SEBI ने सरकार को Vodafone Idea के शेयरधारकों के लिए ओपन ऑफर से दी छूट, जानें पूरी डिटेल
Vodafone Idea: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने गुरुवार को Vodafone Idea Limited (VIL) के शेयरधारकों के लिए सरकार को खुली पेशकश (Open Offer) से छूट दे दी है. यह छूट सरकार की ओर से स्पेक्ट्रम बकाया के बदले इक्विटी कन्वर्जन के बाद 34% से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने के प्रस्ताव पर दी गई है.
SEBI के फैसले का क्या मतलब है?
SEBI के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया ने आदेश में कहा कि भारत सरकार द्वारा Vodafone Idea में हिस्सेदारी बढ़ाना सार्वजनिक हित में है. सरकार का उद्देश्य VIL को वित्तीय रूप से मजबूत बनाना और देश में दूरसंचार सेवाओं को बनाए रखना है.
Vodafone Idea में सरकार की हिस्सेदारी होगी 49%
वर्तमान में सरकार के पास Vodafone Idea में 22.6% हिस्सेदारी है, जो इस निर्णय के बाद बढ़कर लगभग 49% हो जाएगी. इससे कंपनी को अपने वित्तीय संकट से उबरने में मदद मिलेगी और ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क सेवा जारी रखने में सहूलियत मिलेगी.
खुली पेशकश से छूट क्यों दी गई?
आम तौर पर किसी सूचीबद्ध कंपनी में 25% या उससे अधिक हिस्सेदारी हासिल करने वाली संस्था को शेयरधारकों के लिए खुली पेशकश करनी होती है. लेकिन, SEBI ने सरकार को इससे छूट दी है. इसके पीछे कई कारण हैं.
- सरकार के इस अधिग्रहण का उद्देश्य VIL के वित्तीय संकट को दूर करना है.
- सरकार का प्रबंधन या बोर्ड में हस्तक्षेप का कोई इरादा नहीं है.
- VIL के पास सरकार को बकाया राशि चुकाने की जिम्मेदारी है, जिससे उसके वित्तीय हालात प्रभावित हो सकते हैं.
- सरकार यदि खुली पेशकश लाती तो बड़ी नकदी निकासी होती, जिससे दूरसंचार क्षेत्र पर असर पड़ सकता था.
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी शुल्क पर रघुराम राजन का बड़ा बयान, बोले- उल्टा पड़ेगा ये दांव
Vodafone Idea को कैसे फायदा होगा?
- 36,950 करोड़ रुपये का स्पेक्ट्रम बकाया इक्विटी में बदला गया, जिससे कंपनी को राहत मिलेगी.
- निवेशकों को फायदा होगा क्योंकि सरकार की हिस्सेदारी पब्लिक इन्वेस्टमेंट की तरह देखी जाएगी.
- कंपनी को फंडिंग जुटाने और सेवाएं सुधारने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: EPFO News: ईपीएफ खाते से पैसा निकासी के बदल गए नियम, अब चेक अपलोड करने की जरूरत नहीं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.