Shiba Inu का बर्न रेट 260% बढ़ा, 5.8 करोड़ से ज्यादा टोकन बर्न
Shiba Inu का बर्न रेट 260% बढ़ा, 5.8 करोड़ से ज्यादा टोकन बर्न
Shiba Inu का बर्न रेट एक बार फिर से बढ़ा है। टोकन की बर्निंग ट्रैक करने वाले अकाउंट Shibburn के अनुसार पिछले 24 घंटों में शिबा इनु का बर्न रेट 260% बढ़ा है। इसी के साथ बर्न ट्रैकर प्लेटफॉर्म ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 5.8 करोड़ के लगभग शिबा इनु टोकन बर्न किए गए हैं। बर्निंग के दौरान टोकनों को ऐसे वॉलेट्स में भेजा गया, जहां से इन्हें दोबारा प्रोसेस नहीं किया जा सकता है। एक बार डेड एंड वॉलेट में जाने के बाद टोकन सर्कुलेटिंग सप्लाई से बाहर हो जाता है और इस वॉलेट से कभी बाहर नहीं आ पाता है।
Shibburn के अनुसार शिबा इनु टोकनों को 10 ट्रांजैक्शन में बर्न किया गया। शिबा इनु कम्युनिटी द्वारा रेगुलर बेसिस पर टोकनों को डेड वॉलेट्स में भेजा जाता है, ताकि टोकनों की सर्कुलेटिंग सप्लाई को कम किया जा सके। इससे मार्केट में टोकन की कमी पैदा होती है और डिमांड बढ़ती है। इससे टोकन की कीमत में इजाफा होता है। हालांकि अभी तक शिबा इन की सप्लाई में आधे से ज्यादा टोकनों को बर्न किया जा चुका है, लेकिन इसकी कीमत पर खास असर नहीं दिख रहा है।
एक तरफ जहां शिबा इनु आर्मी द्वारा टोकन की बर्निंग जोरों से की जा रही है, दूसरी तरफ व्हेल्स द्वारा शिबा इनु टोकनों की बिकवाली की जा रही है। @shibaplay नामक ट्विटर यूजर के अनुसार एक अनजाने वॉलेट ने 367,551,968,153 शिबा इनु को ट्रांसफर किया है। इन टोकनों को gate.io एक्सचेंज में सेल किया गया है। इन टोकनों की कीमत 4.7 करोड़ डॉलर के लगभग बताई जा रही है।
शिबा इनु की वर्तमान कीमत की बात करें तो यह भारत में ₹ 0.001020 पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत में 0.93% की गिरावट आई है।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here