Share Market: मुनाफावसूली की भेंट चढ़ा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 523 अंक टूटा, निफ्टी भी धड़ाम
Share Market Closing Bell: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार मुनाफावसूली की भेंट चढ़ गया.
-
बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.73 प्रतिशत यानी 523 अंकों की गिरावट के साथ 71,072.49 पर बंद हुआ.
-
जबकि, निफ्टी 0.76 प्रतिशत यानी 166.45 अंक लुढ़कर 21,616.05 पर बंद हुआ.
-
स्वास्थ्य सेवा और आईटी सूचकांक लगभग 0.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली.
-
एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, पूंजीगत सामान, धातु, तेल और गैस, बिजली और रियल्टी प्रत्येक में 1-3 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखने को मिली.
कैसा रहा सेंसेक्स निफ्टी का हाल
निफ्टी पर कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, बीपीसीएल, ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, विप्रो, डिविस लैब्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हुए. सेंसेक्स पर तीस में से 9 शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए. जबकि, 21 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए. सेंसेक्स पर टॉप गेनर्स में विप्रो शामिल हुए.
कैसा था सुबह का बाजार
घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा गया, जिसका मुख्य कारण वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुझान रहा. सकारात्मक रुख के साथ शुरुआत करते हुए 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 52.48 अंक या 0.07 प्रतिशत चढ़कर 71,647.97 अंक पर पहुंच गया. हालांकि इसने जल्द ही शुरुआती बढ़त खो दी और 147.85 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 71,447.64 अंक पर आ गया. इसी तरह निफ्टी शुरुआत में 30.70 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 21,813.20 अंक पर रहा. बाद में 44.60 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 21,737.90 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, एचसीएल, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे, जबकि पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, रिलायंस, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा.