुरुगादौस का नाम जुड़ा हुआ है. फिल्म के ट्रेलर लांच में सलमान खान के साथ वह पहली मुलाकात को याद करते बताते हैं कि सालों पहले जब मैं निर्देशक नहीं था। उससे पहले की बात है . मैं एक सेट पर गया था. वहां पर शूटिंग चल रही थी . सबकुछ अंधेरा था. मैंने देखा श्रीदेवी ,मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था . मैंने हीरो को पीछे से देखा . वह बालों को कंघी कर रहा था. बहुत मुश्किल से देख पाया तो मालूम हुआ कि सलमान सर हैं.मैं उनसे मिलने के लिए आगे बढ़ा ही था कि सिक्योरिटी गार्ड ने रोक लिया . उसने मुझे सलमान सर से मिलने नहीं दिया।उस दिन मैंने तय किया था कि मैं इस एक्टर को निर्देशित करूंगा। आखिरकार इतने साल बाद मेरा वह सपना सिकंदर फिल्म से पूरा हो गया. निर्देशक मुरुगादौस की इस बात को सुनने के बाद सलमान ने कहा कि बताओ लोग इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म का इल्जाम लगाते हैं.

कटप्पा ने कहा सलीम खान से मिलना बहुत बड़ा मौका

फिल्म सिकंदर में खलनायक की भूमिका में बाहुबली फेम कटप्पा यानी सत्यराज नजर आनेवाले हैं. फिल्म के ट्रेलर लांच का हिस्सा वह भी बने थे. सत्यराज ने बताया कि इस ट्रेलर लांच इवेंट की सबसे अच्छी बात ये है कि वह द ग्रेट सलीम खान से मिलें. सत्यराज ने बताया कि सलमान ने सलीम साहब से उन्हें यह कहते हुए मिलवाया कि पापा ये कटप्पा हैं. मुझे बहुत खुशी हुई. सलीम जावेद साहब की स्क्रिप्ट ने बहुत लोगों को हीरो बनाया है. सलमान खान के साथ काम करने से ज्यादा सलीम खान साहब से मिलना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *