Share Market में हुआ निवेशकों को बड़ा नुकसान, टॉप 10 में से सात कंपनियों में डूबे 1.34 लाख करोड़
Share Market में हुआ निवेशकों को बड़ा नुकसान, टॉप 10 में से सात कंपनियों में डूबे 1.34 लाख करोड़
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में पिछले हफ्ते काफी गिरावट हुई। इस कारण देश की टॉप 10 में से सात कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 1,34,139 करोड़ रुपये घट गया है। इसमें सबसे अधिक नुकसान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है।
पिछले हफ्ते की बात करें तो सेंसेक्स 741 अंक या फिर 1.26 प्रतिशत गिरकर 58,098 अंक पर बंद हुआ। हाल के दिनों में अमेरिका की ओर से ब्याज दर बढ़ाने के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों पर दबाव देखा जा रहा है।
इन कंपनियों के मूल्यांकन में गिरावट
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 40,558 करोड़ रुपये गिरकर 16,50,307 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 25,544 करोड़ रुपये गिरकर 8,05,694 करोड़ रुपये, अदानी ट्रांसमिशन का बाजार मूल्यांकन 24,630 करोड़ रुपये गिरकर 4,31,662 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 18,147 करोड़ रुपये गिरकर 6,14,962 करोड़ रुपये हो गया है।
वहीं, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का बाजार मूल्यांकन 9,950 करोड़ रुपये गिरकर 4,91,255 करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं, देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन भी 9,458 करोड़ रुपये घटकर 10,91,421 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 5,848 करोड़ रुपये गिरकर 5,74,463 करोड़ रुपये पर आ गया है।
इन कंपनियों का बढ़ा बाजार मूल्यांकन
देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार मूल्यांकन में 35,467 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 6,29,525 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 20,381 करोड़ रुपये बढ़कर 4,29,198 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 13,128 करोड़ रुपये बढ़कर 4,54,477 करोड़ रुपये हो गया है।
देश की टॉप 10 कंपनियां
बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, अदानी ट्रांसमिशन और आईटीसी का नाम आता है।
source – jagran
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here