Share Market: तूफानी तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 482 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,729 के पार बंद

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे दिन निवेशकों के लिए हरियाली रही. सुबह के उतार-चढ़ाव के बाद, बाजार ने तेज रफ्तार पकड़ी जो मार्केट बंद होने तक जारी रही.

  • सेंसेक्स 0.68 प्रतिशत यानी 482.70 अंक चढ़कर 71,555.19 पर बंद हुआ.

  • निफ्टी 0.52 प्रतिशत यानी 113.15 अंक चढ़कर 21,729.20 पर क्लोज हुआ.

  • बाजार में बैंकिंग सेक्टर में सुबह से तेजी आखिरी तक तेजी बनी रही.

  • आज ट्रेड के दौरान बैंक निफ्टी एक प्रतिशत चढ़ गया.

सेंसेक्स

सेंसेक्स और निफ्टी का क्या है हाल

निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बीपीसीएल, डिविस लेबोरेटरीज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर टॉप लूजर में शामिल हुए. जबकि कोल इंडिया, यूपीएल, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. सेक्टरों में, मेटल (1.3 प्रतिशत नीचे) को छोड़कर, अन्य सभी सूचकांक बैंक, स्वास्थ्य सेवा, सूचना प्रौद्योगिकी और बिजली 0.4-1.5 प्रतिशत के साथ हरे रंग में समाप्त हुए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी बढ़ाकर बंद हुआ.

कैसा रहा सुबह का बाजार

आज सुबह वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुझानों के बीच अस्थिरता जारी रहने से घरेलू बाजार के सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के शुरुआती कारोबार में गिरावट आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ खुला और 116.42 अंक चढ़कर 71,188.91 अंक पर पहुंच गया. हालांकि जल्द यह 129.92 अंक गिरकर 70,942.57 अंक पर आ गया. इसी तरह ही निफ्टी शुरुआत में 14.80 अंक बढ़कर 21,630.85 अंक पर पहुंच गया, लेकिन उसने की जल्द ही बढ़त खो दी और 63.25 अंक गिरकर 21,552.80 अंक पर आ गया.

रिलायंस ने रचा इतिहास

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने भारत में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. देश में 20 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप पार करने वाली ये पहली कंपनी बन गयी है. भारतीय शेयर बाजार में उछाल के बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सुबह 11.15 बजे 1.89 प्रतिशत चढ़कर 52 हफ्तों के हाई 2957.80 रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि, बाजार बंद होने तक शेयर 0.74 प्रतिशत यानी 21.50 रुपये की तेजी के साथ 2,926.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *