Share Market: घरेलू बाजार ने की स्थिर शुरुआत, सेंसेक्स 71,659 के पार, निफ्टी में हल्की हलचल

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन स्थिर शुरूआत हुआ है. वैश्विक रुख और अहम आर्थिक आंकड़ों से पहले बाजार में निवेशक सतर्क दिख रहे हैं. इसके कारण, प्री-ओपनिंग के बाद थोड़ी गिरावट देखने को मिली फिर शेयर बाजार हरे के निशान की तरफ बढ़ गया.

  • सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 0.10 प्रतिशत यानी 69.49 अंकों की तेजी के साथ 71,664.98 पर कारोबार करते हुए दिखा.

  • निफ्टी 0.030 प्रतिशत यानी 6.45 अंकों की मामूली तेजी के साथ 21,788.95 पर कारोबार कर रहा है.

  • सेंसेक्स पर WIPRO, HCLTECH, TECHM, infosys, sun Pharma, tata motors, HDFC और Axix Bank टॉप गेनर्स में शामिल हैं.

एनएसई ने आज जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को 12 फरवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है. जबकि अशोक लीलैंड, अरबिंदो फार्मा, बलरामपुर चीनी मिल्स, बायोकॉन, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया सीमेंट्स, इंडस टावर्स, पंजाब नेशनल बैंक, सेल और यूपीएल को इस लिस्ट में बनाये रखा है.

sensex

पिछले सप्ताह दिन दिन गिरा बाजार

पिछले कारोबारी सप्ताह में लगभग तीन दिन बाजार गिरकर बंद हुआ था. शुक्रवार यानी 9 फरवरी को आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी होने से स्थानीय बाजार का सूचकांक सेंसेक्स 167 अंक चढ़ गया. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 167.06 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 71,595.49 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 71,676.49 के ऊपरी और 71,200.31 के निचले स्तर तक भी गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 64.55 अंक यानी 0.30 प्रतिशत बढ़कर 21,782.50 अंक पर पहुंच गया.

कई कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

कंपनी के दिसंबर के नतीजा का आखिरी चरण चल रहा है. आज अवध शुगर, बीएएसएफ, भारत फोर्ज, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज, केमप्लास्ट सनमार, कोल इंडिया, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मझगोंडॉक शिपबिल्डर्स, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, एनएचपीसी, ओएनजीसी, फिलाटेक्स फैशन, आंध्रा पेट्रोकेम, ग्लोबल सर्फेस, एमएम फोर्जिंग्स, थेमिस मेडिकेयर, अरबिंदो फार्मा, एम्बर एंटरप्राइजेज, मनोरमा इंडस्ट्रीज, टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स, जागरण प्रकाशन, ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज, एल्प्रो इंटरनेशनल, केमकॉन स्पेशलिटी, अपडेटर सर्विसेज, एमसीएक्स, फ्लेयर राइटिंग, एपेक्स फ्रोज़ेन फूड आदि के दिसंबर तिमाही के नतीजे आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *