Shiba Inu का बर्न रेट 242% बढ़ा, कीमत में आया 3% उछाल
Shiba Inu का बर्न रेट 242% बढ़ा, कीमत में आया 3% उछाल
शीबा इनु में आज 3.87% की बढ़त हुई है और बढ़े हुए बर्निंग रेट का असर इसकी कीमत पर दिखने लगा है।
रिपोर्ट के अनुसार, शीबा इनु की इस बर्निंग में 18 ट्रांजैक्शन किए गए हैं। ये ट्रांजैक्शन अलग-अलग कंपनियों और निवेशकों द्वारा किए गए हैं। इन सभी का मकसद टोकन की सर्कुलेशन को मार्केट में से कम करना था। एक दिन पहले भी शीबा इनु की बर्निंग बड़ी मात्रा में की गई थी और इस मीम क्रिप्टोकरेंसी का बर्निंग रेट 345.52% रिकॉर्ड किया गया था। इस दौरान कुल 64,506,471 शीबा इनु बर्न किए गए थे।
हाल ही में शीबा इनु में रैली देखी गई थी जिसके कारण निवेशक इसकी ओर आकर्षित हुए थे। इसके बाद शीबा इनु की बर्निंग में कमी आ गई थी और डेड वॉलेट्स में भेजे जाने वाले टोकनों की संख्या काफी कम हो गई थी। एक दिन पहले 10 अलग-अलग ट्रांजैक्शंस में लाखों की संख्या में शीबा इनु टोकन बर्न किए गए थे। इसकी वर्तमान कीमत की बात करें तो शीबा इनु में आज 3.87% की बढ़त हुई है। बढ़े हुए बर्निंग रेट का असर इसकी कीमत पर दिखने लगा है। बर्निंग से टोकन सप्लाई में कमी आती है और टोकन की डिमांड मार्केट में बढ़ जाती है।
शीबा इनु का बर्न रेट लगातार दूसरे दिन बढो़त्तरी पर है। हाल ही में 13 करोड़ के लगभग शीबा इनु टोकन बर्न किए गए थे। बर्निंग में टोकनों को डेड वॉलेट में भेज दिया जाता है, जहां से इन्हें निकाला नहीं जा सकता है। अब ताजा रिपोर्ट बताती है कि पिछले 24 घंटों में शीबा इनु का बर्न रेट 240% बढ़ गया है। इस बर्निंग में 133,006,651 शीबा इनु को डेड वॉलेट्स में भेजा गया है।
Shiba Inu बर्निंग को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म Shibburn के अनुसार 133 मिलियन SHIB को डेड वॉलेट्स में भेज दिया गया है। इसकी वजह से टोकन की बर्निंग दर 240 प्रतिशत को पार कर गई। वहीं, शीबा इनु के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी Dogecoin की कीमत में इजाफा हुआ है। हालांकि यह 1 प्रतिशत की मामूली बढ़त ही है।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here